‌‌‌थ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

‌‌‌ से शुरु होने वाले मुहावरे Th se shuru hone vaale muhaavare की लिस्ट हम यहां पर दे रहे हैं। यदि आपको कोई ‌‌‌ से शुरू होने वाले मुहावरे के बारे मे जानकारी चाहिए तो नीचे देखें।

  • ‌‌‌थइली भर लेना – मोटा झोटा कुछ भी खाकर पेट भर लेना । वाक्य – खाता क्या हूं थैली भर लेता हूं ।
  • थक कर चूर होना – बहुत थक जाना । वाक्य – आज के काम से तो मैं थक कर चूर हो गया हूं ।
  • थका मारना – पदा मारना, दिक कर देना । वाक्य – तुमले तरे उन्हे थका मारा ।
  • थडम थडम होना – जलील होना । वाक्य – मैं वहां थडम थडम होने नही जा सकता ।
  • थडम थडम ‌‌‌करना – लानत मलामत करना, थू थू करना । वाक्य – तुझ पर तो पुरे गाव के लोग थडम थडम करते है ।
‌‌‌थ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
  • थपढी पीटना – मजाक उडाना । वाक्य – उनके खडा होते ही इतनी थपडी पीटी गई कि बिना बोले ही बैठ गए ।
  • थप्पड कसना – तमाचा मारना । वाक्य – छोटी सी बात के लिए तुमने क्यो थप्पड कस दिया ।
  • थर थर करना – कांपना । वाक्य – वह जाडे के मारे थर थर कर रहा ‌‌‌था ।
  • थर थरी छूटना – डर से कांपना । वाक्य – मालिक के आगे नोकर की थर थरी छूटने लगी ।
  • थल थल करना – मोटा होने के कारण मासपेशियो का फूलना । वाक्य – इतना मोटा हो गया है कि थल थल करता है ।
  • थल बेडा लगना – ठिकाना लगना । वाक्य – ए जी आफिस मे बहुतो का थल बेडा लगता है ।
  • थल बेडा लगाना – आश्रय देना । वाक्य – तुमने अभी तक किसी का थल बेडा‌‌‌ नही लगाया ।
  • थल बैठना – आराम या ‌‌‌शांति से बैठना । वाक्य – इस समय मै थल बैठा हूं क्योकि कोई काम नही है ।
  • थांग लगाना – पता लगाना । वाक्य – थांग लगाने के बाद यही मालूम हुआ कि वह नही आयेगा ।
  • थान का टर्रा होना – अपने घर पर बल दिखाना । वाक्य – थान का टर्रा तो एक कुत्ता भी होता है ।
  • थान का सच्चा – सीधा जानवर जो घूम घाम कर ‌‌‌अपने घर आ जाय । वाक्य – तुम्हारी गाय तो थान की सच्ची है ।
  • थान मे आग या आ जाना – धूल मे लोट कर घोडे की थकावट मिटाना । वाक्य – घोडा थान मे आ गया हो तो नांद पर लगा दो ।
  • थाना चढ आना – पुलिस का अधिक सख्या मे कही आ जाना । वाक्य – उस डाके के कारण वहां थाना चढ आया है ।
  • थाना बिठाना या बैठाना – सपिहियो की चौकी बैठाना या ‌‌‌पुलिस का पहरा बैठाना । वाक्य – जब से उपद्रव होने लगा है, तब से हामारे गांव मे भी थाना बिठा दिया गया है ।
  • थाने चढना – थाने मे दर्ख्बास्त या रपट देना । वाक्य – कल वाला मुकदमा अभी थाने नही चढा है ।
  • थाने पवाने लगना – अपने उपयुक्त स्थान पर जाना । वाक्य – अब आप अपने थाने पवाने लगें यहां आपकी आवश्यकता नही है ।
  • थाप मारना ‌‌‌- छापा मारना, अनजाने मे हमला करना । वाक्य – ‌‌‌सिकन्दर की सेना ने पोरस पर थाप मार कर जीत लिया ।
  • ‌‌‌त से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
  • ‌‌‌ढ से शुरु होने वाले मुहावरे
  • ‌‌‌ड से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
  • ‌‌‌ठ से शुरु होने वाले मुहावारे list -1
  • ‌‌‌‌‌‌ट से शुरु होने वाले मुहावरे list-1
  • थाली का बैगन – अविश्वासी या असतुलित मस्तिष्क का आदमी । वाक्य – तुम्हारे जैसे ही लोग थाली के बैगन होते है मै ऐसे मित्रो से दूर ही रहना चाहता हूं ।
  • थाली फिरना – बहुत भीड होना । वाक्य – यहां के मेलो मे हर साल थाली ‌‌‌फिरती है ।
  • थाली बजाना – थाली पीट कर मत्र से विष का खीचा जाना । वाक्य – वहां थाली बज रही है चलो देख आये ।
  • थाली बजाना – सांप का विष मत्र पढ कर थाली के साहरे खीचना । वाक्य – थाली बजाने वाले का मरुप मे विशेष मिलते है ।
  • थाली लोटा तक बिकना – कगाल हो जाना । वाक्य – कल तो लखपति था आज उसका थाली लोटा तक बिक रहा है ।
  • थाली ‌‌‌थाह मिलना – किसी के धन का पता चलना । वाक्य – आज उनकी भी थाह मिल गयी ।
  • थाह लेना – किसी का भेद लेना । वाक्य – तुम क्या थाह ले रहे हो अभी तुमसे अधिक धन है ।
  • थिगली लगाना – दुर्गम मे भी पहुंचने का उपाय करना । वाक्य – फ्रास वाले चंद्रमा मे पहुंचने की थिगली लगा रहे है ।
  • थुडी थुडी करना – छि छि करना । वाक्य – पुरा गांव उसके काम ‌‌‌की थुडी थुडी कर रहा है ।
  • थुथुना फुलाना – नाराज होना । वाक्य – मैंने तुम्हे क्या कह दिया जो थुथुना फुलाये हो ।
  • थुप जाना – लग जाना, किसी बात का अपने जिम्मे पड जाना । वाक्य – देवे गाली गर कोई बाजार मे मुड कर न देख तुझ पर ही थुप जायगी देखा अगर मुह मोडकर ।
  • थूक उछालना – व्यर्थ की बकवाद करना । वाक्य – अब तो हार ही गए ‌‌‌व्यर्थ थूक उछालने से क्या लाभ है ।
  • थूक कर चाटना – प्रतिज्ञा करके पूरी न करना । वाक्य – थूक कर चाटना हो ‌‌‌शर्म नही आती क्या ।
  • थूक देना – न पसद करना । वाक्य – उसने रोटी मुह मे लेकर थूक दी ।
  • थूकना – नफरत करना । वाक्य – उस पर क्यो थूकते हो ।
  • थूकना भी नहीं – पसद न करना । वाक्य – ऐसी सडी मिठाइयो पर हम थूकते भी नही ।
  • थुक लगा कर छोडना – बहुत परीशान करना । वाक्य – थूक लगा कर न छोडा तो कहना ।
  • थूक लगा कर रखना – मक्खी चूसी से बटोरना । वाक्य – वह तो थूक लगा कर चीज रखता है जितनी पुरानी चाहो मांग लो ।
  • थूक लगाना – नीचा दिखाना । वाक्य – वह हर समय अपने दुश्मनो को थूक लगाने के फेर मे रहता है ।
  • थूक से सत्तू सानना – बहुत किफायत से काम निकालना ‌‌‌। वाक्य – थूक से सत्तू सानना तुम्हे शोभा नही देता है ।
‌‌‌थ से शुरु होने वाले मुहावरे
  • थूका करना – थू थू करते रहना । वाक्य – साहबीयत मे रहेगे मस्त हम थूकते हैं लोग तो थूका करे ।
  • थू थू करना – पंसद न करना । वाक्य – आपके इस नीच काम पर सब लोग थू थू करेगे ।
  • थू थू होना – शिकायत होना । वाक्य – इस नीच काम की वजह से चारो ओर थू थू हो रही है ।
  • थेई थेई करना – नाचना । ‌‌‌वाक्य – वहां जब भी थेई थेई होती है वह पहुंच जाता है ।
  • थैली कटना – जेब कटकर रुपये चोरी ‌‌‌हो जाना । वाक्य – मेले मे मेरे 500 रुपये की थैली कट गई ।
  • थेली करना – बहुत मार मारना । वाक्य – अगर ज्यादा शरारत करोगे तो थैली कर दूगा ।
  • थैली काटना – जेब कतर कर या चोरी से किसी का रुपया मार लेना । वाक्य – मेरी तो किसी ने थैली काट ली ।
  • थैली ‌‌‌खोलना  – रुपया बांटना । वाक्य – इस तरह से थैली न खोलो नही तो बुढापे मे पछताओगे ।
  • थोक करना – जमा करना । वाक्य – बरसात के लिए सूखी लकडी थोक कर लो ।
  • थोडा थोडा होना – लज्जित होना । वाक्य – क्यो थोडा थोडा होती हो, वह तुम्हारी गलती नही है ।
  • थोडा बहुत – कुछ । वाक्य – थोडा बहुत काम तुम भी कर दो ।
  • थोडे ही – नही । वाक्य – हम थोडे ही जाएगे ।
  • ‌‌‌थोथे तीरो से उडाना – कुछ छुरी से काटना । वाक्य – इसे तो थोथे तीरो से उडाने मे भी गुनाह नही है ।
  • थोथी बात होना – बेकार की बात होना । वाक्य – आज फिर थोथी बात होगी तो कल मैं न आउगा ।
  • थोप थाप देना – मोटी मोटी रोटी बना देना । वाक्य – थोप थाप दो बहुत महीन की क्या जरुरत है ।

‌‌‌थ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1 लेख आपको कैसा लगा है । शायद आपने इस लिस्ट में जो मुहावरे पढे होगे वह आपको कम ही लगे होगे । तो आपको बता दे की ‌‌‌थ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1 के अलावा हम दूसरी लिस्ट और लेकर आए है जो की हमारे ब्लॉग पर आपको मिल जाएगी ।

दोस्तो थ एक ऐसा शब्द होता है जिससे अनेक तरह के नाम बनते है अगर कोई थ अक्षर वाले ना का मुहावरा होता है तो उसे ‌‌‌थ से शुरु होने वाले मुहावरे कहा जाता है और ऐसे ही काफी सारे मुहावरे लिस्ट में आपको देखने को मिले होगे  ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।