अ से शुरु होने वाले मुहावरे list – 4

अ से शुरु होने वाले मुहावरे a se shuru hone wale muhavare के बारे मे लिस्ट निचे दि जा रही है अगर आप को अ से शुरु होने वाले मुहावरो के बारे मे विस्तार से जानना है तो इस लिस्ट को देख सकते है ।

  • अटक जाना – डर जाना । ‌‌‌वाक्य – वह दिल का दौरा नही है थोडा अटक गया ।
  • अनकही देना – मौन रहना । ‌‌‌वाक्य – सूर अनकही दे गोपन सो, रत्रवन मुंदि उठी धायो ।
  • अनखुन खोजना – झगडा करने के लिये जबर्दस्ती बहाना खोजना । ‌‌‌वाक्य – यदि यह मौका नही मिला तो अनखुन खोज कर ही उसे एक दिन ‌‌‌ मारो ।
  • अनजान बनना – जानते हुवे भी न जानने वाला बनना । ‌‌‌वाक्य – आप कि वह आदत ठिक नही है कि दुसरे काम पर अनजान बन जाते है ।
  • अनबन रहना – न पटना । ‌‌‌वाक्य – जब एक जंगल मे दो शेर है तो अनबन रहना ही आवशयक है ।
अ से शुरु होने वाले मुहावरे list - 4
  • अनरस बोलना – प्रेम से बात न करना । ‌‌‌वाक्य – उसके यहां कौन जायेगा सभी को अनरस बोलता है ।
  • अनसुनी करना – बात न सुनना । ‌‌‌‌‌‌वाक्य – ‌‌‌तुम तो हमेशा से ही हमारी बात अनसुनी कर रहे हो ।
  • अनोखा गुल खिलना – विचित्र बात होना । ‌‌‌वाक्य – उनका पत्र आने से एक अनोखा गुल खिल गया ।
  • अत्र अग न लगना – मोटापा न होना । ‌‌‌वाक्य –मै कितना खाता हूं पर अत्र अग ही नही होता ।
  • अत्र का सत्र होना – अत्र मे ही शति होना । ‌‌‌वाक्य – फल दुध से ही ताकत नही आएगी कुछ रोटी भी खाओ जानते नही अत्र मे ही सत्र है ।
  • ‌‌‌अत्र लगना – खाना लगाना । ‌‌‌वाक्य – आप को ससुराल का अत्र नही लगता जब भी जाते हो दुबले होकर आते हो ।
  • अपना उल्लू कही नही जाना – किसी का नुकसान हो या फायदा अपना मतलब निकल ही आता है । ‌‌‌वाक्य – उनके मरने से क्या हुआ जब तक उनकी स्त्री है तब तक अपना उल्लू कही नही गया ।‌‌‌
  • अपना ‌‌‌उल्लू साधा करना – अपना काम निकालना। ‌‌‌वाक्य – अपना उल्लू सीधा करने के लिए लोग गदडे को भी दादा कहते है ।
  • अपना करना – अपना बनाना । ‌‌‌वाक्य – आदमी अपने व्यवहार से सभी को अपना कर सकते है ।
  • अपना काम करना – अपना प्रयोजन निकालना । ‌‌‌वाक्य – सभी तो अपना काम करते है दूसरो के लिये कौन परीशान होता है ।
  • अनपा किया पाना – कर्म का ‌‌‌फल पाना । ‌‌‌वाक्य – दुनिया मे सभी अपने किया का पाते है यदि ऐसा न हो तो किई किसी का भला रहने न दे ।
  • अपना गीत गाना – अपनी बात कहना । ‌‌‌वाक्य – आप मे यह बडी बुरी आदत है कि आप हर समय अपना गीत गाते रहते ‌‌‌हो।
  • अपना घर समझना – बिना सकोच रहना । ‌‌‌वाक्य – जब तक यहां रहना है तब तक अपना घर समझो ।
  • अपना टका सीधा करना – किसी तरह रूपया ‌‌‌ कमाना। ‌‌‌वाक्य – ससार मे बहुत ऐसे लोग है जो बेईमानी व ईमानदारी को कुछ नही जानते उन्हे केवल अपना टका सीधा करना है ।
  • अपना ठिकाना करना – अपने रहने का प्रबंध करना ।‌‌‌‌‌‌ वाक्य – अपना ठिकाना कर लूं तो आप के लिए कुछ कर दूंगा ।
  • अपना दिल हाथ मे रखना –  ‌‌‌अपने को काबू करना । ‌‌‌वाक्य – जरा अपना दिल हाथ मे रक्खो नही तो किसी दिन जुते खाओगे ।
  • अपना पराया काना – तेरा मेरा करना । ‌‌‌वाक्य –छोटे आदमियो का अपना पराया बहुत आता है ।
  • अपना लेना – अपना बना लेना । ‌‌‌वाक्य – भारत का ब्च्चा बच्चा जब अपने पडोसी देश को अपना लेगा तभी कल्याण संभव है ।
  • अपना सा करना – शक्ति भर उठा न ‌‌‌रखना । ‌‌‌वाक्य – क्या करू अपना सा बहुत किया लेकिन वह आ न सका ।
  • अपना सा मुह लेकर रह जाना – शरमिंदा हो जाना । ‌‌‌वाक्य – आप नसा मत किया करो क्यो बार बार ‌‌‌मुझे कहने से शमिंदा करते हो ।
  • अपनी अपनी गाना – अपनी अपनी सुनाना । ‌‌‌वाक्य – सभी अपनी अपनी गा रहे है सुने तो किसकी किसकी ।
  • अ से शुरु होने वाले मुहावरे list – 3
  • अ से शुरू होने वाले मुहावरे list -1
  • ‌‌अ से शुरु होने वाले मुहावरे list-2
  • आ से शुरु होने वाले मुहावरे list-3
  • आ से शुरु होने वाले मुहावरे list -2
  • अपनी अपनी देखना – केवल अपना हि स्वार्थ का ‌‌‌ख्याल रखना । वाक्य – जब अपनी अपनी देखते है तो भी वही करूगां ।‌‌‌
  • अपनी अपनी पडना – सबका स्वार्थी होना । ‌‌‌वाक्य – यहां ‌‌‌सब को अपनी अपनी पडी है तो मै ही क्यो प्राण दूं ।
  • अपनी ओटना – अपनी सी बात करना । ‌‌‌वाक्य – आप तो बस अपनी ही ओटते हो आखिर मुझे भी कुछ करने दोगे ।
  • अपनी ओसाना – अपनी ही बात करते जाना दूसरो कि बात न सुनना । ‌‌‌वाक्य – तुम ‌‌‌अपनी ओसाने लगते हो ‌‌‌जैसे तुमारा मुह ही नही थकता ।
  • अपनी खचाना – दूसरे की बात न सुन कर अपनी बात पुष्ट करते जाना । ‌‌‌वाक्य – सूर प्रभु अपनी खचाई रही निगमन जीति ।
  • अपनी और निहारना – अपनी प्रतिनिष्ठा का ध्यान रखना । ‌‌‌वाक्य – अपनी और निहारे बिना तुमने यह कर डाला कोई भी इसे अच्छा नही कहेगा ।
  • अपनी खाल मे मस्त रहना – ‌‌‌अपनी हालत मे ‌‌‌प्रसन्न रहना । ‌‌‌वाक्य – जो अपनी खाल मे मस्त रहता है वही सुखी होता है ।
  • अपनी खीचडी अलग पकाना – अलग रहना । ‌‌‌वाक्य – यदि सभी आदमी अपनी खीचडी अलग पकाएगे तो ‌‌‌देश ही उनति हो चुकी ।
  • अपनी गांठना – अपना मतबल निकालना । ‌‌‌वाक्य – अपनी गांठने मे तो आप बडे तेज है ।
  • अपनी गिरह का – अपने पास का । ‌‌‌वाक्य –अपनी गिरह का एक पैसा भी न जाय ‌‌‌तो कौन नही दानी बनना ‌‌‌चाहेगा ।
  • अपनी गुडिया सवार देना – अपनी ‌‌‌शक्ति के‌‌‌अनुसार ‌‌‌बेटी की शादि कर देना । ‌‌‌वाक्य – जहां तक बन पडता है सभी अपनी गुडिया सवार देते है ।
  • ‌‌‌अपनी  ढाई   चावल  की  खीचडी  अलग  पकाना  – अपनी  राय  सबसे  अलग  रखना ।  ‌‌‌वाक्य – सबको अपनी  ढाई    चावल  की  खीचडी  अलग  पकानी  है  तो साझे  का  काम  हो  चुका  ।
  • अपनी  नींद  सोना –  निशिचंत  रहना । ‌‌‌वाक्य – बडे  आदमियो  को  अपनी  नींद  सोना  भी  नही  नसीब  होता ।
  • अपनी  नींद  सोना  अपनी  नींद  उठना  –  किसी  से मतबल  न  रख  कर  आजादी  और  आराम  से  दिन बिताना  ।  ‌‌‌वाक्य – आपका ‌‌‌क्या है आप तो अपनी नींद साते हो व अपनी नींद अठते हो ।
  • ‌‌‌अपनी  बात  पर  आना –  बात  का  सच्चा  ।‌‌‌ वाक्य – दुनिया  मे  बहुत  कम  ‌‌‌आदमी अपनी  बात  के  एक  होते  है ।
  •  अपनी  बीती –  अपने  पर  सही  हुई  ।  मै  अपनी बीती  आप  से  क्या  कहुं  सुनेगे  ‌‌‌तो विश्वास  न  होगा ।
  • अपने  को  लाट  समझना  –  अपने  को  बडा समझना । ‌‌‌वाक्य – वह  कल  तक  पैसे  पैसे  का मुहोताज  था  आज  चार  पैसे  पाने  लगे  तो  अपने को लाट  समझने  लगा  ।
  • ‌‌‌अपने  ख्याल  मे  रहना  –  अपने  ‌‌‌सिवा किसी  ‌‌‌की फिक्र न  करना ।  ‌‌‌वाक्य – घर  के  मालिक  का  हर  समय ख्याल मे रहना उचित नही ।

अ से शुरु होने वाले मुहावरे list – 4 के बारे में आपको इस लेख में जानने को मिला है । दोस्तो इस लिस्ट में हमने कुछ अनोखे मुहावरे सामिल किए है जो की अ से शुरू होते है और आपने उनके बारे में अभी तक जाना नही है । और इसी कारण से आपको लग सकता है की ऐसे मुहावरे नही है ।

मगर आपको बता दे की अ से यह सभी जो मुहावरे आप पढ रहे है वे पुराने समय से चलते आ रहे है और इतने सारे मुहावरे आपको इस लेख के अलावा कही और देखने को ​नही मिलेगा ।

अगर आपको अ से शुरु होने वाले मुहावरे list – 4 लेख पसंद आया तो कमेट में बताना ।

‌‌‌यहां मुहावरो की कुछ लिस्ट दी जा रही है जो बहुत ही महत्वपूर्ण है ।

‌‌‌‌‌‌ट से शुरु होने वाले मुहावरे list-1

इ से शुरु होने वाले मुहावरे list – 1

इ से शुरु होने वाले मुहावरे list – 2

उ से शुरु होने वाले मुहावरे list –1

उ से शुरु होने वाले मुहावरे list –2

‌‌‌‌‌‌ऊ से ‌‌‌शुरु होने वाले मुहावरे

‌‌‌‌‌‌क से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

‌‌‌‌‌‌औ से शुरु होन वाले मुहावरे

‌‌‌‌‌‌ओ से शुरु होने वाले मुहावरे

‌‌‌‌‌‌ऐ से शुरु होने वाले मुहावरे

‌‌अ से शुरु होने वाले मुहावरे list-2

‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ए‌‌‌ से शुरु होने वाले मुहावरे list -2

ए‌‌‌ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

‌‌‌‌‌‌ऋ से शुरु होने वाले मुहावरे

झ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1‌‌‌

‌‌‌‌‌‌ज ‌‌‌से शुरु होने वाले मुहावरे list-1

‌‌‌‌‌‌छ से शुरु होने वाले मुहावारे list -1

‌‌‌‌‌‌च से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

‌‌‌घ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

‌‌‌‌‌‌ग से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

आ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

ख से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

‌‌‌‌‌‌द से शुरु होने वाले मुहावरे

‌‌‌थ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

‌‌‌ढ से शुरु होने वाले मुहावरे

‌‌‌त से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

‌‌‌ठ से शुरु होने वाले मुहावारे list -1

‌‌‌ड से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

झ से शुरु होने वाले मुहावरे list -2

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।