अ से शुरु होने वाले मुहावरे list – 3

अ से शुरु होने वाले मुहावरे a se shuru hone wale muhavare के बारे मे लिस्ट निचे दि जा रही है अगर आप को अ से शुरु होने वाले मुहावरो के बारे मे विस्तार से जानना है तो इस लिस्ट को देख सकते है ।

  •  अगुवा  होना –  नेता  होना । ‌‌‌वाक्य –अगुवा होने वाले प्राय;  मार  खाते  है ।
  • अच्छा  आना  –  चगा  कर  देना ।  ‌‌‌वाक्य – आपने  अच्छा किया अब  होश रहा  तो  आप  के साथ न‌‌‌आउॅं‌‌गा ।  
  • ‌‌‌अच्छा कहना –  मौके की बात कहना ।  ‌‌‌वाक्य –अच्छी  कही भले आदमी होगे  तो कई जन्म  तक याद रखेगे ।
  • अच्छा खासा –  अच्छा । ‌‌‌वाक्य –वह  अछा  खासा आदमी  है,उसी से शादी कर  दी ।
  • अच्छा  बिच्छा  – भला  चगा । ‌‌‌वाक्य – दो  चार दिन  मे अच्छा बिच्छा  हो जाउॅंगा चिंता कि  कोई  बात  नही ।
अ से शुरु होने वाले मुहावरे list - 3
  • अछा लगना  –  भला  जान  पडता  है । ‌‌‌ वाक्य – आपके सिर  पर  वह  टोपी  अच्छी ‌‌‌नही लगती ।
  • ‌‌‌अच्छी  बीतना  –  आनन्द  से  दिन  कटना ।  ‌‌‌वाक्य – महॅंदी मे कम लोगो की अच्छी  बीतना ।
  • अखज करना –  चुनना । ‌‌‌वाक्य – इनमे से कोई  भी रास्ता अखज कर लो ।
  • अखरने  लगना –  बुरा  लगना ।  ‌‌‌वाक्य – मालुम होता है  कि  मेरा रोज का  यहां  आना  अखरने लगा ।
  • अखाडिया होना –  नामी होना । ‌‌‌ वाक्य – वह  तो अखाडिया  है  उसका  मुकाबला  क्या  खाकर  करोगे ।
  • अख्तियार मिलना – अधिकार मिलना । ‌‌‌वाक्य –अख्तियार मिल जाय तो मै उसी मकान मे रहुंगा देखे कौन क्या करता है ।
  • अख्तियार लेना – अधिकार लेना । ‌‌‌वाक्य – इस जमीन का अख्तियार मेने ले लिया है ।
  • अख्ती घोडी – ऐसी और‌‌‌त जिसके स्तन स्पष्ट न दिखाई दे । ‌‌‌वाक्य – इसे जवान कौन कहेगा, ‌‌‌यह तो अख्ती घोडी है ।
  • ‌‌‌अगर मगर करना  –  बेकार बकवाद  करना ।‌‌‌  वाक्य – विद्धानो  के  सामने  ऐसी  बातो  पर  अगर  मगर  करना  व्यर्थ  है ।
  • अगले जमाने  का  आदमी  –  सीधा  साधा । ‌‌‌वाक्य –‌‌‌ तुम जैसे  अगले आदमी  कि  भगवान  मदद  करता  है ।
  • ‌‌‌अच्छे  अच्छे  –  प्रसिद्ध  प्रसिद्ध । ‌‌‌ वाक्य – उसकी बारात  मे  अच्छे  अच्छे  घोडे  आए  है ।
  • अच्छे दिन –  सुख  सम्पति  का  दिन ।  ‌‌‌वाक्य – उसने  अच्छे  दिन  देखे  है ।
  • अच्छे दिन  आना –  भाग्य  लौटना । ‌‌‌वाक्य – भगवान  चाहेगा  तो  उसके  थोडे  ही  दिनो  मे  अच्छे दिन  आने  वाले  है ।
  • ‌‌‌अच्छे  मिलना  –  खूब  मिलना ।  ‌‌‌वाक्य – आजकल अत्र की  महंगी  से  किसानो  को  रूपया  अच्छे  मिलते  है ।
  • अच्छे  रहना  –  स्वस्थ  रहना । ‌‌‌ वाक्य – इधर  तो  मै अच्छा  ही रहा ।
  • अछरकट्रटू  होना – साधारण  पढा   लिखा  होना । ‌‌‌वाक्य – अछरकट्रटू  है  उससे  पढने  लिखने  का  काम  नही  हो  सकता  है ।
  • अछूता –  कोरा , नया । ‌‌‌वाक्य – मेरे  पास  तीन अछूती  घोनियां  है ।
  • अछूती ‌‌‌कोख – वह औरत जिसका कोई बच्चा न मरा हो । ‌‌‌वाक्य – आजकल बहुत कम औरते अछूती कोख की है ।
  • अटकल पच्चू – मनगढत । ‌‌‌वाक्य – तुमने देखा है या अटकल पच्चु कह रहे हो ।
  • अटकल पच्चु हांकना – अनुमान से लम्बी चौडी बाते करना । ‌‌‌वाक्य – अटकल पच्चु होकने वाले का कौन विश्वास करेगा ।
  • अटकलना – फंसना । ‌‌‌वाक्य – सभ रूपया तो आप अटकाए हो मै दु तो कहां से ।
  • ‌‌‌अटकाव –  सहारा । ‌‌‌वाक्य –उस  पेड  पर  चडने  के लिये   ‌‌‌आपका थोडा  भी  अटकाव  मेरे  लिये  कापी  है ।
  • अटपट  बोलना  –  अडवड  कहना ।  ‌‌‌वाक्य – यार तुम तो  निरे  मूंर्ख  हो  सबसे  अटपट  बोला  करते  हो ।
  • अटेरन  कर  देना  –  दाव  मे  डाल  कर  चकरा  देना । ‌‌‌वाक्य – आपने  तो  उसे  अटेरन  कर  दिया ।
  • अ से शुरू होने वाले मुहावरे list -1
  • ‌‌अ से शुरु होने वाले मुहावरे list-2
  • आ से शुरु होने वाले मुहावरे list-3
  • आ से शुरु होने वाले मुहावरे list -2
  • आ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
  • अटेरन  होना –  बहुत  दुबला  पतला  होना । ‌‌‌वाक्य – बीमारी  से  वह अटेरन  हो  गया ।
  • अटृहास करना – बहुत जोर से हसना । ‌‌‌वाक्य –हर समय अटृहास करना असभ्यता है ।
  • अठखेलियां करना – खेल करना । ‌‌‌वाक्य – कृष्ण सखियो से अठखेलियां किया करते थे ।
  • ‌‌‌अड्डा जमाना – रोज ही रहने लगना । ‌‌‌वाक्य –ऐसे लोगो का यहां ‌‌‌अड्डा जमाना ठीक नही उने मना कर दो ।
  • अदक समान ‌‌‌- डर तमना । ‌‌‌वाक्य – उसके हृदय मे अदक समागई रात मे वह यहां नही आ सकता ।
  • अदब करना – आदर करना । ‌‌‌वाक्य – मै हर समय अपने से बढो का अदब करता हुं ।
  • अदन का रास्ता लेना – मर जाना । ‌‌‌वाक्य – अब क्या सिंगार पटार करूं, अब तो अदन का रास्ता लेने का वक्त आया है ।
  • अदला बदली – हेर फेर । ‌‌‌वाक्य – अदला बदली करके रक्खो तो शायद उंचाई ठीक हो ‌जाय ।
  • अदा करना – पालन करना । ‌‌‌वाक्य – सबको अपना फर्ज अदा करना चाहिये ।
  • अदालत करना – मुकदमा डालना । ‌‌‌वाक्य –अदालत न करो, व्यर्थ मे रूपया बरबाद होगा ।
  • अदालत होना – मुकदमा चलना । ‌‌‌वाक्य –उस पर अदालत हो गई है ।
  • अधभेसर होना – मूर्ख होना । ‌‌‌वाक्य – वह तो बडा अधभेसर है उसकी राय लेकर क्या करेगे ।
  • अधर चबाना – गुस्सा के कारण दांतो ‌‌‌से ओठ दबाना । ‌‌‌वाक्य – उसे मैने कभी भी अधर चबाते नही देखा पता नही वह इसान है या देवता ।
  • अधर से झुलना – पूरा न होना । ‌‌‌वाक्य – वह काम अधर से झूल रहा है किसी तरह पूरा कर देते ।
  • अधुरा कर देना – दुर्बल कर देना । ‌‌‌वाक्य – चार दिन के बुखार ने अधुरा कर दिया ।
  • अधुरा जाना – बिना समय का गर्भपात होना । ‌‌‌वाक्य – भाई उसकी तकदीर ही खोटी है ‌‌‌उसे लेकर उसने तीन बच्चे अधूरे गये है ।
  • अधुरा होना – बिना समझ के होना । ‌‌‌वाक्य –आज मै उस समाचार से अधुरा हो गया हुं कोई भी बात समझ मे नही आ रही ।
  • अडचन डालना – रूकावट डालना । ‌‌‌वाक्य – तुम मेरे हर एक काम मे अडचल डाला करते हो आखिर आदमी हो या शैतान ।
  • अडतल पकडना – शरण मे जाना । ‌‌‌वाक्य – अन्त मे उसे तुम्हारी अडतल ‌‌‌पकडनी ‌‌‌ही पडी ।
  • अडिया करना – जहाज के लगर कि रस्सी खीचना । ‌‌‌वाक्य – अडिया करना आसान काम नही है हाथ भर जाता है ।
  • अडे पर काम करना – दुख मे काम आना । ‌‌‌वाक्य – अपने हि आदमी अडे पर काम करते है ।
  • अडोसी पडोसी – पडोसी । ‌‌‌वाक्य – अडोसियो पडोसियो को खीला दो ।
  • अढाई दिन कि हुकूमत – थोडे दिनो कि अधिकार ‌‌‌वाक्य – महाशय जी आपकी अढाई दिन कि ‌‌‌हुकूमत है जो मन चाहे कर ले मगर बाद के लिए होशियार रहिएगा ।
  • अतिसार होकर निकलना – दस्त के रास्ते निकलना । ‌‌‌वाक्य – हमारा जो कुछ आपने खाया है वह अतिसार होकर निकलेगा ।
  • अथाह मे पडना – विपतियो मे पडना । ‌‌‌वाक्य –अथाह पडने पर सच्चा मित्र ही मदत करता है ।
  • अथ से इति तक – शरू से अन्त तक । ‌‌‌वाक्य –अथ से इति तक देखने के ‌‌‌बाद ही इस पुस्तक के बारे मे कुछ कहा जा सकता है ।

अ से शुरु होने वाले मुहावरे list – 3 के बारे में आपको आज के इस लेख में हमने जानकारी दी है । दोस्तो आपको बात दे की अ से शुरू होने वाली बहुत सी लिस्ट आपको पहले ही बता दी है जिनमे अनेक तरह के अलग अलग मुहावरे है और आप इस बात से समझ सकते है की अ से बहुत सारे मुहावरे है जो की शुरु होते है ।

दोस्तो अगर आप इसी तरह के अ से और मुहावरो के बारे में जानना चाहते है तो कमेंट में बता देना ।

‌‌‌यहां मुहावरो की कुछ लिस्ट दी जा रही है जो बहुत ही महत्वपूर्ण है ।

इ से शुरु होने वाले मुहावरे list – 1

इ से शुरु होने वाले मुहावरे list – 2

उ से शुरु होने वाले मुहावरे list –1

उ से शुरु होने वाले मुहावरे list –2

‌‌‌‌‌‌ऊ से ‌‌‌शुरु होने वाले मुहावरे

‌‌‌‌‌‌क से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

‌‌‌‌‌‌औ से शुरु होन वाले मुहावरे

‌‌‌‌‌‌ओ से शुरु होने वाले मुहावरे

‌‌‌‌‌‌ऐ से शुरु होने वाले मुहावरे

‌‌अ से शुरु होने वाले मुहावरे list-2

‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ए‌‌‌ से शुरु होने वाले मुहावरे list -2

ए‌‌‌ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

‌‌‌‌‌‌ऋ से शुरु होने वाले मुहावरे

झ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1‌‌‌

‌‌‌‌‌‌ज ‌‌‌से शुरु होने वाले मुहावरे list-1

‌‌‌‌‌‌छ से शुरु होने वाले मुहावारे list -1

‌‌‌‌‌‌च से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

‌‌‌घ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

‌‌‌‌‌‌ग से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

आ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

ख से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

‌‌‌‌‌‌द से शुरु होने वाले मुहावरे

‌‌‌थ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

‌‌‌ढ से शुरु होने वाले मुहावरे

‌‌‌त से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

‌‌‌ठ से शुरु होने वाले मुहावारे list -1

‌‌‌ड से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

झ से शुरु होने वाले मुहावरे list -2

‌‌‌‌‌‌ट से शुरु होने वाले मुहावरे list-1

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।