इ से शुरु होने वाले मुहावरे list – 1

से शुरु होने वाले मुहावरे e  se  muhavare की लिस्ट नीचे दी जा रही है।

  • इगित पर नाचना – इसारो पर नाचना ।‌‌‌ वाक्य – वह तो इगित पर नाच सकता है हां कोई नचाने वाला हो तब ।
  • इंद्र का अखाडा होना – खुब सजा हुआ मकान होना । वाक्य – ‌‌‌कुछ ही रुपय और लगा देता तो उसका मकान इंद्र का अखाडा हो जाता ।
  • इंद्र की परी होना – बहुत सुन्दर होना । वाक्य – वह तो इंद्र की परी है ।
  • इंद्र बनना – सजना या सवरना । वाक्य – आज ‌‌‌सुबह ही इंद्र बनकर कहा चल दिये ।
इ से शुरु होने वाले मुहावरे e se muhavare list – 1
  • इंद्रायन का फल – देखने मे सुन्दर पर भितर से बुरा या कटु होना । वाक्य – अरे भाई वह तो इंद्रायन का फल है ।
  • इक्के दुक्के – बिना साथी के । वाक्य – भाई इक्के दुक्के वहा मता जाना वहा पर खतरा है ।
  • इज्जलास पर चढाना – मुकदमा करना । वाक्य – अब कभी भी कोई गलती की तो इज्जलास पर चढाकर छोडुगा।
  • ‌‌‌इज्जत उतारना – ‌‌‌मर्यादा नष्ट करना । वाक्य – जरा सी बात पर वह तो इज्जत उतारने को तैयार हो गया ।
  • इज्जत अपने हाथ मे होना – मर्यादा का वश में होना । वाक्य – सब की इज्जत अपने हाथ मे है जो जैसा काम करगा वैसी ही इज्जत पाएगा ।
  • इज्जत कमाना – नाम कमाना । वाक्य – धन के साथ साथ नाम कमाना सब के वस की बात नही ।
  • इज्जत के पिछे पडना –  इज्जत बिगाडने पर तुला होना । वाक्य – तुम तो मेरी इज्जत के पिछे पडे हो कही तुम्हे प्राण से हाथ न धोना पडे ।
  • इज्जत खाक मे मिला देना – इज्जत मिट्टी कर देना । वाक्य – रमेश ने तो माधव की इज्जत खाक मे मिला दी ।
  • इज्जत खोना – बेईज्जती हेाना । निचे मनुष्यो को इज्जत खोने की कोई परवा नही ।
  • इज्जत गवाना – ‌‌‌आबरु खोना । वाक्य – इज्जत खोना बडा ‌‌‌आसान काम है पर उसे बनाना उतना ही मिश्कील है ।
  • इज्जत जाना बेइज्जती होना । वाक्य – पैदल चलने से क्या तुम्हारी इज्जत चली जाएगी ।
  • इज्जत डुबोना – इज्जत खराब करना । वाक्य – अपने थोडे से लाभ के लिए आज ‌‌‌तुमने अपनी इज्जत डुबो दी ।
  • इज्जत देना – ‌‌‌आबरु देना । वाक्य – थोडे से लाभ के लिए मै अपनी इज्जत दे दूं यह कहां तक उचित है ।
  • ‌‌‌इज्जत दो कोडी की करना – इज्जत बिलकुल बरबाद करना । वाक्य – इस चाडाल ने मेरे कुल की इज्जत दो कोडी की कर दी ।
  • इज्जत पर पानी फेरना – इज्ज्त बर्बाद करना । वाक्य – बाप दादो की बनी बनाई इज्जत पर पानी फेरने के अतिरिक्त तुम जैसे दुष्ट लडको से आशा ही क्या की जा सकतीहै ।
  • इज्जत पर हाथ डालना । बेईज्जत करने की ‌‌‌कोशिश करना । वाक्य – उसने तो मेरी इज्जत पर हाथ ही डाल दिया ।
  • इज्जत पाना – प्रतिष्ठा प्राप्त करना । वाक्य – उन्होंने इस दरबार मे बडी इज्जत पाई ।
  • इज्जत बिगाडना – ‌‌‌आबरु नष्ट करना । वाक्य – भलेमानुसो की इज्जत बिगाडने मे उसे जरा भी देर नही लगती है ।
  • इज्जत बेचना – ‌‌‌आबरु खोना या प्रतिष्ठा गवाना । वाक्य – इस मकान को बेचकर ‌‌‌क्या पुरखों की इज्जत बेचना चहाते हो ।
  • इज्जत मिट्टी करना – आबरु खराब करना । वाक्य – उसने नीच काम करके अपने पूर्वजो की इज्ज्त मिट्टी कर दी ।
  • इज्ज्त पिसना – ‌‌‌समान मिलना । वाक्य – भगवान करे तुम्हें इज्ज्त मिले ।
  • इज्जत मे बट्टा लगाना – आबरु खराब होना । वाक्य – इस नीच काम के करने की वजह से तुम्हारी इज्ज्त ‌‌‌मे बट्टा लग गया ।
  • इज्जत रखना – इज्ज्त बचा लेना । वाक्य – रुपये दकर तुमने हमारी इज्जत रख ली ।
  • इज्जत लेना – बेइज्ज्त करना । वाक्य – किसी की इज्जत लेने से आपको क्या ‌‌‌लाभ होता है ।
  • इतने मे – इसी बीच मे । वाक्य – वह जुआ खेल रहा था की इतने मे पुलिस आ पहुंची ।
  • इति होना – समाप्त होना । वाक्य – अब तुम्हारी पढाई की इति हो गई ।
  • ‌‌‌इत्तफाक बढना – मेलजोल बढना । वाक्य – उन दोनो मे आजकल बहुत इत्तफाक बढ रहा है ।
  • इत्तफाक होना – विशेष मित्रता होना । वाक्य – उन दोनो से इत्तफाक होना ही चाहिये इसी मे सब का भला है ।

  • इत्तला लिखना – राज कर्मचारियो का किसी बात की सूचना लिखना । वाक्य – बिना घूस के थाने वाले इत्त्ला भी नही लिखते है।
  • इत्ते पित्ते जलना – बहुत क्रोधित होना । वाक्य – उसने इत्ते पित्ते जलाकर राजेश पर पिछे पड गया ।
  • इधर उधर – यहां वहां । वाक्य – क्या इधर उधर घूम रहे हो ।
  • इधर उधर करना – तितर बितर करना । वाक्य – जहां मै कमरे से बाहर गया तुम मेरी सब चीजे इधर उधर कर देते हो ।
  • इधर उधर की बात करना – अफवाह । वाक्य – इधर उधर की बात पर विश्वास ‌‌‌नही‌‌‌ करनी चाहिये ।
  • इधर उधर की लगाना – चुगली करना । वाक्य – अगर फिर इधर उधर की लगाए तो बिना पीटे न छोडूगा ।

इ से शुरु होने वाले मुहावरे  list – 1

इगित पर नाचना, इंद्र का अखाडा होना, इंद्र की परी होना और इंद्र बनना आदी सभी ऐसे मुहावरे है जिनमें प्रत्येक पहला शब्द इ होता है और इसका मतलब है की यह मुहावरे इ अक्षर से शुरू होते है ।

और आज के इस लेख में हमने इसी तरह के मुहावरो को सामिल किया है जो की प्रत्येक इ अक्षर से शुरू होते है तो अगर आप इ से शुरु होने वाले मुहावरो को याद करना चाहते है तो यहां पर दिए गए प्रत्येक मुहावरे को याद करे  ।

हमने जब इस लिस्ट को बनाया था तो उस समय देखा गया की इसमें से काफी मुहावरे ऐसे होते है जो की ​परिक्षाओ में पूछे जाते है और यही कारण है की इन्हे हम महत्वपूर्ण मानते है । तो आप इन्हे याद करे ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।