आ से शुरु होने वाले मुहावरे list-3

से शुरु होने वाले मुहावरे aa se shuru hone vaale muhavare की लिस्ट हम यहां पर दे रहे हैं। यदि आपको कोई से शुरू होने वाले मुहावरे के बारे मे जानकारी चाहिए तो नीचे देखें।

  • आंख सरसो फूलना – मस्ती मे होना । वाक्य‌‌‌ – ‌‌‌तुम तो हमेशा ही आंख सरसो मे फूलाए रहते हो ।
  • आंख रखना – ख्याल रहना । वाक्य‌‌‌ – मै जा रहा हु, जरा बच्चे पर आंख रखना, कही आंख से न ओझल हो गया ।
  • ‌‌‌आंखे आई हुवी होना – आंख आना । वाक्य‌‌‌ – मेरी आंख आइ हुवी है ।
  • आंखे उमड आना – भीड होना । वाक्य‌‌‌ – भक्तो कि आंखे साधुओ के दर्शन के लिए उमड आती है ।
आ से शुरु होने वाले मुहावरे list-3
  • ‌‌‌आंखे चढाना – गुस्सा मे आना । वाक्य‌‌‌ – जरा सी बात पर आंख न चढाओ ।
  • आंखे चारो तरफ रहना – हर एक बात का ख्याल रहना । वाक्य‌‌‌ – मेरी आंखे चारो तरफ रहती है, लेकिन कोइ बुलावा नही देता है ।
  • ‌‌‌आंखे जमीन से लग जाना – आंखे नीची होना  । वाक्य‌‌‌ – उस दिन की डांट के बाद वह जब कभी मेरे सामने आता है, उसकी आंखे जमीन से लग जाते है ।
  • आंखे जमीन से लगाना – आंखे जमीन से लग जाना । वाक्य‌‌‌ – ‌‌‌तुम्हे देखकर वह अपनी आंखे जमीन से लगा लेता है ।
  • आंखे जमीन से सिली होना – शर्म से दृष्टि हर समय नीचे रहना । वाक्य‌‌‌ – सुशील लडकियो की आंखे ‌‌‌हमेशा जमीन से सिली हुई सहती है ।
  • आंखे जलना – डाट पैदा होना । वाक्य‌‌‌ – उसे देखता हू तो मेरी आंखे जलने लगती है ।
  • आंखे जुडवाना – आंखो को तृप्त करना । वाक्य‌‌‌ – बेटा, आज मरते समय आकर तुमने मेरी आंखे जुडवा दी ।
  • आंखे टेडी करना – क्रोध दिखाना । वाक्य‌‌‌ – आप भी आंखे टेडी ‌‌‌टेढी कर लेगे तो कोन सहारा होगा ?
  • आंखे ठंडी होना – ‌‌‌अत्यधिक तृप्ति होना । वाक्य‌‌‌ – आज बहू को देख कर आंखे ठंडी हो गई ।
  • आंखे तरसाना – देखने के लिय ललायित होना । वाक्य‌‌‌ – उनके लिय मेरी आंखे तरसती है वे पुछते तक नही ।
  • आंखे दुखना – आंखे आना । वाक्य‌‌‌ – आज दो दिन से मेरी आंखे दुख रही है ।
  • आंखे पाना – सकेत मिलना । वाक्य‌‌‌ – आंखे पाते ही वह ‌‌‌चला गया ।
  • आंखे पैदा करना – तमीज सीखना । वाक्य‌‌‌ – पहले आंखे पैदा ‌‌‌करो, फिर सामने खडे होना ।
  • आंख प्यासी होना – देखने कि इच्छा होना । वाक्य‌‌‌ – उन्हे क्या पता ये आंखे कितनी प्यासी है ।
  • आंखे फोडना – ध्यान से देखना । वाक्य‌‌‌ – उसकी आंखे क्यो फोडते हो ?
  • आंखे बंद करना – मुंह फेर लेना । वाक्य‌‌‌ – आंज बेचारी ने आंख बंद कर ली ।
  • ‌‌‌आंखे बंद ‌‌‌करके जाना – बिना डर भय के जाना । वाक्य‌‌‌ – यह जंगल तो अपना है, तुम आंखे बंद ‌‌‌करके जा सकते हो ।
  • आंखे बंद होना – ना देखना । वाक्य‌‌‌ – कल उसकी आंखे बंद हो गई ।
  • आंखे मांगना – देखने कि ताकत मागना । वाक्य‌‌‌ – डांक्टर साहाब, आपसे आंखे मागता हूं, दया ‌‌‌किजिये।
  • आंखे मिट जाना – अधा हो जाना । वाक्य‌‌‌ – यदि दुसरो का बुरा देखु तो मेरी आंखे ‌‌‌मिट जाये ।
  • आंखे मूंद लेना – किसी कि बुराई को जान बूझ कर होने देना । वाक्य‌‌‌ – ऐसी बातो के लिये केसे आंखे मूंद लेते हो ।
  • आंखे रो रो के सुजाना – अधिक रोना । वाक्य‌‌‌ – आंखे रो रो के सुजाना बेकार है । अब वह लोट नही सकता ।
  • आंखे लाल पीली करना – नाराज होना । वाक्य‌‌‌ – तुम नाराज क्यो होते हो, भगवान ‌‌‌तुम्हे ही परीक्षा मे पास करेगा ।
  • आंखे सफेद होना – ‌‌‌अंधा हो जाना । वाक्य‌‌‌ – इस उम्र मे मेरी दोनो आंख सफेद हो गई, भला अब कैसे मेरा काम चलेगा ।
  • आंखे होना – ज्ञान होना । वाक्य‌‌‌ – अब तुम्हे आंखे हो गई । भगवान को धन्यवाद है ।
  • आंखो आंखो मे बाते होना – आंखो के इशारे से बाते होना । वाक्य‌‌‌ – नैन नैन कीन्हो ‌‌‌सब बात,-सूरदाश ।
  • आंखो का अन्धा – बेवकुफ । वाक्य‌‌‌ – मुझे आप आंखो का अन्धा ना समझिये, आपकी यहा कुछ भी नही चलेगी ।
  • आंखो का काटा होना – दुशमन होना । वाक्य‌‌‌ – आप उसकी आंखो का कांटा क्यो हो रहे है, इसका नतिजा अच्छा न होगा ।
  • आंखो का काजल चुरा लेना – बडी बारीकी से चोरी करना । वाक्य‌‌‌ – वह आंखो का काजल चुरा लेता है ।
  • आंखो का जाती रहना‌‌‌ – दिखाई न देना । वाक्य‌‌‌ – क्या करूं इसी उम्र मे मेरी आंखे जाती रही अब तो और कोइ पुछता नही ।
  • ‌‌‌आंखो के आगे – अपने किये का फल भोगना । वाक्य‌‌‌ – मनुष्य जैसा करता है, वैसा ही उसकी आंखों के आगे आता है ।
  • आंखों के आगे चिनगारी छुटना – चकाचैंक  होना । वाक्य‌‌‌ – तेज बिजली की रोशनी की तरफ देखने से आंखो के चिनगारी छूटने लगती है ।
  • आंखो के आगे तारे छूटना – कमजोरी  के कारण शिथिलता आना । वाक्य‌‌‌ – उन दिनो बडी जल्दी आंखों के आगे तारे ‌‌‌छूटने लगते है ।
  • आंखो के आगे नाचना – हर समय याद रखना । वाक्य‌‌‌ – आप तो आजकल जिलो भर की आंखो के आगे नाचते रहते है भगवान इज्जत दे तो ऐसे ।
  • आंखो के आगे रखना – हर समय सामने रखना । वाक्य‌‌‌ – भाई अब क्या करूं अब यही तो एक लडका है, इसे हर समय आंखो के आगे न रक्खुं तो चैन नही मिलता ।
  • आंखो के तले लहू उतरना – क्रोध मे लाल हो जाना ‌‌‌। वाक्य‌‌‌ – तुम जल्दी से यहा से चले जाओ नही तो झगडा हो जायगा । देखते नही, उसकी आंखो के तले लहू उतर गया है ।
  • आंखो के नाखून लेना – ‌‌‌शडर सीखना । वाक्य‌‌‌ – पहले आंखो के नाखुन लो ‌‌‌फिर बाते करना ।
  • आंखो के बल – शौक से, सहर्प । वाक्य‌‌‌ – वह आंखो के बल जाने को ‌‌‌तैयार है ।
  • आंखो के बल चलना – ध्यान से देखर चलना । वाक्य‌‌‌ – आंखो के बल चलो, रास्ते मे कांटे ‌‌‌बहुत है ।
  • ‌‌‌आंखो देख कर – जान बूझ कर  । वाक्य‌‌‌ – आंखो देख कर मै जहर नही पी सकता ।
  • आंखो देखा न कानों सुना – नया । वाक्य‌‌‌ – मैने तो एसी मसीन न कभी आंखो देखी न कानो सुनी ।
  • आंखो देखी कहना – सामने कि बात करना । वाक्य‌‌‌ – यह मै आंखो देखी कह ‌‌‌रहा हूं कोई झुठ कैसे साबित ‌‌‌करेगा ?
  • आंखो पर ऐनक लगाना – देखने कि तमिज हासिल करना । वाक्य‌‌‌ – पहले आंखो पर ऐनक लगाओ तो मुझे देखना ।
  • आंखो पर पर्दा डालना – जान ‌‌‌बुझकर अंधा बनना । वाक्य‌‌‌ – मेरी आंखो पर पर्दा नही डाल सकते ।
  • आंखो पर पर्दा पडना – अधा होना दिखाई न देना । वाक्य‌‌‌ – खरीदते वक्त आंखो पर पर्दा पडा था क्या, जो एसी सडी दाल ले आऐ ।
  • आंखो पर बेठाना – बहुत ‌‌‌सत्कार करना । वाक्य‌‌‌ – जब भी मै उसके यहां जाता हुं, वह मुझे आंखो पर बैठा लेता है ।
  • आ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
  • ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌आ से शुरु होने वाले मुहावरे list -2
  • ‌‌‌‌‌‌ओ से शुरु होने वाले मुहावरे
  • ‌‌‌‌‌‌ऐ से शुरु होने वाले मुहावरे
  • ‌‌अ से शुरु होने वाले मुहावरे list-2
  • आंखो पर हाथ रखना – जान बुझ कर अंधा बनना । वाक्य‌‌‌ – खबर‌‌‌दार, यहां ऐसी हरकत नही हो सकती मै अपनी आंखो पर हाथ नही रख सकता ।
  • ‌‌‌आंखो मे आंखे डालना – आंखो से मोह लेना । वाक्य‌‌‌ –  जब जाना ही है तो आंखो मे आंखे क्या डानते हो ?
  • आंखो मे आंख पडना – ‌‌‌प्रेम होना । वाक्य‌‌‌ –क्यो छिपाते हो ।क्या ‌‌‌मुझे याद नही है कि तुम दोनो कि आंखो मे आंख पड गई है ।
  • आंखो से कहना – इशारा करना । वाक्य‌‌‌ – अगर अधिक लोग हो तो किसी तरह  आंखो मे कह देना, बात जरूरी है, यो मत  ‌‌‌  लौटना ।
  • आंखो मे कुट – कुट के मोती भरना – आंखो का अत्यन्त सुन्दर होना । वाक्य‌‌‌ – उसकी आंखो मे तो जैसे कुट – कुट कर मोती भरा है ।

इस तरह से दोस्तो आज के इस लेख मे आपने काफी सारल भाषा में आ से शुरु होने वाले मुहावरे list-3 के बारे में जाना है । दोस्तो आपको बात दे की इस ​लेख में आपने जो कुछ जाना है वह आपके लिए याद करना जरूरी होता है । क्योकी इनमें से काफी सारे महत्वपूर्ण मुहावरे है ।

आ एक ऐसा शब्द होता है जो की बहुत सारे मुहावरो की शुरूआत रकता है और जैसा की आपने लिस्ट में देखा है तो आप इस बात से इसे अच्छी तरह से समझ सकते है की हां सच में बहुत सारे मुहावरे आ से शुरू होते है ।

कहने का मतलब है की दोस्तो आपको इन प्रत्येक मुहावरो कोयाद करना चाहिए ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।