आ से शुरु होने वाले मुहावरे list- 7

आ से शुरु होने वाले मुहावरे aa se shuru hone vaale muhavare के बारे मे जानकारिया चाहिए तो आप यहां पर देख सकते है । इससे जुडे मुहावरे यहां पर आपको मिल जाएगे ।

  • आदाब बजाना – बडा मानना । वाक्य – क्या उसकी आदाब बजाते हो, वे तो तिल है जिनमे तेल नही होता ।
  • आ धमकाना – अचानक आ जाना । वाक्य – उसकी बात ही हो रही थी कि वह आ धमका ।
  • आधा तीतर आधा बटेर होना – न इधर न उधर होना । वाक्य – तुम तो आधे तीतर आधे बटेर हो, तुम्हारा किसको विश्वास ।
  • आधी बात कहना – साफ न होना । वाक्य – क्या आधी बात कहते हो, कुछ मालूम नही होता ।
  • आधी बात न पूछना – बिलकुल ध्यान न देना । वाक्य – मेरा आदमी गया था, आधी बात तक न पूछी, क्या यही इंसानियत है ।
आ से शुरु होने वाले मुहावरे list- 7
  • आनंद के ढोल बजाना – ‌‌‌प्रसन्नसा मनाना । वाक्य – पास हो जाने से वह आनंद के ढोल बजाता है ।
  • ‌‌‌आन की आन  मे – बहुत  जल्दी । वाक्य – उसने आन की आन मे कल लाखो खर्च कर डाला  ।
  • आप आप की पडना – अपना अपना ख्याल होना । देश भर मे आप आप की पडी है तो देश का भला हो चुका है ।
  • आपको आसमान पर खीचना – अपनी बहुत बडाई करना । आप को आसमा‌‌‌न पर खीचते शर्म नही आती ।
  • आपको भूलना – अपने को न समझना । अब तक भारत आप को भूले हुवे था ।
  • आन कि आन मे आना – अपनी प्रतिष्ठा के रोब मे आना । वाक्य – आन के आन मे आकर उसने अपनी पूरी ‌‌‌स‌‌‌म्पती अनाथो को दे दी ।
  • आन तोड देना – समान घटाना । वाक्य – आन तोड दो इसी मे भला है ।
  • आन मे आना – लोक लाज मे मरना । वाक्य – आन मे आकर उसने यह काम किया है वरना कभी ‌‌‌नही करता ।
  • आन रखना – जिंदा रखना । वाक्य – आखिर उसने आन रख कर ही छोडा ।
  • आन संभालना – इज्जत कायम रखना । वाक्य – सब कुछ खोकर आन संभालना ही ‌‌‌बुद्धिमता है ।
  • आन होना – रोक होना । वाक्य – थोडे दिनो तक विदेशी माल पर आन थी ।
  • आप आप करना – खुशामंद करना । वाक्य – मुझे आप आप करना नही आता, चाहे काम हो या न हो ।
  • आपको दूर जानना – अपने को  ‌‌‌दूर की बात सोचने वाला समझना । वाक्य – हेटलर आप को जरूर जानता था, पर जब सामना पडा तो छटठी का दूध याद आ गया।
  • आ पडना – किसी खुदाई चीज का उपर आना । वाक्य – अब तो आ पडी है, सब सहना भी पडेगा ।
  • आपस मे गिरके पडना – मन मोटाव होना । वाक्य – अब आपस मे गिरके पड गई तो फिर वह बात कहां अब ‌‌‌उनके यहा जाना ठीक नही ।
  • आपा खोना – अपना गुण मिटा देना । वाक्य – घी शहद मिलकर अपना आपा खो देते है ।
  • आपा तजना – अहम भाव को छोडना । वाक्य – आपा तजने से ही प्रतिष्ठा होगी ।
  • आपाधापी पडना – अपनी अपनी पडना । वाक्य – कौन किसे पूछता है सभी को आप आप की पडी है ।
  • आपा मिटाना – अभिमान जाता रहना । वाक्य – उसका आपा इस गरीबी मे भी नही मिटा ।
  • ‌‌‌आपे  मे  आना  –  होश  मे आना । वाक्य – घन्टो  बाद  तो  होश  मे आया है ।
  • आपे मे न रहना – बहुत क्रोधित होना । वाक्य – वह तो कभी आपे मे रहता ही नही, तुरन्त उखड जाता है ।
  • आफत उठाना – विपती भोगना । वाक्य – हमे तो इस वर्ष भर आफत उठानी पडी है ।
  • आफत का टुकडा – बहुत खुराफाती । वाक्य – तुम जैसे आफत के टुकडे मुझे नही मिले ।
  • ‌‌‌आफत का मारा – विपती से सताया हुआ । वाक्य – बेचारा आफत का मारा है  उसे शरण दे दो ।
  • आफत मचाना – जल्दी करना । वाक्य – देखो आफत न माचाओ नही तो सब काम बिगड जायगा ।
  • आफत सिर पर लेना – झगडा मोल लेना । वाक्य – आपने उससे छेडकानी करके आफत सिर पर ले ली ।
  • ‌‌‌आब आना – गुलजार होना । वाक्य – मकान पर अब जाकर ‌‌‌आब आई है ।
  • ‌‌‌आब आब करना – अप्रचलित भाषा का प्रयोग कर कोई वस्तु मागना । वाक्य – क्या आब आब करते हो अरे सीधा बोलो तब तो समझूं ।
  • आब आब होना – लज्जित हो जाना । वाक्य – मुझे देखते ‌‌‌ही वह आब आब हो गया ।
  • आब चढाना – वार्निश से चमक देना । वाक्य – यह मोती नकली था  इसी से इसका आब जाता रहा ।
  • आब जाना – इज्जत जाती रहना । वाक्य – उनका भाव जाते रहा, ‌‌‌अब कौन पूछता है ।
  • आबदस्त लेना – पाखाना के बाद पानी से गुप्ताग धोना । वाक्य – युरोप मे लोग कागज से आब दस्त लेते है ।
  • आब दान उठाना – जीविका न रहना । वाक्य –  भारत से अंग्रेजो का आबदान उठ गया ।
  • आब देना – चमक देना । वाक्य – चाकु के फल पर आब दे दो ।
  • ‌‌‌आबनुस का कुंदा – बहुत काला आदमी । वाक्य – उस आबनुस के कुदे से कौन विवाह करेगा ।
  • आबपासी करना – दम देना । वाक्य – आपके आबपासी करने से वह मेरे खिलाफ नही उठ सकता ।
  • आबरू उतारना – बेइज्जत कर देना । वाक्य – तुम दुसरो की अबरू उतारोगे तो  तुम्हारी आबरू भगवान उतारेगा ।
  • आबरू  का  लागू  होना  – इज्जत  के  पीछे  पडना  । वाक्य –  क्या उसके  आबरू ‌‌‌के लाग हो गए हो, उसने तो तुम्हारा कुछ बिगाडा नही है ।
  • आबरू खाक मे खोना – अपनी इज्जत ‌‌‌व्यर्थ के लिये गवाना । वाक्य – तुमने अपनी आबरू खाक मे खो दी ।
  • आबरू पर पानी फिरना – इज्जत खराब होना । वाक्य – इस नालायक ‌‌‌ने मेरी आबरू पर पानी फैर दिया ।
  • आबुरू मिट जाना – इज्जत बरबाद होना । वाक्य – उसने ऐसा काम किया कि उसकी आबुरू ‌‌‌मिट गाई ।
  • आबुरू मे ‌‌‌बट्टा लगना – प्रतिष्ठा मे दाग लगना । वाक्य – केवल इसी काम से आप आबरू मे ‌‌‌बट्टा लग गया ।
  • आबहवा दिगडना – जलवायु दुषित होना । वाक्य – यहां कि आबहवा बिगड गई ।
  • ‌‌‌आब होना – ‌‌‌रोनक होना । वाक्य – उसके चेहरे पर तो आब ‌‌‌ही नही है ।
  • आबाद करना – फूला फला करना । वाक्य – उसे आबाद करना चाहते हो, तो पहले उसके दुसमनो को खतम करो ।
  • आम और मछली कि भेट होना – असभव बात का संभव होना । वाक्य – मेरे समझ मे तुम्हारा पास होना तो आम और मछली कि ‌‌‌भेट है ।
  • गुठलियो के दाम मिलना – दुगना लाभ होना । इस बार तुमने परिश्रम तो किया नही फिर भी आम के आम गुठलीयो के दाम मिले ।

  • आमदरफत होना – आने जाने का व्यवहार होना । वाक्य – उन दोनो मे आमदरफत है ।
  • आराम करना – सोना । वाक्य – अब मै आराम करने जा रहा हुं ।
  • ‌‌‌ आराम  मे आना – सुख मे होना । वाक्य – तुम तो कभी आराम मे आए ही नही ।
  • आराम मे होना – सुख से बिताना । वाक्य – वह तो शुरू से ही आराम मे है ।
  • आराम मे गुजरना – चैन से दिन काटना । वाक्य – सभी तो कष्ट मे है बहुत कम लोगो कि आराम से गुजरती है ।
  • आराम से जाना – चैन से दिन काटना । वाक्य – ‌‌‌ओरो कि वह क्या जाने ? खुद तो आराम से जा रहे है ।
  • ‌‌‌  आराम होना – फायदा होना । वाक्य – अब इस जीवन मे उसे आराम होने की सभावना नही है ।

इस तरह से दोस्तो आज के इस लेख में आपने आ से शुरु होने वाले मुहावरे list- 7 के बारे में भी जान लिया हे । आपकी जानकारी के लिए बात दे की आ से शुरु होने वाले मुहावरे की अन्य लिस्ट भी हमने आपको पहले ही बता दी है जो की आप याद कर सकते है और इस आधार पर यह समझ सकते है की आ से शुरु होने वाले मुहावरे list एक नही बल्की अनेक है । मतलब मुहावरे आ से बहुत सारे है और इन्हे अलग अलग तरह से आप याद कर सकते है ।

‌‌‌यहां मुहावरो की कुछ लिस्ट दी जा रही है जो बहुत ही महत्वपूर्ण है ।

इ से शुरु होने वाले मुहावरे list – 1

इ से शुरु होने वाले मुहावरे list – 2

उ से शुरु होने वाले मुहावरे list –1

उ से शुरु होने वाले मुहावरे list –2

‌‌‌‌‌‌ऊ से ‌‌‌शुरु होने वाले मुहावरे

‌‌‌‌‌‌क से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

‌‌‌‌‌‌औ से शुरु होन वाले मुहावरे

‌‌‌‌‌‌ओ से शुरु होने वाले मुहावरे

‌‌‌‌‌‌ऐ से शुरु होने वाले मुहावरे

‌‌अ से शुरु होने वाले मुहावरे list-2

‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ए‌‌‌ से शुरु होने वाले मुहावरे list -2

ए‌‌‌ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

‌‌‌‌‌‌ऋ से शुरु होने वाले मुहावरे

झ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1‌‌‌

‌‌‌‌‌‌ज ‌‌‌से शुरु होने वाले मुहावरे list-1

‌‌‌‌‌‌छ से शुरु होने वाले मुहावारे list -1

‌‌‌‌‌‌च से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

‌‌‌घ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

‌‌‌‌‌‌ग से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

आ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

ख से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

‌‌‌‌‌‌द से शुरु होने वाले मुहावरे

‌‌‌थ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

‌‌‌ढ से शुरु होने वाले मुहावरे

‌‌‌त से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

‌‌‌ठ से शुरु होने वाले मुहावारे list -1

‌‌‌ड से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

झ से शुरु होने वाले मुहावरे list -2

‌‌‌‌‌‌ट से शुरु होने वाले मुहावरे list-1

‌‌‌‌‌‌य से प्रयोग मे आने वाले मुहावरे

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।