‌‌‌‌‌‌आ से शुरु होने वाले मुहावरे list- 6

से शुरु होने वाले मुहावरे aa se shuru hone vaale muhavare की लिस्ट हम यहां पर दे रहे हैं।

  • ‌‌‌आग लगे पर कुआ खोदना – ऐन मौके पर विपति निवारण का पयत्न करना । वाक्य – सारी गर्मी ‌‌‌बीत परन्तु तुमने घर का कोई ‌‌‌प्रबन्ध नही किया । अब बरसात आ गई तो आग लगे पर कुंआ चले हो ।
  • आग लगे मेह मिलना – समय पडने पर किसी काम के योग्य वातावरण होना । वाक्य – परीझा कि तैयारी कर ही राहा था कि उसके भाई भी आ गऐ, इसी को आग लगे पर मेह मिलना कहते है ।
‌‌‌‌‌‌आ से शुरु होने वाले मुहावरे list- 6
  • आग लेने आना – उल्टे पांव लौटना । वाक्य – आग लेने आना हो तो मेरे पास न आया करो ।
  • आग ‌‌‌से पानी होना – क्रोध शात होना । वाक्य –  बेचारा मेरा बहुत लेहाज करता है मेरे समझाते ही वह आग से पानी हो गया ।
  • आग होना – गर्म होना । वाक्य – बात बात पर तो आप आग हो जाते है कुछ आदमियत भी है या नही ।
  • आगा तागा लेना – ‌‌‌आडर करना । वाक्य – आगा तागा ‌‌‌लेने के लिये पूरा प्रबन्ध कर दो नही तो बारात वाले क्या कहेगे ।
  • आगा ‌‌‌पीछा करना – हीला हवाला करना । वाक्य – जब तुम्हारा भी जाना जरूरी है तो आगा पीछा क्यो करते हो ।
  • आगा रोकना – हमला रोकना । वाक्य – आगा रोक‌‌‌ने के लिए किसी बली को भेजो ।
  • आगा संभालना – सामने का प्रहार रोकना । वाक्य – आगा समभालने के लिए किसी मजबूत आदमी को भेजे ।
  • आगे आगे – शनै शनै । वाक्य – आगे आगे यह लडका और बढता ही जायगा ।
  • आगे आना ‌‌‌- सामने आना । वाक्य – जैसे तुमने किया है वैसा ‌‌‌अब आगे आएगा ही ।
  • आगे करना – सामने करना । वाक्य – गलती तुम दोनो कि है लेकिन उसने तुम्हे आगे कर दिया ।
  • आगे डालना – बिना प्रेम मे दे देना । वाक्य – जुठा कुते के आगे डाल दो ।
  • आगे धरना – अपना आदर्श बनाना । वाक्य – गाधीजी के सिदान्तो को आगे रख कर काम करो ।
  • ‌‌‌आगे पीछे होना – कुल मे और लोगो का होना । वाक्य – हमारे आगे पीछे तो बीस आदमी और है । अपनी जमीन आप के नाम क्यो लिखूं ।
  • आगे ‌‌‌रंग लाना – और सुन्दर होना । वाक्य – यह फूल आगे ‌‌‌रंग लाएगा ।
  • आगे रखना – पेश करना । वाक्य – मैने तो सारी चीजे उनके आगे रख दी ।
  • आगे से लेना – अच्छी तरह आगे बडकर किसी आते हुवे व्यति का स्वागत करना । ‌‌‌वाक्य – अतिथियो का आगे से जाकर लो ।
  • आगो मागो करना – मूरखता करना । वाक्य – आगो मागो करना हो तो मेरे साथ काम न करो ।
  • आज कल करना – टाल मलोट करना । वाक्य – देना हो तो दो, र्व्यथ मे आज कल मत करो ।
  • आज कल लगाना – मृत्यु का इंतजार हाकना । वाक्य – अब तो उनको आज कल लगी है ।
  • आज कल होना – सामने आने कि आशा होना । वाक्य – उनके प्रसव का दिन अब ‌‌‌आज कल है दो दिन और रूक जाने दो ।
  • आज को – आज, इस समय । वाक्य – आज को गांधिजी रहते तो काग्रेस का यह हाल न होता ।
  • आज दिन – इस जमाने मे । वाक्य – आज ‌‌‌के दिन अमेरिका की तरह धनी देश कोई नही है ।
  • आजिज आना – तग हो जाना । वाक्य – मै तो इस नौर से आजिज आ गया ।
  • आजित होना – असर्मथ होना । वाक्य – किसी सहायता बिना मै आजिज हुं नही तो ‌‌‌कुछ कर डालता ।
  • आजिजी करना – गिडगिडाना । वाक्य – क्या आजिजी करते हो वह अब किसी कि नही सुनता ।
  • आटाआटा करना – चुर्ण विचुर्ण कर देना । वाक्य – मारते मारते आटा आटा कर दूंगा ।
  • आटा आटा होना – बरबाद हो जाना । वाक्य – सारी मिठाई आटा आटा हो गई ।
  • आटा गीला होना – आफत का सामना होना । वाक्य –  आजकल जमाने भर का आटा गीला हो गया ।
  • आटा ‌‌‌दाल का भाव मालुम न होना – सासारिक व्यवहार का ज्ञान न होना । वाक्य – तुम क्या प्रदेश करोग, आप को तो आटा दाल का भाव भी मालुम न है ।
  • आटा दाल कि फिक्र होना – जीविका कि चिंता होना । वाक्य – अब तो आप को आटा दाल कि चिंता होनी चाहिए ।
  • ‌‌‌आटा माटी करना – बरबाद करना । वाक्य – तुम ने तो उसका आटा माटी कर दिया ।
  • आटा माटी होना – बरबाद होना । वाक्य – आप कि वजह से उसका आटा माटी हुआ ।
  • आटे कि आया – भोली भाली स्त्री । वाक्य – वह बेचारी दुनीयादारी क्या जाने, वह तो आटे कि आया है ।
  • आटे के साथ घुन पिसना – अपराधी के साथ निरपराधी का भी दडित होना । वाक्य – आटे के साथ ‌‌‌घुन पिसता ही है ‌‌‌तो तुमने उसका साथ पकडा ही क्यो ।
  • आटे से नमक – इतना कम कि जाना न जा सके । वाक्य – उतनी ही चाल चलो, जितना आटे मे नमक नही तो पता चल जायगा तो तुमारी हड्डी पसली नही बच सकती ।
  • आठा आठ आंसू रोना – बहुत रोना । वाक्य – अभी क्या देखते है । मुसीबत तो एसी आयगी कि आठ आठ आंसू रोना पडेगा ।
  • आडंबर फैलाना – दिखाने के लिये करना । वाक्य – दावत मे ‌‌‌इतना आडंबर फैलाने कि क्या आवश्यकता थी ।
  • आ से शुरु होने वाले मुहावरे list- 5
  • आ से शुरु होने वाले मुहावरे list- 4
  • ‌‌‌‌‌‌र से शुरु होने वाले मुहावरे List -1
  • ‌‌‌‌‌‌य से प्रयोग मे आने वाले मुहावरे
  • ‌‌‌‌‌‌म से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
  • ‌‌‌भ से शुरु होने वाले मुहावरे list-1
  • आडे आना – अवरोध डालना । व्याघात पहुंचाना । वाक्य – किसी के काम मे आडे न आओ ।
  • आडे आथो लेना – ताना देकर शमिन्दा करना । वाक्य – उसे तो आज ऐसा आडे आथो लया कि परेशान हो गया ।
  • ‌‌‌आतिस रश्क मे जलाना – किसी के धन दौलत को देख कर जलाना । वाक्य – वे तो दोनो ही आतिश रश्क मे जलते है ।
  • आत्मा ठंडी होना – प्रसन होना । वाक्य – बेटा तुमसे मेरी आत्मा ठंडी हुई है, भगवान तुमारा भला करे ।
  • आत्मा मसोसना – भुखे को दबाना । वाक्य – ‌‌‌जाने कितने आदमी अत्र न मिलने मे आत्मा मसोस कर जाते है ।
  • आत्मा मे डालना – ‌‌‌पेट मे डालना, खाना । वाक्य – पहले कुछ आत्मा मे डालो तो बाते करूं ।
  • आत्मा मे पडना – भूख मिटाना । वाक्य – पहले आत्मा मे कुछ पडे तो बात करूं ।
  • आत्मा सताना – सार होना । वाक्य – किसी कि आत्मा न सताओ ।
  • आदमियत करना – मनुष्यत्व का व्यवहार करना । वाक्य –  बडे छोटे सब आदमियत करनी चाहिये ।
  • आदमी के लिबाज मे आना – शिष्टाचार से बर्तना । वाक्य – आदमी हो तो आदमी के लिबास मे आओ ।
  • आदमी बनना – गुनी हो जाना । वाक्य – कलकते जाने से वह आदमी बन गया ।
  • आदमी बनना – आदमी कहने योग्य । वाक्य – किसी तरह उसको भी अपने साथ रखकर आदमी बनओ ।
  • आदमी होना – सच्चे अर्थ मे मनुष्य बनना । वाक्य – हमारा सबसे बडा ‌‌‌कर्तव्य आदमी होना है ।

‌‌‌‌‌‌आ से शुरु होने वाले मुहावरे list- 6 लिस्ट के बारे में आपने इस लेख में जाना है । वैसे आपको बात दे की इसकी बाकी जो लिस्ट है वे भी आपको हमारे इसी ब्लॉग पर मिल जाएगी ।

दरसल हमने आ से बहुत सारे मुहावरे देखे थे तो अलग अलग एक लिस्ट तैयार कर दी ताकी आप इन्हे अच्छी तरह से और अलग अलग रूप में याद कर सके ।

क्योकी दोस्तो इन्हे एक साथ याद करना कठिन होता है इस कारण से आप इस तरीके से इन्हे याद कर सकते है ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।