‌‌‌त से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

‌‌‌ से शुरु होने वाले मुहावरे T se shuru hone vaale muhaavare की लिस्ट हम यहां पर दे रहे हैं। यदि आपको कोई ‌‌‌ से शुरू होने वाले मुहावरे के बारे मे जानकारी चाहिए तो नीचे देखें।

  • ‌‌‌तंग हाय होना – हाथ मे पैसे न रहना या न होना । वाक्य – इधर दो वर्ष मे मेरा हाथ तग हो गया है ।
  • तंगहाल होना – तग हाथ होना । बीमार होना । वाक्य – वह तो बडा तगहाल है ।
  • तंग होना – तग आना या छोटा होना । वाक्य – यह कुर्ता तग हो गया ।
  • तत निकालना – असलियत मालूम करना । वाक्य –  उनका तत निकाना चाहते हो तो रमेश से पूछ लो ।
‌‌‌त से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
  • तंत मंत – मत तत ‌‌‌। वाक्य – के जिव तत मनसौं हेरा ।
  • तंदूर झोकना – नीच मे नीच या तुच्छ काम करना । वाक्य – मैं तदूर झोकूंगा पर आपकी नौकरी न करुगां ।
  • तम्बू बनाना – अधिकार करना । वाक्य – अग्रेजो ने धीरे धीरे सारे भारत पर तम्बू तान दिया ।
  • तअल्लुक रखना – मैथुन सवधी सम्बन्ध रखना । वाक्य – वह बहुत सी लडकियो से तअल्लुक रखता है ।
  • तकदीर का खेल ‌‌‌होना – भाग्य का लिखा सच होना । वाक्य – तकदीर का खेल है, मैं किसको दोष दूं ।
  • तकदीर का मुंह फेर लेना – बुरा समय आना । वाक्य – तकदीर ने मुंह फेर लिया है, क्योकि तुम इतने अच्छे होकर भी फेल हो रहे हो ।
  • तकदीर जागना – भाग्य अच्छा होना । वाक्य – मेरी भी तकदीर जागने वाली है ।
  • तकदीर ठोंकना – किस्मत को ‌‌‌कोसना । वाक्य – अब अपनी तकदीर ठोको, जो होने वाला ‌‌‌है वह होगा ।
  • तकदीर लडना – काम ठीक होना । किस्मत से विजय पाना । वाक्य – जाइये अगर तकदीर लड गई तो इस बार कुछ लाभ हो जायगा ।
  • तकलीफ उठाना – दुख सहना । वाक्य – अगर इस समय तकलीफ उठा कर ‌‌‌पढ लोगे तो वाद मे आराम करोगे ।
  • तकले से बल निकालना – सारी शेखी निकाल देना, दुरुस्त कर देना । ‌‌‌वाक्य – तुम जरा ठीक से रहो नही तो तुम्हारे तकले से बल निकालते मुझे देर न लगेगी ।
  • तकल्लुफ करना – व्यर्थ का बहुत अधिक शिष्टा चार दिखाना । वाक्य – तकल्लुफ न कीजिए, मैं कोई मेहमान नही हूं ।
  • तकिया करना – भरोसा करना । वाक्य – आप पर वह तकिया नही करता ।
  • तकिया कलाम होना – बात बात मे ‌‌‌किसी शब्द के कहने की आदत होना ।‌‌‌ वाक्य – राम जाने तो उसका तकिया कलाम है ।
  • तख्त की रात – मुहागरात । वाक्य – कल तुम्हारी तख्त की रात है।
  • तख्त छोटना – बादशाहत छोडना । वाक्य – वे तख्त छोड कर साधू बने है ।
  • तख्त उलटना – बना बनाया काम खराब होना । वाक्य – तुमने तो तख्ता ही उलट दिया ।
  • तख्ता हो जाना – अकल जाना, एकदम सीध और कडा हो जाना । वाक्य – रात भर पानी मे रहने के ‌‌‌कारण साधू तख्ता हो गया है ।
  • तख्फीफ मे लाना – किफायत करना । काट छांट करना । वाक्य – सबको अपने व्यर्थ के व्यय तख्फीफ मे लाने चाहिये ।
  • तगमा बिठाना – सिक्का बिठाना , रोब जमाना । वाक्य – यहां आप अपना तगमा नही बिठा सकते ।
  • तजबीज करना – फैसला करना । वाक्य – देखें कलक्टर साहब क्या तजबीज करते है ।
  • तजुरबा करना – ‌‌‌अनुभव प्राप्त करना । वाक्य – दुनियां के हर एक काम का तजुरबा करना चाहिये ।
  • तटस्थ होना – किसी भी तरफ न होना । वाक्य – झगडा हुआ तो मैं भी तटस्थ नही हो सकता ।
  • तडख कर बोलना – बेमुरीख्ती से जवाब देना, बिगड कर जबाब देना । वाक्य – वह तो ऐसा तडख कर बोलता है कि दिल खट्टा हो जाता है ।
  • तडाक पडाक – चटपट, तुरंत । वाक्य – तडाक पडाक ‌‌‌यह काम कर डालो ।
  • तडातडी करना – जल्दी करना । वाक्य – तडातडी न करो नही तो काम खराब हो जायगा ।
  • तडाभडी पडना – जल्दी पडना, घबराहट होना । वाक्य – क्या तडाभडी है कि इस तरह घबराए हो ।
  • तडी देना – पट्टी पढाना, धोखा देना । वाक्य – तडी देकर उस दिन आप निकल आये ।
  • तडी होना – रुआब होना । वाक्य – इस शहर मे अपनी तडी है ।
  • तत्ता तवा – ‌‌‌झगडालू, लडाका । वाक्य – तुम तो तत्ते तवे मालूम होते हो ।
  • तदारुक करना – सजा देना । वाक्य – उस बेहया पर तदारुक करने का भी क्या असर हो कसता है।
  • तन की तपन मिटाना – अपनी इच्छा पूरी करना । वाक्य – आज तन की तपन मिटा लो फिर शिकायत न रहे ।
  • तन को लगना – शरीर को ताकतवर करना । वाक्य – बाजार की चटपटी चीजें तन को नही लगती है ।
  • तन देना ‌‌‌- ध्यान देना । वाक्य – इधर भी तन दो ।
  • तन मन मारना – कामनाओ को वश मे करना । वाक्य – महात्मा लोग तन मन मार कर जीवन बिताते है ।
  • तन मन से करना – बहुत मेहनत से करना । वाक्य – अगर काम को तन मन से करोगे तो अवश्य ही सफलता मिलेगी ।
  • तन मे फूले न समाना – बहुत प्रसन्न होना । वाक्य – जब वह सुनेगी कि मेरा पुत्र प्रथम श्रेणी से पास हुआ ‌‌‌है तो तन मे फूले न समायेगी ।
  • तपन बुझाना – तन का ताप मिटाना । वाक्य – साये मे आकर तपन बुझा लो ।
  • तपौनी का गुड खाना – ठग होना । वाक्य – तुमने भी तपौनी का गुड खाया है क्या ।
  • तफसील करना – साफ साफ देना या लिखना । वाक्य – ‌‌‌इस यात्रा मे जो भी व्यय आपने किया है सबकी तफसील करके दीजिये मुझे ।
  • तबदील हय्यत करना – वेश बदलना, दूसरा रुप धारण करना । वाक्य – जासूस तबदील हय्यत करके घूम रहे है ।
  • तबला उतारना – तबले को बद्धी का ढोला करना । वाक्य – तबला उतार ‌‌‌दो अब नही बजेगा ।
  • तबला खनकाना – नाच रग होना । वाक्य – आजकल उनके यहां रोजाना तबला खनका करता है।
  • ‌‌‌ढ से शुरु होने वाले मुहावरे
  • ‌‌‌ड से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
  • ‌‌‌ठ से शुरु होने वाले मुहावारे list -1
  • ‌‌‌‌‌‌ट से शुरु होने वाले मुहावरे list-1
  • झ से शुरु होने वाले मुहावरे list -2
  • तबला चढाना – बजाने के लिए तबले की बद्धी को कसना । वाक्य – तबला चढाओ जरा कुछ हो ।
  • तबाको कुत्ता – खाने पीने का साथी, मतलबी यार । वाक्य – तुम तो तबाकी कुत्ते हो ।
  • तबीयत आना – प्रेम होना । वाक्य – इस जीवन का क्या ठीक है, बहुतो पर तबीयत आई और बहुतो पर गई ।
  • तबीयत उलझना – जी घबराना । वाक्य – अब तो यहां तबीयत ‌‌‌उलझ रही है ।
  • तबीयत खराब होना – बीमार होना । वाक्य – बहुत दिनो से मेरी तबीयत खराब है ।
  • तबीयत पर जोर डालना – खूब ख्याल करना । वाक्य – तबीयत पर जोर ‌‌‌डालो तो शायद समझ सको ।
  • तबीयत फडक उठना – जोश आना । वाक्य – हल्दीघाटी पुस्तक को पढने से तबीयत फडक उठती है ।
  • तबीयत फिरना – जी फिरना, जी हटना । वाक्य – जिससे तबीयत फिर जाती है ‌‌‌ फिर बोलने को जी नहीं चाहता ।
  • तबीयत ‌‌‌बेहाल होना – खुशदिल होना । वाक्य – जब से वह यहां आया उसकी तबीयत ‌‌‌बेहाल है ।
  • तबीयत भरना – संतोष होना । वाक्य – मैं तो समझता हूं कि अब आपकी तबीयत नोकरी से भर गई होगी ।
  • तबीयत लगना – प्रेम होना । वाक्य – उनसे तबीयत लग गई है ।
  • तबीयत लगाना – चित्त का किसी काम मे प्रवृत्त करना । दिल लगाना। वाक्य – ‌‌‌हर एक काम को तबीयत लगा कर करना चाहिये ।
  • तबीयत होना – इच्छा होना । वाक्य – अब किसी व्यापार मे लगने की तबीयत होती है ।

दोस्तो मुहावरो की दुनिया में आपको एक से बढकर एक मुहावरे मिल जाएगे । मगर इस लेख में हमने केवल ‌‌‌त से शुरु होने वाले मुहावरे के बारे में बात की है जिसकी प्रथम लिस्ट आपको प्रदान की गई है ।

आपने अभी लिस्ट को पढा है तो आपको पता चल चुका होगा की इसमें काफी सारे नए मुहावरे है जो की आपके लिए उपयोगी है तो आप इन्हे याद कर सकते है ।

अगर आप स्कूल में अध्ययन करते है तो आपके लिए यह ‌‌‌त से शुरु होने वाले मुहावरे list -1 काफी उपयोगी होगी क्योकी बहुत सारे ऐसे मुहावरे है जो की आपको स्कूली जीवन में याद करने होगे और परिक्षाओ में भी आ सकते है । तो याद जरूर करे 

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।