क से शुरु होने वाले मुहावरे list-3

क से शुरु होने वाले मुहावरे k se shuru hone vaale muhavare की लिस्ट हम यहां पर दे रहे हैं। यदि आप को कोई क से शुरू होने वाले मुहावरे के बारे मे जानकारी चाहिए तो नीचे देखें।

  • कडवा ‌‌‌होना – बुरा बनना । ‌‌‌वाक्य –  आज के संसार मे कडए होकर नही रह सकते ।
  • कडवे कसले दिन – बुरे दिन । ‌‌‌वाक्य –  कडवे कसले दिन के लिये कुछ बचाते चलो ।
  • कडवे मुख – कडी बात बोलने वाला । ‌‌‌वाक्य –  हम भाई कडवे मुख वालो को कतई पंसद नही करते है ।
  • कढ जाना – किसी के साथ भाग जाना । ‌‌‌‌‌‌वाक्य –  आज रात को उनकी ‌‌‌लडकी कढ गई ।  
  • ‌‌‌कढी का सा उबाल होना – क्षणिक जोश होना । ‌‌‌वाक्य –  आज के नवयुको मे कढी का सा उबाल ‌‌‌है ।
  • ‌‌‌कतरनी सी जबान चलना – बहुत जल्दी जल्दी बोलना । ‌‌‌वाक्य –  उसकी तो कतरनी सी जबान चलती है तुम से कौन बहस कर सकता है ।
  • कतरव्योत मे लगा रहना – नई नई तावीज सोचते रहना । ‌‌‌वाक्य –  वह हमेशा कतरव्योत मे लगा रहना है अब तक केवल प्रकासक था अब मुद्रक भी हो गया ।
क से शुरु होने वाले मुहावरे list-3
  • कतराकार निकालना – बच कर निकलना । ‌‌वाक्य –  गत रात चोर पुलिस से कतरा कर निकल गया नही तो जरूर ‌‌‌पकडा जाता ।
  • ‌‌‌कदम गाडकर बैठना – धरना देना । ‌‌‌वाक्य –  क्यो कदम गाडकर बैठे हो रूपया हो तो अवशय देता ।
  • कदम चुमना – खुशामद करना । ‌‌‌वाक्य –  पता नही लोग क्यो कदम चुमना पसन्द करते  है।
  • कदम पडना – क्षमा मांगना । ‌‌‌वाक्य –  अब कदम पड रहे है और तब छाती तान रहे थे ।
  • कदम पर कदम रखना – पीछे चलना । ‌‌‌वाक्य –  उस आगे वाले आदमी के कदम पर कदम ‌‌‌रखकर जाओ ।
  • कदम भरना – आगे बढना । ‌‌‌वाक्य –  कहां तक कदम भरते जाओगे रूको भी ।
  • कदम मारना – दौड घुप करना । ‌‌‌वाक्य –  उसने बहुत ही कदम मारा पर पास न हो सका ।
  • कदम रखना – प्रजेश करना । ‌‌‌वाक्य –  अगर यहां कदम रखे तो पीट जाओगे ।
  • कदमो से लगे रहना – हमेशा साथ रहना । ‌‌‌वाक्य –  तुम बदमाशो के कदमो से लगे रहते हो ‌‌‌। यह ठीक नही है ।
  • कटु करना – तकाज करना । ‌‌‌वाक्य –  उसने रूपया तो ले लिया परन्तु बढा आदमी है । रोज कटु करना भी अनुचित है ।
  • कन करना – अन्दाज लगाना । ‌‌‌वाक्य –  गुरूजी दूर से ही आदमी को कन कर लेते है ।
  • कत्रा निकालना – अपमान करना । ‌‌‌वाक्य –   समय आने दो तुम्हारा कत्रा निकाल कर छोडूगा ।
  • कत्री काट जाना – बचकर निकल जाना ।  ‌‌‌वाक्य –  कत्री काट गए नही तो बुरी ‌‌‌तरह फंसते ।
  • कत्री खा जाना – पतग का झुकना । ‌‌‌वाक्य –  अब पतग नही बडेगी क्योकि कत्री खा गई ।
  • कत्री दबना – पराधीन होना । ‌‌‌वाक्य –  अब भारत की कत्री नही दब सकती ।
  • कत्री बाधना – पतग बांधना । ‌‌‌वाक्य –  कत्री बांधना सबको नही आता ।
  • कत्रे ढीले होना – थक जाना । ‌‌‌वाक्य –  दूर से चलते मेरे तो कत्रे ढीले हो गए ।
  • कन्या रासी होना – निकम्मा होना । ‌‌‌‌‌‌वाक्य –  तुम तो बढे कन्या रासी हो हमारा तुम्हारा रोजगार नही चल सकता ।
  • कपडे उतरवाना – सब कुछ ले लेना । ‌‌‌वाक्य –  कपडे उतरवा लो लेकिन उसे नही दे सकता ।
  • कपडे उतारना – कुछा भी न छोडना सब कुछ ले लेना । ‌‌‌वाक्य –  कल तक रूपय नही दिये तो कपडे उतरवा लूगा ।
  • कपडे बिक जाना – दिवाला ‌‌‌निकलना। ‌‌‌वाक्य –  यदि यह नया टैक्स लग गया तो अपने कपडे ‌‌‌बिक जायेगे ।
  • कपडे रंगना – सन्यास लेना । ‌‌‌वाक्य –  झझटो से मुक्तहोना चाहो तो कपडे रंग लो ।
  • कपडो मे न समान – बहुत मोटा होना । ‌‌‌वाक्य –  थोडे हि दिनो मे वह कपडो मे नही समाएगा ।
  • कनकौवा काटना – पतग की डोरी काटना । ‌‌‌वाक्य –  मेरा कनकौवा काटोगे तो मै भी वही करूंगा ।
  • कनकौवा बढ़ाना – डोरी काटना । ‌‌‌वाक्य –  कनकौवा बढाओ तब वह पतग मिलेगी ।
  • कन‌‌‌कौवा लडाना – पतगा की डोरी फांसना । ‌‌‌वाक्य –  कुछ लोग कनकौवा लडाने मे बढे चतुर होते है ।
  • कनखियां लगाना – सीधे न देखकर आंख के कोने से देखना । ‌‌‌वाक्य –  मैने कनकियां लगा कर उनके सारे कार नामे देख लिये ।
  • कनखियाना – इशारा करना । ‌‌‌वाक्य –  कनखिया कर कह दो कही दे न दे ।
  • कनखी मारना – आंखो से इशारा करना । ‌‌‌वाक्य –  ‌‌‌तुम तो यार इतने पटु हो कि कनखी मार कर ही काम चला लेते हो ।
  • कनाई काटना – चालबाजी करना । ‌‌‌वाक्य –  मेरे साथ कनाई काटोगे तो ठीक न होगा ।
  • कनेव छेदना – पाए के छेदो को टेडा छेदना । ‌‌‌वाक्य –  बढई ने पायो को कनेव छेदा है ।
  • कनी चाटना – हीरा चाट कर मर जाना । ‌‌‌वाक्य –  मुगल साम्राज्ञी ने आवेश मे आकर कनी चाट ली ।
  • कनौडा करना – नीचा ‌‌‌दिखना । ‌‌‌वाक्य –  अमेरीका ने प्रण कर लिया है कि ‌‌‌चीन को कनौडा करके ही छोडूंगा ।

  • कनौती उठाला – होशियार होना । ‌‌‌वाक्य –  खरगोस ने शिकारी को देखते ही कनौती उठा ली ।
  • कनौती बदलना – चौकत्रा होना । ‌‌‌वाक्य –  चोर का पता लगते ही पुलिस ने कनौती बदली ।
  •  ‌‌‌ कब्र का मुंह झांकना – मरते मरते बचना । ‌‌‌वाक्य –  मेरे जिवन मे ऐसी कई कठनाएं आई कि मुझे कब्र का मुंह झांकना पडा ।
  • कब्र के मुर्दे उखाडना – बीती बातो को सामने लाना । ‌‌‌वाक्य –  हिंदुस्तान पाकिस्तान मे अब हादिक मित्रता कब्र के मुर्दे उखाडने से नही हो सकती ।
  • ला देना – कही से भी ला देना । ‌‌‌वाक्य –  मै कब्र खोदकर लाउंगा तुम से ‌‌‌क्या मतलब तुम रूपया ‌‌‌लेना स्वीकार तो करो ।
  • कब्र खोदना – किसी के मरने का उपक्रम करना । ‌‌‌वाक्य –  जो जिसके लिये गड्ढा खोदेगा उसके लिये खुदा कब्र खोदेगा ।
  • ‌‌‌लटकाए पांव बैठना – मरणासत्र होना । ‌‌‌वाक्य –  बूडे दादा अब कब्र मे पांव लटकाए बैठे है ।
  • कभी – बहुत पतले । ‌‌‌वाक्य –  तुम अब तक कहां रहे वह तो कभी आ गया ।
  • कभी का – बहुत देर से । ‌‌‌वाक्य –  कभी का बैठा हूं तुम अब तक कहां रहे ।
  • कभी न कभी – किसी न किसी समय । ‌‌‌वाक्य –  आखिर मै कभी न कभी किसी योग्य हो जाउंगा क्यो ‌‌‌चिडाते हो ।
  • कमर कस कर ‌‌बांधना – दृढ निश्चय करना । ‌‌‌वाक्य –  मैने तो कमर कंस कर बांध ली कि इस साल परीक्षा मे अवश्य बैटूंगा ।
  • कमर का ढिला – कामचोर । ‌‌‌वाक्य –  यदि इसी तरह कमर का ढिला रहना है तो अपना हिसाब कर लो ।

इस तरह से दोस्तो आज के इस छोटे से लेख के माध्यम से आपने क से शुरु होने वाले मुहावरे list-3 के बारे में जाना है ।

मतलब इस लेख में आपने क से जुड़े काफी मुहावरो के बारे में जाना है । दोस्ता आपको बता दे की इस लिस्ट में जो मुहावरे आपको बताए जा रहे है वे काफी महत्वपूर्ण हो सकते है इस कारण से आपको इन्हे एक बार याद जरूर करना चाहिए ।

‌‌‌यहां मुहावरो की कुछ लिस्ट दी जा रही है जो बहुत ही महत्वपूर्ण है ।

फ‌‌‌ से शुरु होने वाले मुहावरे list-1

‌‌‌न से ‌‌‌शुरु होने वाले मुहावरे list -1

ध से मुहावरे list -1

‌‌‌‌‌‌ट से शुरु होने वाले मुहावरे list-1

इ से शुरु होने वाले मुहावरे list – 1

इ से शुरु होने वाले मुहावरे list – 2

उ से शुरु होने वाले मुहावरे list –1

उ से शुरु होने वाले मुहावरे list –2

‌‌‌‌‌‌ऊ से ‌‌‌शुरु होने वाले मुहावरे

‌‌‌‌‌‌क से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

‌‌‌‌‌‌औ से शुरु होन वाले मुहावरे

‌‌‌‌‌‌ओ से शुरु होने वाले मुहावरे

‌‌‌‌‌‌ऐ से शुरु होने वाले मुहावरे

‌‌अ से शुरु होने वाले मुहावरे list-2

‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ए‌‌‌ से शुरु होने वाले मुहावरे list -2

ए‌‌‌ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

‌‌‌‌‌‌ऋ से शुरु होने वाले मुहावरे

झ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1‌‌‌

‌‌‌‌‌‌ज ‌‌‌से शुरु होने वाले मुहावरे list-1

‌‌‌‌‌‌छ से शुरु होने वाले मुहावारे list -1

‌‌‌‌‌‌च से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

‌‌‌घ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

‌‌‌‌‌‌ग से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

आ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

ख से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

‌‌‌‌‌‌द से शुरु होने वाले मुहावरे

‌‌‌थ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

‌‌‌ढ से शुरु होने वाले मुहावरे

‌‌‌त से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।