ध से मुहावरे list -1

‌‌‌ध से शूरू होने वाले मुहावरे dh se shuru hone vaale muhavare की लिस्ट हम यहां पर दे रहे हैं। यदि आपको कोई ‌‌‌ध से शुरू होने वाले मुहावरे के बारे मे जानकारी चाहिए तो नीचे देखें।

  • ‌‌‌धंधेले आना – छल छद का अभ्यास होना । वाक्य – आपको धंधले खूब आते है।
  • धंधले मे आना – किसी की धोखाधडी मे आना या फंसना । वाक्य – मैं आपके धंधले मे ‌‌‌नही आ सकता ।
  • धक धक जो करना – डर से हृदय की गति बढ जाना । वाक्य – मेरा जी धक धक कर रहा है, पता नही मास्टर साहब परीक्षा मे क्या पूछेगे ।
  • धक से हो जाना – आश्चर्यचकित और सन्न ‌‌‌हो जाना । वाक्य – यह बात सुन कर मैं धक से रह गया ।
ध से मुहावरे list -1
  • धकापेल करना – बहुत तेजी से करना । वाक्य – जो भी काम दे दो वह धकापेल करना है ।
  • धक्कम धक्का करना – भीड मे बहुत धक्का देना । वाक्य – यहां धक्कम धक्का न करो ।
  • धक्का खाते फिरना – इधर उधर मारा मारा घूमना । वाक्य – तुम्हारे घर दूसरे मौज उडाते है और तुम धक्का खाते फिर रहे हो ।
  • ‌‌‌धक्का खाना – हानि उठाना । वाक्य – इस व्यापार मे जितना धक्का खाना होगा, वह तो अब खाना ही पडेगा उससे जान नही बच सकती ।
  • धक्का देकर निकालना – बेइज्जती से बाहर करना । वाक्य – अगर सभा मे अधिक अड बड बकोगे तो धक्के देकर निकाले जाओगे ।
  • धक्का पहुंचाना – नुकसान पहुंचाना । वाक्य – इससे तुम्हारे रोजगार मे धक्का पहुंचेगा
  • ‌‌‌धक्का लगना – नुकसान होना – वाक्य –  इस बार उसे सोने मे ऐसा धक्का लगा कि सारी कामयी सत्म जहो गई ।
  • धज्जा हो जाना – दुबला पतला हो जाना । वाक्य – आपको कौन सी बीमारी है कि आप धज्जे हो गये ।
  • ध्ज्जियां उडाना – दुर्दशा होना । वाक्य – वह बेचारा जब से यहां आया है उसकी ध्ज्जियां उडाना ठीक नही है ।
  • ध्ज्जियां लगना – ‌‌‌फटे पुराने कपडे पहनने की नोबत आना । वाक्य – इस जमाने मे बडो की धज्जियां लग गई ।
  • धज्जिया लेना – दुर्दशा करना । वाक्य – उसकी धज्जिया मत लो ।
  • धप्पा मारना – धोखे से धन उडाना । वाक्य – धप्पा मार कर लाया हुआ धन इसी तरह बरबाद हो जाता है ।
  • धप्पा लगना – हानि होना । वाक्य – इस काम मे तुम्हे काफी धप्पा लगा है ।
  • धब्बा लगना – ‌‌‌बेईज्जती होना । वाक्य – इतनी सफाई पर भी धब्बा लग ही गया ।
  • धमकी देना – डर दिखाना । वाक्य – पुलिस और बदरो का धमकी देना प्रसिद्ध है ।
  • धमकी मे आना – किसी की धमकियो से डर जाना । वाक्य –  अगर तुम उसकी धमकी मे आए तो बहुत परीशान करेगा ।
  • धमा चांकडी मचाना – शोर गुल मचाना । वाक्य – क्या धमा चौकडी मचाए हो चुप रहो नही तो मार खा जाओगे
  • ‌‌‌धमार गा उधम मचाना – गा, खेल या हंस बोल कर बहुत उधम मचाना । वाक्य – कर धमा चौकडी भली रुचि से क्यो मचा दे धमार गा उधम ।
  • धरती का फुल – ससार का रत्न । वाक्य – गाधी जी धरती के फूल थे ।
  • धरती पर पाव न पडना – खुशी से फुला न समाना । वाक्य – अब तो उसके पिता के धरतील पर पांव ही नही पडेगे ।
  • धरती पर पांव न रखना – अभिमान से ‌‌‌भरा रहना । वाक्य – वह तो जब से एम ए हो गया धरती पर पांव ही नही रखता ।
  • धरती बाहना – बहुत मेहनत करना । वाक्य – जब कुछ मिलेगा ही नही तो क्या धरती बाह रहे हो ।
  • धरती हिला देना – कठिन कार्य कर दिखाना । वाक्य –  अतरिक्ष मे मानव भेज कर रुस ने धरती को हिला दिया ।
  • धर दबाना – जबरन चढ बैठना । वाक्य – उस शेर ने गाय को धर दबाया ।
  • धरन ‌‌‌सरकना – गर्भाशय की नस को हट जाना । वाक्य – धरन सरकी कि गडबड हुआ जरा होशियार रहना ।
  • धरना देना – जम कर बैठना । कुछ मांगने के लिए जमना । वाक्य – क्या धरना दिये हो यहां कुछ न मिलेगा दूसरा दरवाजा देखो ।
  • धर पकड कर – जैसे तैसे । वाक्य – धर पकड कर वह स्कूल जाता तो है पर उसका पढना न पढना बराबर है ।
  • धरहरिया करना – बीच बचाव ‌‌‌करना । वाक्य – धरहरिया करने मे ही मुझे चोट लग गई ।
  • धरा रह जाना – बेकार रह जाना । समय पर काम न आना । वाक्य – चलते वक्त सारी चीजे धरी रह जायेगी ।
  • धर्म उठाना – धर्म से कहना । वाक्य – अगर तुम धर्म उठा लो कि यह कलम तुम्हारा है ‌‌‌तो मैं दे दुगा ।
  • धर्म कमाना – धर्म का काम करना । वाक्य – तुम्हारे पिताजी आजकल खूब धर्म कमा रहे है ।
  • धर्म खाना – धर्म की कसम खाना । वाक्य – धर्म खाकर कहता हूं मैं इस विषय मे कुछ भी नही जानता ।
  • धर्म बिगडना – धर्म के खिलाफ काम होना । वाक्य – बेचारे का धन भी गया और धर्म भी बिगड गया ।
  • ‌‌‌‌‌‌द से शुरु होने वाले मुहावरे
  • ‌‌‌थ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
  • ‌‌‌त से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
  • ‌‌‌ढ से शुरु होने वाले मुहावरे
  • ‌‌‌ड से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
  • धर्म मे आना – आत्मा को जंचना । वाक्य – जो धर्म मे आये उसी को करना चाहिये ।
  • धर्म रखना – ‌‌‌धर्म निभाना । अभी तो धर्म रख रहा हूं आगे भगवान जाने ।
  • धर्मराज करना – न्याय से राज्य करना । वाक्य – वही राजा अधिक दिन तक राज्य कर सकता है जो धर्म राज करता हो ।
  • धर्म लगती कहना – धर्म का ख्याल करके सत्य कहना । वाक्य – हम तो धर्म लगती बात कहेगे चाहे कोई खुश हो या नाराज ।
  • धर्म से कहना -धर्म की कसम खाकर कहना । वाक्य – धर्म से कहो तुमने चोरी की थी या नही ।
  • धाक जमना – असर होना । वाक्य – पिताजी की आजल गांव मे खूब धाक जमी हुई है ।
  • धाक बंधना – रोब जमना । वाक्य – आजकल उसकी वहां खूब धाक बंधी है ।
  • धाक बांधना – दबदबा जमाना । वाक्य – वह जहां जाता है तुरन्त अपनी धाक बांधलेता है ।
  • धागा भरना – कपडे को तारा से रफू करना । वाक्य – मेरी धोती फट गई है छेद मे ‌‌‌धागा भर दो ।
  • धागे धागे करना – चिथडे चिथडे करना । वाक्य – बन्दर ने मेरी धोती धागे धागे कर दी ।
  • धाड पडना – शीघ्रता होना । वाक्य – क्या धाड पडी है जो खाना पानी से घोट रहे हो ।
  • धानपान होना – बहुत कोमल होना । वाक्य – वह ऐसा धानपान है कि धूप मे एक कदम भी नही चल सकता ।
  • धाय पूजना – दूर रहने का ईरादा करना । वाक्य – धाय पूजता हूं ऐस ‌‌‌खेल से बाप रे बाप! बच गया, नही तो आंख ही चली गई होती ।
  • धार गिरना – किसी हथियार की धार तेज न रहना । वाक्य – मेरी तलवार की धार गिर गई है ।
  • धार चढाना – शान धरना । वाक्य – चाकू पर धार चढा दो ।
  • धार टूटना – किसी द्रव का धार प्रवहा गिरना बद होना । वाक्य – धार टूट गई बचा कर गिराना, नही तो घी फैल जायगा ।
  • धार देना – लाभ ‌‌‌पहुंचना । वाक्य – आप क्या धार देते है, जो मैं आपको अपना समझूं ।
  • धार पर मारना – तुच्छ समझना । वाक्य – पाप के धन को मैं धार पर मारता हूं ।
  • धार बांधना – किसी द्रव पदार्थ को धार बना कर गिराना । वाक्य – धार बांध लो नही तो सारा घी फैल जायगा ।
  • धार रखना – छुरी ‌‌‌से पत्थर चटना । वाक्य – धार रखे बिना यह छुरी क्या काम करेगी ।
  • धावा ‌‌‌बोलना – आक्रमण की आज्ञा देना । वाक्य – डाकुओ ने कल रात मेरे मकान पर धावा बोल दिया ।
  • धावा मारना – जल्दी जल्दी दूरी तय करना । वाक्य – बडी दूरी का धावा मार कर आ रहा हूं मुझे आराम करने दो ।
  • धाह मारना – चिल्लाना । वाक्य – पति के मरने पर वह धाह मार कर रो रही थी ।
  • धींगा धींगा करना – जबर्दस्ती करना । वाक्य – क्यो धींगा धींगा कर ‌‌‌रहे हो वह नही देना चाहता तो जाने दो ।

ध से मुहावरे list -1 में आपने क्या क्या पढा

दोस्तो जैसा की आपने इस लिस्ट को ध्यान से पढा है तो आपको पता है की इसमें हमने काफी सारे मुहावरे बता दिए है जो की ध अक्षर से शुरू होते है । और ऐसे में आपको लग रहा होगा की आप किस मुहावरे को याद करे और किसको नही ।

मगर हम आपको बात दे की आपके लिए सभी मुहावरे जरूरी है ओर इसी कारण से अगर आप ध अक्षर के मुहावरो की इस पुरी लिस्ट को याद कर लेते है तो यह काफी अच्छा रहता है ।

हम हमेशा से इस लिस्ट को पूरा याद करने को इस कारण से कहते है क्योकी मुहावरे आपके पूरे जीवन के अध्ययन मेंकाम आएगे ।  

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।