‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ए‌‌‌ से शुरु होने वाले मुहावरे list -2

ए से शुरु होने वाले मुहावरे e se shuru hone vaale muhavare की लिस्ट नीचे दीजार ही है।

  • एक मुश्त – एकसाथ । ‌‌‌वाक्य – उसने एकमुश्त 10000 रु दिए ।
  • एक में एक करना – उलटा सीध करना । ‌‌‌वाक्य – सब सामान एक में एक क्यो कर दिया ठीक से रक्खो ।
  • एक रंग आना एक रंग जाना – मुंह पर हवाई उडना । ‌‌‌वाक्य – ‌‌‌इस समाचार से उसके चेहरे पर एक रग आता और एक रग जाता है ।
  • एक लाठी से हांकना – सबके साथ एकसा व्यवहार करना । ‌‌‌वाक्य – सबको एक लाठी से हांकना ‌‌‌ठीक नही है योग्य अयोग्य बडा छोटा का विचार कर लेना चाहिये ।
  • एक लेना न दो देना – कोई संबध न रखना । ‌‌‌वाक्य – सब ते निस्पृह प्रेमिक लोय लेना एक न देना दोय ।
‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ए‌‌‌ से शुरु होने वाले मुहावरे list -2
  • एक समान होना – ‌‌‌बराबर होना । ‌‌‌वाक्य – तुम दोनो मेरे लिए एक समान हो ।
  • एक सांचे के ढले – एक ही शक्ल सूरत के । ‌‌‌वाक्य – ये दोनो बैल एक ही सांचे के ढले है ।
  • एक सुर से बोलना – सब की एक आवाज होना । ‌‌‌वाक्य – खोलते तो कान कैसे खोलते एक सुर से बोलते है जब नही ।
  • एक से इक्कीस करना – बढाना ।‌‌‌ वाक्य – कुछ सच भी बोला करो इस एक से इक्कीस करने से क्या लाभ।
  • ‌‌‌एक से इक्कीस होना – फलना फूलना । ‌‌‌वाक्य – अगर तुम मुझ गरीब को एक पैसा दोगे तो भगवान की दया से एक से इक्कीस होगे ।
  • एक से एक – एक दूसरे से बढ चढ कर । ‌‌‌वाक्य – ये तीनो एक से एक धनी है ।
  • एक से दिन न जाना – दुख या सुख हमेशा नही रहना । ‌‌‌वाक्य – प्रकृति का कुछ ऐसा नियम है की एक से दिन नही जाते ।
  • एक से दिन न रहना – सर्वदा ‌‌‌एक ही हालत न होना । ‌‌‌वाक्य – मित्र एक से दिन नही रहते आज दुख है तो कल सुख भी आयेगा ।
  • एक हाथ से ताली न बजाना – केवल एक आदमी से झगडा न होना । ‌‌‌वाक्य – रहने भी दो एक हाथ से ताली नही बजती तुम्हारे बेटे ने भी अवश्य गलती की होगी ।
  • एक ही टाट के – भाई बंधु एक जाति के । ‌‌‌वाक्य – हम सब एक ही टाट के है ।
  • एक ही भाव तोलना – सब को ‌‌‌बराबर समझना । ‌‌‌वाक्य – मै तो एक ही भाव तोलता हूं चाहे अमीर हो या गरीब ।
  • एक ही हुक्के के – एक ही बिरादरी के । ‌‌‌वाक्य – एक ही हुक्के के हो तो शादी करने मे क्या हर्ज ।
  • एक ही होना – अप्रतिम होना या एकला होना । ‌‌‌वाक्य – फोटो खीचने मे तो वह शहर मे एक ही है ।
  • ‌‌‌एक होना – मेल कर लेना । ‌वाक्य – दोनो झगड करके फिर एक हो गये ।
  • एक देना – घोडे को ठोकर देकर चलाना । ‌‌‌वाक्य – एक देते ही घोडा बडा तेज भागा ।
  • एड़ी चाटना – खुशामद करना । ‌‌‌वाक्य – बडे साहब की एड़ी चाटना छोड दो उससे कुछ नही मिल सकता ।
  • एड़ी घिसना – कष्ट सहना । ‌‌‌वाक्य – बेचारा महीनो चारपाई पर एड़ी घिस कर मरा है ।
  • एड़ी चोटी का जौर लगाना या ‌‌‌पसीना एक करना – बहुत परिश्रम या प्रयास करना । ‌‌‌वाक्य – इस काम के लिए एड़ी चोटी का पसीना एक करना होगा ।
  • एड़ी चोटी पर वारना – तुच्छ समझना । ‌‌‌वाक्य – तुम जैसो को तो मै एड़ी चोटी पर से वारता हूं ।
  • एड़ी से चोटी तक – ‌‌‌पूरे शरीर पर । ‌‌‌वाक्य – सेठ जी की लडकी की शादी पर उसे एड़ी से चोटी तक गहनो से लाद दिया गया था ।
  • एड़ी से चोटी तक आग लगना – जलना , बहुत क्रोधित हो जाना । ‌‌‌वाक्य – मुझे देखते ही उसे एड़ी से चोटी तक आग लग जाती है ।
  • ए‌‌‌ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
  • ‌‌‌‌‌‌ऋ से शुरु होने वाले मुहावरे
  • ‌‌‌‌‌‌ऊ से ‌‌‌शुरु होने वाले मुहावरे
  • उ से शुरु होने वाले मुहावरे list –2
  • उ से शुरु होने वाले मुहावरे list –1
  • एतवार उठाना – विश्वास का हट जाना । ‌‌‌वाक्य – उन पर से एतवार उठ गया ।
  • एतवार जमना – विश्वास उत्पन्न होना । ‌‌‌वाक्य – एतवार ‌‌‌जमा है तब तक जो चाहो ले लो ।
  • एहसान करना – ऐसा काम करना जिससे करने वाले के प्रति किसी को आभारी या एहसान मद होना पडे । किसी के साथ भलाई या नेकी करना । ‌‌‌वाक्य – आप मेरे उपर एहसान न करे मै यह नही चाहता ।
  • एहसान जताना – अपने किए काम की याद दिलाना । ‌‌‌वाक्य – तुम्हे एहसान जताने मे शर्म नही आती ।
  • ‌‌‌एहसान मानना – शुक्रगुजार होना । ‌‌‌वाक्य – यदि आप इस काम को कर दे तो मै ताजिंदगी एहसान मानूंगा ।
  • एहसान फरामोश होना – एहसान या आभार को भुला देने वाला होना । ‌‌‌वाक्य – इस दुनियां मे एहसान फरामेश होना खीखो नही तो गुजर नही पाओगे ।
  • एहसान रखना – आभारी बनाना । ‌‌‌वाक्य – वह मेरे उपर एहसान रखकर यह करना चाहता है ।
  • एहसान लेना – ‌‌‌शुक्रगुजार या ममनून बनना । ‌‌‌वाक्य – आभारी होना । मै इस छोटे से काम के लिए उनका एहसान नही लेना चहाता ।

इस लेख के माध्यम से आपने ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ए‌‌‌ से शुरु होने वाले मुहावरे list -2 के बारे में जाना है  ओर यह आपको पता है । मगर आपको बात दे की अगर आप किसी एग्जाम की तेयारी कर रहे है तो यह लिस्ट आपके लिए उपयोगी होगी क्योकी कई बार इस लिस्ट में से ही बहुत से मुहावरो को पूछा गया है ।

इस कारण से अगर आप इस लिस्ट के माध्यम से मुहावरो को याद करेगे तो आपके लिए यह काफी उपयोगी हो सकते है ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।