ए‌‌‌ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

ए से शुरु होने वाले मुहावरे e se shuru hone vaale muhavare की लिस्ट नीचे दीजार ही है।

  • एंच करना – देर लगाना । ‌‌‌वाक्य – एंच न करो, इसको जल्दी समाप्त करो ।
  • एंच पेंच डालना – उलझन या अटकाव डालना । ‌‌‌वाक्य – एंच पेंच डालकर उसने मेरा काम रोक दिया  ।
  • एंच पेच बताना – चालबाजी करना ।‌‌‌वाक्य –  मुझे एंच पेंच न बताओ, मैं तुमको अच्छी तरह से जानता हूं ।
  • एंडी बेंडी सुनाना – फटकारना या बुरा भला कहना । ‌‌‌वाक्य – रोज एंडी बेडी सुनाओगे ‌‌‌तो ठिक नही है ।
ए‌‌‌ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
  • एक आंक – एक ही बात । ‌‌‌वाक्य – एक आंक कहता हूं  कि मैं उससे कभी भी नही बोल सकता ।
  • एक आंख न भाना – जरा भी अच्छा न लगना । ‌‌‌वाक्य – आपका काम मुझे एक आंख भी भाता ।
  • एक आंख से देखना – एक सा समझना । ‌‌‌वाक्य – राजा को अपनी सारी प्रजा को एक आंख से देखना चाहिये ।
  • एक आध कुछ-थोडे से । ‌‌‌वाक्य – आज भी एक आध आदमी आ सकते है ।
  • ‌‌‌एक एक – बारी बारी । ‌‌‌वाक्य – एक एक करके मै सबको हरा सकता हूं ।
  • एक एक के दो दो करना – दूना लाभ होना । ‌‌‌वाक्य – एक एक के दो दो करने वालो की दूकान कभी नही चलती ।
  • एक एक कोना छान मारना – सब जगह खोजना । ‌‌‌वाक्य – मैंने घर का एक एक कोना छान मारा पर मुझे अपनी कमीज नहीं मिली ।
  • एक एक नस पहचानना – सच्चाई जानना । ‌‌‌वाक्य – सब आपकी एक एक नस ‌‌‌पहचानते है आप चुप ही रहें तो अच्छा है ।
  • एक एक पग चलना दूभर होना – निर्बलता से बिल्कुल चल न पाना । ‌‌‌वाक्य – मुझे तो एक एक पग चलना दूभर हो रहा है, मै भला वहां तक कैसे जा सकता हूं ।
  • एक और एक ग्यारह होना – मेल से बहुत मेल बढ जाना । ‌‌‌वाक्य – तुम दोनो मिल कर हमला करो फिर देखो कि क्या गुल खिलता है । जानते हो ना ‌‌‌एक और एक ग्यारह होते है ।
  • एक कलम – पूर्णत । ‌‌‌वाक्य – उसको एक कलम बर्खास्त कर दिया ।
  • एक कहना न दस सुनना किसी को भला बुरा न कहो न उसका सुनना पडे । ‌‌‌वाक्य – नही भाई मैं उनसे बात भी नही करुगा । मैं न एक कहूं न दस ‌‌‌सुनने वाला सिद्धान्त पसंद करता हूं ।
  • एक कान से सुनना दूसरे से निकाल देना – किसी बात पर ध्यान न ‌‌‌देना । ‌‌‌वाक्य – मै तुम्हे कितना भी समझा दू पर तुम तो एक कान से सुनते हो दूसरे से निकाल देते हो ।
  • एक की दस सुनाना – एक के उत्तर मे दस कहना ।‌‌‌ वाक्य –  भाई तुम एक की दस सुनाओ , मैं कभी भी बुरा नही मानुंगा ।
  • एक की दो कह देना – दुगना बदला लेना । ‌‌‌वाक्य – यदि मेरे कहने पर नाराज हो, तो एक की दो कह लो ।
  • एक के पीछे दूसरा – ‌‌‌धीरे धीरे । ‌‌‌वाक्य – एक के पीछे दूसरे चलते बने ।
  • एक खलमा सवा लाख होना – हिम्मत बहुत बडी चीज होना । ‌‌‌वाक्य – जानते हो, एक खलसा सवा लाख होता है । हिम्मत करो तो क्या नही हो सकता ।
  • एक जान – बिलकुल हिले मिले । ‌‌‌वाक्य – वे दोनो एक जान है ।
  • एक जान करना – मरना और मारना । ‌‌‌वाक्य – अगर फिर कुछ ‌‌‌कहोगे तो एक जान कर दूगा ।
  • ‌‌‌एक टांग पर घूमना – लगातार घूमना । ‌‌‌वाक्य – सुबह से वह एक टांग घूम रहा है ।
  • एक डाल पर रहना – बात न बदलना । ‌‌‌वाक्य – मै तो मरते दम तक एक डाल पर रहने वाला हूं ।
  • एक तरकश के तीर होना – एक गुट्ट के होना या एक सा होना । ‌‌‌वाक्य – तुम दोनो ही तो एक तरकश के तीर हो किसे अच्छा कहूं और किसे बुरा ।
  • एक तार – ‌‌‌बराबर । ‌‌‌वाक्य – दोनो एक तार है कोई ‌‌‌भी फर्क नही है ।
  • एक दो तीन बोलना – नीलाम करना । ‌‌‌वाक्य – कल उसका सभी समान एक दो तीन बोल दिया जाएगा ।
  • एक दो तीन होना – नीलाम होना । ‌‌‌वाक्य – है वह विचित्र का स्वार्थी अपने काम पर तो यहां रकता है और नही तो एक दो तीन हो जाता है ।
  • एक न चलना – कोई उपाय न लगना । ‌‌‌वाक्य – मेरे रहते उसकी एक न चलेगी ।
  • एक पंथ दो काज करना – एक उपाय ‌‌‌से दो काम करना । घूमने तो चल ही रहे है लोटते हुए पुस्तक भी ले लेगे एक पंथ दो काज कर लेगे ।
  • एक पर एक होना – एक से एक बढकर होना । ‌‌‌वाक्य – संसार मे अनेक विद्वान एक पर एक है ।
  • ‌‌‌‌‌‌ऋ से शुरु होने वाले मुहावरे
  • ‌‌‌‌‌‌ऊ से ‌‌‌शुरु होने वाले मुहावरे
  • उ से शुरु होने वाले मुहावरे list –2
  • उ से शुरु होने वाले मुहावरे list –1
  • एक परगना गायब होना – एक बाजार बंद होना । ‌‌‌वाक्य – उनका तो खुद एक बाजार बंद है , वे क्या मुझे एचातान कहेगे ।
  • एक ‌‌‌पास – पास पास । ‌‌‌वाक्य – रचीसार दोनो एक पास है ।
  • एक पैर भीतर यहां एक पैर बाहर वहां होना – स्थिर न होना । ‌‌‌वाक्य – राजेश का हमेशा एक पैर भीतर यहां एक पैर बाहर वहां रहता है ।
  • एक बाजार बंद होना – काना होना । ‌‌‌वाक्य – उनका तो खुद एक बाजार बंद है , वे क्या मुझे एचातान कहेगे ।
  • एक बात – पक्का वादा । ‌‌‌वाक्य – मै एक बात कहता हूं, आप इस ‌‌‌पर विश्वास करें ।
  • एक बात पर होना – जो कहे उसी पर अटल रहने वाला । ‌‌‌वाक्य – अगर एक बात पर हो तो मेरे साथ चलो, और नही तो स्वीकार करो कि तुमने कल असत्य कहा था ।
  • एक मां बाप का होना – मिलकर रहना । ‌‌‌वाक्य – एक मां बाप का होने से ही उन्नति संभव है ।
  • एक मुंह बोलना – एक राय होना । ‌‌‌वाक्य – सब पंच एक मुंह बोल रहे है तो ‌‌‌अन्याय कैसे हो सकता है ।
  • एक मुंह से कहना – एकमत होना । ‌‌‌वाक्य – पंचायत मे सब एक मुंह से कहने लगे कि उसका कुछ भी दोष नही है ।
ए‌‌‌ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1

हमेशा की तरह हम आपके लिए कुछ नया लेकर आते रहते है ओर इस लेख के माध्यम से आपने ए‌‌‌ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1 के बारे में जाना है ।

दोस्तो आपको बात दे की इस लिस्ट में हमने जीन मुहावरो की बात की है उनके बारे में शायद आपको पता है और आपको याद भी होगे ।

मगर कुछ ऐसे मुहावरे भी है जो की आपको याद नही है तो आप उन पर ज्यादा ध्यान दे और उन्हे याद करे क्योकी वह भी आपके लिए जरूरी है ।

अगर आप किसी भी मुहावरे को याद करना चाहते है तो आपको बता दे की उस मुहावरे का अर्थ यही क्यों होता है यह आपको सोचना है और जब आप इस कारण का पता लगा लेते है तो आप ऐसे में पूरा मुहावरा याद कर लेते है  ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।