‌‌‌‌‌‌ऐ से शुरु होने वाले मुहावरे

इस तरह से दोस्तो आपने उपर की और जो कुछ पढा है वह आपको याद होगा की वह ओ से शुरु होने वाले मुहावरे है और इस लिस्ट में कुछ ज्यादा मुहावरे नही है ।

इसका मतलब है की ओ से शुरु होने वाले मुहावरों की सख्या काफी कम है और आप इन्हे अभी और इसी समय याद कर सकते है और दोस्तो याद करने का तरीका जो होता है वह काफी सरल है । जैसे की अगर आप इस लिस्ट में से किसी ऐसे मुहावरे को याद नही कर पा रहे है जो की अटपटा है तो आप उस मुहावरे के बारे में अलग से पढे, और हमे कमेंट में बताए हम आपको कुछ नए तरीके से उसके बारे में समझाएगे । ताकी आप काफी आसानी से इस पूरी लस्टि को याद कर सके ।

ऐ से शुरु होने वाले मुहावरे A se shuru hone vaale muhavare की लिस्ट हम यहां पर दे रहे हैं। यदि आपको कोई ‌‌‌ऐ से शुरू होने वाले मुहावरे के बारे मे जानकारी चाहिए तो नीचे देखें।

  • ‌‌‌ऐंचातानी – तनाव, विरोध । ‌‌‌वाक्य – ऐेंचातानी से ही नोकरी से हाथ मत धो लेना ।
  • ऐंचातानी करना – खीचातानी करना । ‌‌‌वाक्य – ऐंचातानी न करो नही तो खितलोना टूट जायेगा ।
  • ऐंठ ऐंठ कर रह जाना – दिल मसोस कर रह जाना । ‌‌‌वाक्य – पिता जी के रहने से ऐंठ ऐठ कर रह जाना पडा, नही तो ऐसी सुनाता कि उनकी यहां आने की फिर हिम्मत भी नही होती ।
  • ‌‌‌ऐंठ कर चलना – गर्व से चलना । ‌‌‌वाक्य – पहलवान ऐंठ कर चलते है ।
‌‌‌‌‌‌ऐ से शुरु होने वाले मुहावरे
  • ऐंठ जाना – क्रोधित हो जाना । ‌‌‌वाक्य – जरा सी बात मे ऐंठ जाते हो ।
  • ऐंठ रखना या ऐंठ लेना – धीर से ले लेना , दबा लेना । ‌‌‌वाक्य – वह बडा नीच है, जहां किसी की कोई चीज देखता है, तुरत ऐंठ लेता है ।
  • ऐंड हो जाना – निकम्मा हो जाना । ‌‌‌वाक्य – वह तो ऐंड हो गया ।
  • ऐंडा ऐंडा डोलना – ‌‌‌ऐंडा ऐंडा फिरना । ‌‌‌वाक्य – आजकल तो वह ऐंडा ऐंडा डोलता है ।
  • ऐंडा ऐंडा फिरना – घमण्ड से चुर रहना । ‌‌‌वाक्य – आजकल तो वह ऐंडा ऐंडा फिरता है ।
  • ऐन मैंन – ठीक वैसा ही । ‌‌‌वाक्य – मेरा बैल ऐन मैन तुम्हारे बैल जैसा ही है ।
  • ऐबजोई करना – दोष खोजना । ‌‌‌वाक्य – तुम क्यो सबकी ऐबजोई किया करते हो।
  • ऐरा गैरा नत्यू खैरा – टुटपुंजिया । ‌‌‌वाक्य – ऐसे ऐरे ‌‌‌गैरे बहुत देखे है ।
  • ऐरे गैर पंचकल्यानी – ऐसा आदमी जिसे कोई जानता न हो तथा जो बिलकुल जिम्मेदार न हो । ‌‌‌वाक्य – ऐरे गैरे पंचकल्यानी को मैं वह चीज कैसे दे सकता हूं ।
  • ऐसा तैसा – साधारण, तुच्छा, नाचीज । ‌‌‌वाक्य – तुम उनको ऐसे तैसे समझते होगे, पर वे असल मे वहां के हीरे है ।
  • ‌‌अ से शुरु होने वाले मुहावरे list-2
  • ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ए‌‌‌ से शुरु होने वाले मुहावरे list -2
  • ए‌‌‌ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
  • ‌‌‌‌‌‌ऋ से शुरु होने वाले मुहावरे
  • ‌‌‌‌‌‌ऊ से ‌‌‌शुरु होने वाले मुहावरे
  • ऐसी तैसी करना – इज्जत नष्ट करना । ‌‌‌वाक्य – अगर ‌‌‌ज्यादा बकोगे तो यहीं ऐसी तैसी करके छोडूंगा ।
  • ऐसी तैसी मे जाना – बरबाद हो जाना । ‌‌‌वाक्य – जब वह हमारे काम आता ही नही है तो ऐसी तैसी मे जाय मुझे से क्या मतलब ।
  • ऐसा वैसा न होना – असाधारण होना, विशेष होना । ‌‌‌वाक्य – मोहन कोई ऐसा वैसी नही है उससे झगडना  हो तो जरा समझ कर आगे बढना ।
  • ऐसा वैसा होना – नाश होना । ‌‌‌वाक्य – बुढिया ‌‌‌ने रुष्ट होकर शाप दिया तुम्हारा ऐसा वैसा हो ।
  • ऐसी वैसी बात करना – कोई गंदी या ओछी बात करना । ‌‌‌वाक्य – देखो, भाई के सामने कोई ऐसी वैसी बात मत कर देना ।
  • ऐसे भोले होना – बहुत चतुर होना । ‌‌‌वाक्य – आप ऐसे भोले है कि एक पाई भी अंतर नही पड सकता ।
  • ऐसे लडके बहुत खिलाये होना – ऐसे को तो बच्चे की तरह खिलाये होना और जरा ‌‌‌भी परवाह न करना । ‌‌‌वाक्य – तुम शांत रहो, मैं नही डरता ऐसे लडके तो बहुत खिलाए है ।

इस लिस्ट में दिए गए कुछ महत्वपूर्ण मुहावरो को समझे —

वैसे तो यह पूरी लिस्ट महत्वपूर्ण मगर कुछ ऐसे मुहावरे है जो आप अपने जीवन में काफी उपयोग में लेते है जैसे की

1. ऐरा गैरा नत्यू खैरा

दोस्तो सबसे पहले आपको बात दे की इस मुहावरे का सही अर्थ टुटपुंजिया से होता है । और इसका उपयोग उन लोगो के लिए किया जाता है जो की ऐसे वैसे होते है जिन्हे आम भाषा में टुटपुंजिया कहा जाता है और ऐसे लोगो की कोई वेल्यू नही होती है ।

2. एैसी तैसी करना

दोस्तो इस मुहावरे का सही अर्थ इज्जत नष्ट करना होता है । जैसे की आपको भरी सभा में कोई बुरा भला कह देता है तो इससे आपकी इज्जत नष्ट हो जाएगी तो इसका मतलब हुआ की आपकी किसी ने एैसी तैसरी कर दी । मगर भगवान न करे की आपके साथ ऐसा हो ।

3. ऐसा वैसा होना

दोस्तो इस मुहावरे का अर्थ होता है नाश होना , जैसे की मेरे साथ कुछ बुरा हो जाता है जिसके कारण से मुझे भारी नुकसान हो जाए तो ऐसे में मेरा नाश हो गया और अब कहा जाएगा ऐसा वैसा हो गया ।

तो इस तरह से आप बाकी मुहावरो को समझ सकते है ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।