‌‌‌‌‌‌ऋ से शुरु होने वाले मुहावरे

ऋ से शुरु होने वाले मुहावरे ‌‌‌ri se shuru hone vaale muhavare की लिस्ट नीचे दीजार ही है।

  • ऋण उतारना – कर्ज अदा होना । ‌‌‌वाक्य – हमारा ऋण उतर गया है ।
  • ऋण करना – अपने उपर कर्जा करना । ‌‌‌वाक्य – पिता जी ऋण करके मर गए, अब मुझे ही चुकाना है ।
  • ऋण काढना – कर्जा लेना ।‌‌‌वाक्य – ऋण काढकर करने से कुछ न करना अच्छा है ।
  • ऋण खाना – कर्ज लेना । ‌‌‌वाक्य – दुनिया भूखी मर जाये पर ऋण खोन वाला कभी भूखा नही मरता ।
  • ऋण चढना – कर्ज होना । ‌‌‌वाक्य – मेरे ‌‌‌उपर बहुत ऋण चढ गया है अब देने का उपाय करना चाहिए ।
‌‌‌‌‌‌ऋ से शुरु होने वाले मुहावरे

वैसे आपको पता होगा की आपको ‌‌‌‌‌‌ऋ से शुरु होने वाले मुहावरे बहुत ही कम देखने को मिलते है । दरसल इसका कारण है की ‌‌‌‌‌‌ऋ से शुरु होने वाले मुहावरे असल में ज्यादा नही है । मगर हमने जो मुहावरे आपको बताए है वे काफी अलग है और इससे ज्यादा आपको मुहावरे कही और देखने को मिलते नही है ।

अब आपको ऐसा लगता है की इनके अलावा भी ‌‌‌‌‌‌ऋ से शुरु होने वाले मुहावरे है तो आप उनके बारे में हमे कमेंट में बता सकते है ।

दोस्तो ‌‌‌‌‌‌ऋ से शुरु होने वाले मुहावरे के लेख को पढ कर आपको जरूर कुछ सिखने को मिला होगा और आपको क्या सिखने को मिला यह कमेंट में बता सकते है ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।