‌‌अ से शुरु होने वाले मुहावरे list-2

‌‌अ से शुरु होने वाले मुहावरे a se shuru hone vaale muhavare की लिस्ट हम यहां पर दे रहे हैं। यदि आपको कोई अ से शुरू होने वाले मुहावरे के बारे मे जानकारी चाहिए तो नीचे देखें।

  • अंधी खाई के बीच होना – बहुत फर्क होना ।‌‌‌‌‌‌ वाक्य – ‌‌‌तुम दोना तो अंधी खाई के बीच  हो ।
  • अंधी खोपडी – मुर्ख । ‌‌‌‌‌‌वाक्य – उस अंधी खोपडी से मै कुछ नही कह सकता ।
  • अंधी सरकार – ऐसा सासन या ऐसा राज्य जहा पर अंधेरा हो ।‌‌‌‌‌‌वाक्य –  स्वर्गीय श्री पटेल ने इन अंधी सरकार का खात्मा कर भारतवासीयो का अनन्य उपार किया ।
  • अंधे की लकडी – एकमात्र ‌‌‌सहार । ‌‌‌‌‌‌वाक्य – वही तो अंधेकी लकडी है उसे छोडकर बेचारा कहा जाएगा ।
‌‌अ से शुरु होने वाले मुहावरे list-2
  • अंधे कुवे की ओर दोडना – प्यासे का निरर्थक प्रयास करना । ‌‌‌‌‌‌वाक्य – ‌‌‌जब पानी नही मिलता तो हर कोई अंधे कुवे की ओर दोडता है ।
  • अंधे के आगे रोना – न सुनने वाले को अपनी परेशानी बताना ।‌‌‌‌‌‌ वाक्य – ‌‌‌आजकल हर किसी के सामने अपना दुख रखने से कोई फायदा नही है सच कहा है की अंधे के आगे रोने से कोई फायदा नही है ।
  • अंधे को टोरच मिलना – मुर्ख व्यक्ति को ऐसा पात्र मिलना जिसका वह अयोग्य न हो । ‌‌‌‌‌‌वाक्य –  राजेश के लिए पैसे केवल कागज थे और उसे ‌‌‌ही पैसो का भरा बैग मिल गया इसे ही तो कहते है की अंधे को टोरच मिलना ।
  • ‌‌‌अंधेर करना – बहुत अनन्या करना । ‌‌‌‌‌‌वाक्य – इस बिचारे पर इतना अंधेर मत करो वरना यह मर जाएगा ।
  • अंधेरखाता – अनन्या । ‌‌‌‌‌‌वाक्य – आज कल पंचायतो मे बहुत अंधेरखाता है ।
  • अंधेर ग्रुप – बिलकुल अंधेरा । ‌‌‌‌‌‌वाक्य – अरे आज तो इस बिजली के जाने पर अंधेर ग्रुप हो गया है ।
  • ‌‌‌अंधेर छाना – गडबडी फैलना ।‌‌‌‌‌‌ वाक्य – औरगज्रेब के समय देश मे इतना ‌‌‌अंधेर छाया था किस हिन्दुओ के जीवर मे दूख भर गया था ।
  • अंधेर नगरी – जहां बहुत धांधली या अन्याय हो ।‌‌‌‌‌‌वाक्य – टके सेर भाजी, टके सेर खाजा ।
  • अंधेर मचाना – गडबडी होना । ‌‌‌‌‌‌वाक्य – आजकल पुलिस मे बडी अधेर मची है जिसको जब चहा बंद कर दिया ।
  • ‌‌‌अधेर छाना- शोक छाना । ‌‌‌‌‌‌वाक्य – गान्धी जी के मरते ही देश मे अधेर छा गया ।
  • अंधेर छोडना – प्रकाश के सामने से हटना । ‌‌‌‌‌‌वाक्य – अधेर छोडो, मुझे भी पढना है ।
  • अंधेर होना – बुरा समय आना । ‌‌‌‌‌‌वाक्य – राजपाल के जिवन मे तो आजकल अंधेर है ।
  • अंधेरी कोठरी – न जानने योग्य या गुप्त जगह । ‌‌‌‌‌‌वाक्य – चीन विदेशियो के लिए अंधेरी कोठरी है ।
  • ‌‌‌अंधेरी झुकना – बहुत अंधेरा होना । ‌‌‌‌‌‌वाक्य – आज ऐसी अंधेरी झुकी है की हाथ की चिज भी दिखाई नही पडती है ।
  • अंधेरी डालना – किसी की आंखे बन्द करके दुर्गजि करना । ‌‌‌‌‌‌वाक्य – यह आदमी तो बडा परेशान करता है इस पर भी अंधेरी डालने की जरुरत है ।
  • अंधेरे उजेले – वक्त बेवक्त, सुख दुख मे । ‌‌‌‌‌‌वाक्य – अंधेरे उजेले वही काम आता है तो दुसरा ‌‌‌अपना किसे कहे ।
  • अंधेरे घर का उजाला या दीपक – इकलोता पुत्र । ‌‌‌‌‌‌वाक्य – बुरा या अच्छा यही तो इसका अधेरे का उजाला है । भला इसे वह कब कष्ट दे सकता है ।
  • अंधेरे मुह – प्रात काल । ‌‌‌‌‌‌वाक्य – अंधेरे मुंह मेरे यहां आ जाना, तो दवा दे दूंगा ।
  • अंधेरे मे टटोलना – स्थिति अज्ञात तथा अस्पष्ट होने पर भी जानने का ‌‌‌प्रयत्न करना या ‌‌‌व्यर्थ का प्रयत्न करना । ‌‌‌‌‌‌वाक्य – अंधा होने के कारण भी वह चौर को पकड रहा है ।
  • अंधेरे मे रखना – ठीक स्थिती न बताना । ‌‌‌‌‌‌वाक्य – अपने मित्रो को ही अंधेरे मे रखोगे तो हो चुका तुम्हारा काम ।
  • अंबर के तारे गिनना – वियोग या दुख के कारण रात को नींद न आना । ‌‌‌‌‌‌वाक्य – तुम्हारा एम् पी के लिए बडा होना अबर के तारे गिनना है ।
  • ‌‌‌अकड जाना – हठ करना । ‌‌‌‌‌‌वाक्य – बात बात मे अकड जाना शिष्टाचार नही है ।
  • अकडे बैठना – जिद्द पर अडे रहना । ‌‌‌‌‌‌वाक्य – ‌‌‌तुम तो लडको की तरह अकडे बैठे हो ।
  • अकेले चने का भाड नही फोडना – अकेले कुछ न होना । ‌‌‌‌‌‌वाक्य – केवल तुमसे क्या समाज सुधरेगा अकेला चना भाड नही फोडता ।
  • अकेला दम – अकेला । ‌‌‌‌‌‌वाक्य – मेरा क्या है, अकला दम हूं जहा भी रहूं ‌‌‌सुखी रह सकता  ।
  • अकेली कहानी – एक पक्ष द्वारा कही गई बात । ‌‌‌‌‌‌वाक्य – अकेली कहानी पर तुमने फैसला क्यो दिया ।
  • अकेले घर मे छकेला मारना – घर मे अकेला होने के कारण खूब मौज उडाना । ‌‌‌‌‌‌वाक्य – तुम्हारा क्या है तुम तो अकेले घर मे छकेला मारते हो । अब न मोटे होगे तो कब होगे ।
  • ‌‌‌अकेले दुकेले – अकेले । ‌‌‌‌‌‌वाक्य – अंधेरी रात मे अकेले दुकेले न जाया करो ।
  • अकेले राम – अकेला होना । ‌‌‌‌‌‌वाक्य – तुम तो अकेले राम ठहरे आज यही रुको घर जाने की जल्दी क्या है ।
  • अक्ल का अंधा होना – मूर्ख होना । ‌‌‌‌‌‌वाक्य – वह तो अक्ल आ अधा हो गया है ।
  • अक्ल का अजीर्ण होना – अक्ल का मारा जाना । ‌‌‌‌‌‌वाक्य – आजकल मटर ‌‌‌क्यो रहे हो अक्ल का अजीर्ण हो ‌‌‌गया क्या ।
  • अक्ल का चरने जाना – अक्ल काम न करना । ‌‌‌‌‌‌वाक्य – आजकल तो मेरी अक्ल घास चरने गई है ।
  • अक्ल का दुश्मन बेवकूफ या मूर्ख । ‌‌‌‌‌‌वाक्य – हो तुम अक्ल के पूरे दुश्मन अरे कही मेरे जाने से बात बनेगी हां गिड जाए तो कोई अचरज नही ।
  • अक्ल का पुतला – मूर्ख । ‌‌‌‌‌‌वाक्य – वाह रे अक्ल के पुतले यह क्या कर डाला , खीर मे कही नमक ‌‌‌डाला जाता है ।
  • अक्ल का पूरा – बेवकूफ । ‌‌‌‌‌‌वाक्य – तुम जैसा अक्ल का पूरा आदमी मिलना मुश्किल है ।
  • अक्ल की कोताही – बुद्धी की कमी । ‌‌‌‌‌‌वाक्य – जिसमे अक्ल की कोताही है उसका पढना और न पढना बराबर है ।
  • ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ए‌‌‌ से शुरु होने वाले मुहावरे list -2
  • ए‌‌‌ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
  • ‌‌‌‌‌‌ऋ से शुरु होने वाले मुहावरे
  • ‌‌‌‌‌‌ऊ से ‌‌‌शुरु होने वाले मुहावरे
  • उ से शुरु होने वाले मुहावरे list –2
  • अक्ल की गठरी – मूर्ख । ‌‌‌‌‌‌वाक्य – तुम सचमुच अक्ल की गठरी हो कही चाय के बाद पानी पीते है ।
  • अक्ल की गांठ खुलना – समझ मे आना । ‌‌‌‌‌‌‌‌‌वाक्य – जब दो चपेट पडेगे तो अक्ल की गांठ  खुल जाएगी ।
  • अक्ल के घोडे दोडाना – अन्दाज लगाना । ‌‌‌‌‌‌वाक्य – अक्ल के घोडे दौडाने मे बीरबल बडा तेज था ।
  • अक्ल के पीछे लाठी लिये फिरना – ‌‌‌‌‌‌वाक्य – बिना अक्ल के काम करना । तुम भी खूब अक्ल के पीछे लाठी लिए फिरते हो ।
  • ‌‌‌अक्ल खर्च करना – गभीरता से विचारना । ‌‌‌‌‌‌वाक्य – अक्ल खर्च करो तो कुछ समझ सकोगे यो मुह क्या देखते हो ।
  • अक्ल चक्कर मे आना – दग रह जाना । ‌‌‌‌‌‌वाक्य – प्रदर्शनी मे उस काठ की मूर्ति का काम देख कर अक्ल चक्कर मे आ गई ।
  • अक्ल दग रह जाना – चक्कर मे पडना । ‌‌‌‌‌‌वाक्य – कल का दृश्य देखकर तो मेरी अक्ल दग रह गई ।
  • ‌‌‌अक्ल देना – राय देना । ‌‌‌‌‌‌वाक्य – आपके अक्ल देने की आवश्यकता नही ।
  • अक्ल दोडाना – गभीरता से सोचना । ‌‌‌‌‌‌वाक्य – तुम जैसे बेवकूफ आदमी का किसी भी काम मे अक्ल दोडाना बेकार है ।
  • अक्ल पर ईंट या पत्थर या परवा पडना – अक्ल खराब हो जाना । ‌‌‌‌‌‌वाक्य –  तुम्हारी अक्ल पर तो पत्थर पड गया है , कोई चीज तुम्हारी समझ मे आती ही नही ।
  • अक्लमद की दुम बनना – अपने को बहुत होशियार समझना । ‌‌‌‌‌‌वाक्य – अक्लमद की दुम नबनो ।
  • अक्ल मारी जाना- घबरा जाना । ‌‌‌‌‌‌वाक्य – इस समय कोई काम मुझेसे सही नही हो सकता , सचमुच मेरी अक्ल मारी गई है ।
  • अक्ल सठियाना – बुद्धि बिगडना । ‌‌‌‌‌‌वाक्य – लोग कहते है की बुड्ढो की अक्ल सठिया जाती है ।
  •  अक्ल से सरोकार न होना – कुछ न समझना । ‌‌‌‌‌‌‌‌‌वाक्य – उसकी बात न करो उसका तो अक्ल से कोई सरोकार ही नही है ।
  • अक्ल हवा हो जाना – अक्ल काम न करना । ‌‌‌‌‌‌वाक्य – पुलिस को देखकर चौर की अक्ल हवा हो गई ।
  • अक्षर घोटना – हरफ व हरफ याद करना । ‌‌‌‌‌‌वाक्य – अक्षर घोटने से क्या लाभ उसे समझने की कोशिश करो ।
  • अक्षर से भेंट न होना – बिल्कुल अनपढ होना । ‌‌‌‌‌‌वाक्य – भारत मे बहुत से ऐसे आदमी है ‌‌‌जिनसे अक्षर से भी भेंट नही हुई है ।

इस तरह से दोस्तो आज के इस लेख में आपने ‌‌अ से शुरु होने वाले मुहावरे list-2 के बारे में जाना है । वैसे आपको बात दे की इसकी लिस्ट प्रथम जो है उसके बारे में भी हमने एक अलग लेख में बता दिया है जो की हमारे ब्लाग पर आपको मिल जाएगी ।

आपको बात दे की ‌‌अ से शुरु होने वाले मुहावरे list-2 के अंदर बहुत सारे मुहावरे होते है जो की आपके लिए उपयोगी हो सकते है इस कारण से दोस्तो आप इन मुहावरो को याद कर सकते है और अपने जीवन में काफी अलग कर सकते है ।

अब लिस्ट याद करे और जीवन में मुहावरो का प्रयोग करे ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।