‌‌‌‌‌‌औ से शुरु होन वाले मुहावरे

औ से शुरु होन वाले मुहावरे au se shuru hon vaale muhavare की लिस्ट हम यहां पर दे रहे हैं। यदि आपको कोई ‌‌‌औ से शुरू होने वाले मुहावरे के बारे मे जानकारी चाहिए तो नीचे देखें।

  • ‌‌‌औंट डालना – परीशान करना । ‌‌‌वाक्य – तुम क्यो बार बार औंट डालने के लिए आ जाते हो ।
  • औंधी खोपडी का होना – बेवकूफ होना । ‌‌‌वाक्य – वह समझ नही सकता, औंधी खोपडी का है ।
  • औंधी समझ – उलटी समझ, जड़ बुद्धि । ‌‌‌वाक्य – वह औंधी समझ का आदमी है ।
  • औंधे मुंह गिरना – बुरी तरह से धोखे मे आना । ‌‌‌वाक्य – मित्र क्या करु, ऐसे औंधे मुंह गिरा हूं कि ‌‌‌उठना भी कठिन है ।
‌‌‌‌‌‌औ से शुरु होन वाले मुहावरे
  • औंधे होना – बेसुध होना । ‌‌‌वाक्य – थोडी देर मे वे औंधे होकर गिर पड़े ।
  • औंचट में पड़ना – सकट मे पडना । ‌‌‌वाक्य – मैं ऐसी औचट मे पडा हूं कि कुछ कहे नही बनता ।
  • औझड़ लगाना – धडाधड चांटे लगाना । ‌‌‌वाक्य – वह ओझड़ लगाने लगता है तो दम नही लेता ।
  • औतारी – विचित्र अनोखा । ‌‌‌वाक्य – यह लडका औतारी मालूम हो रहा है ।
  • औने पौने ‌‌‌करना – जो कुछ मिले उसी मे बेच डालना । ‌‌‌वाक्य – औने पौने करने से दुकान मे बडा घाटा होगा ।
  • औने पौने निकालना या बेचना – हानि से बेचना । ‌‌‌वाक्य – मुझे ‌‌‌वहां जाना है, इसलिये अपनी सारी चीजें औने पौने बेच रहा हूं ।
  • और इरादा – बुरी नीयत । ‌‌‌वाक्य – इस सुन्दरी को देखकर बडे बडो के इरादे और हो जाते है ।
  • और का और हो जाना – बदल जाना । ‌‌‌वाक्य – मैं  क्या जनता था, इतनी जल्दी और का और हो जायगा ।
  • और घर देखना – दूसरे के यहां जाना । ‌‌‌वाक्य – जाओ बाबा और घर देखो यहा कुछ नही मिलने का ।
  • और ही कुछ होना – अनोखी बात होना । ‌‌‌वाक्य – मुझे पूरा विश्वास है कि आज और ही कुछ होगा ।
  • ‌‌‌‌‌‌ओ से शुरु होने वाले मुहावरे
  • ‌‌‌‌‌‌ऐ से शुरु होने वाले मुहावरे
  • ‌‌अ से शुरु होने वाले मुहावरे list-2
  • ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌ए‌‌‌ से शुरु होने वाले मुहावरे list -2
  • ए‌‌‌ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
  • और ही रंग खिलना – कुछ विचित्र होना । ‌‌‌वाक्य – तुम जैसे जहां दो लडके इकट्ठे होंगे ‌‌‌तो और ही रंग ‌‌‌खिलेगा ।
  • औसान खता होना – औसान जाता रहना । ‌‌‌वाक्य – आजकल हर कोई विपरीत परिस्थिती मे औसान खाता हो जाता है ।
  • औसान जाता रहना – धैर्य न रहना । ‌‌‌वाक्य – अकेले जगल मे भेडिया देखकर मेरे औसान जाते रहे ।

‌‌‌‌‌‌औ से शुरु होन वाले मुहावरे के लेख के अंदर आपने काफी सारे ऐसे मुहावरो के बारे में जाना है जो की औ से शुरू होते है । हम यहां पर केवल औ से शुरू होने वाले मुहावरो की बात कर रहे है न की ओ से शुरू होने वालो की बात कर रहे है ।

आपको पता होना चाहिए की औ से शुरू होने वाले मुहावरे ज्यादा नही है इस कारण से आपको इन्हे अभी याद कर लेना चाहिए । अगर आप इन्हे अभी तक सही तरह से याद नही कर पाए है तो आप फिर से इनकी रिडिग लगा ले ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।