‌‌‌भ से शुरु होने वाले मुहावरे list-1

‌‌‌भ से शुरु होने वाले मुहावरे Bh se shuru hone vale muhavare की लिस्ट हम यहां पर दे रहे हैं। यदि आपको कोई ‌‌‌भ से शुरू होने वाले मुहावरे के बारे मे जानकारी चाहिए तो नीचे देखें।

  • ‌‌‌भंकारी भारना – बहुत साधारण और छोटा काम करना । वाक्य –  भकारी मारकर आप अपने को बहुत बहादुर समझते है ।
  • भग के भाडे मे जाना – बेकार जाना । वाक्य –  सारा परिश्रम भग के भाडे मे गया ।
  • भग छनना – भग पिया जाना । वाक्य –  वहां तो भग छनती है तुम जैसे सच्चे साधुओ का गुजर नही ।
  • भग ‌‌‌छनना – भांग पीना ।वाक्य –  वह खूब भग छानता है ।
  • भटा सा उडा देना – एक ही बार मे दो भाग कर देना । वाक्य –  उसने एक ही लाठी मे उसका सिर भटे सा उडा दिया ।
‌‌‌भ से शुरु होने वाले मुहावरे list-1
  • भडफोड मचाना – तोड फोड करना । वाक्य –  ‌‌‌याहां भडभोड न मचाओ ।
  • भड होना – बरबाद होना । वाक्य –  तुम लोगो की लापरवाही से सारा धन भड हो गया ।
  • भडा फूटना – भेद खुलना । वाक्य –  भडा फूटते ही सब डाकू ‌‌‌पकड लिये गये ।
  • भडा फोडना – भेद खोलना । वाक्य –  इस चोरी का भडा न फोडना नही तेा सब लोग फंस जायंगे ।
  • भडारा करना – बहुत से साधुओ को भोजन कराना । वाक्य –  हम भडारा कर रहे है ।
  • भंवर मे डालना – फेरे मे डालना  । वाक्य –  भंवर मे डालूंगा तो हुलिया गिड जाएगा ।
  • भंवर मे पडना – चक्कर मे पडना । वाक्य –  अभी तो बहुत बहकते हो पर जब भंवर मे ‌‌‌पडोगे तो छठी  का दूध याद आ जायगा ।
  • भखना या भख करना – खाना । वाक्य –  तुम्हे तो कभी संतोष ही नही होता है जब देखो कुछ न कुछ भखते ही रहते हो ।
  • भगल करना – नकल मचाना । वाक्य –  बीमार नही है भगल कर रहा होगा ।
  • भगदड मचाना – किसी डर या दुर्घटना आदि से लोगो का दधर उधर भागना । वाक्य –  ‌‌‌हाथी के गिरते ही मेले मे भगदड मच गई ।
  • भटका ‌‌‌फिरना – खोज मे इधर उधर मारे मारे भटकना । वाक्य –  क्या भटके फिरते हो अब वह नही मिलेगा ।
  • भठ देना – बुरी जगह फेंकना । वाक्य –  आपने अपनी लडकी भठ दी ।
  • भट्ठी दहकना – किसी का कारबार जोरो पर होना । वाक्य –  आजकल उसकी भट्ठी खूब दहकी हुई है ।
  • भट्ठी मे फेंकना – नष्ट करना । वाक्य –  भट्ठी मे फेंको ऐसी बातो को ।
  • भद्रा लगाना – अडच पैदा करना ‌‌‌। वाक्य –  शुभ कार्य मे भद्रा लगाना ठीक नही ।
  • भनक पडना – किसी तरह पता चल जाना । वाक्य –  हमारे कान मे पहले ही इसकी कुछ भनक पड गई थी ।
  • भभकी देना – ‌‌‌धमकी देना । वाक्य –  आपके भभकी देने से मैं नही डर सकता ।
  • भभकी मे आना – डर जाना । वाक्य –  तुम्हारी भभकी मे आकर उसने अपना बहुत नुकसान कर दिया ।
  • भभूका लाल होना – बहुत क्रोधित होना । ‌‌‌वाक्य –  वह तो आज भभूका लाल है ।
  • भभूका होना – क्राधित होना । वाक्य –  मेरी बात सुनते ही वह भभूका हो गया और मारने दौडा ।
  • भभूत रमाना – साधुओ की तरह राख लगाना । वाक्य –  आजकल भभूत रमाने वाले सैकडो मिलते है ।
  • भभ्भड पडना – भगदड मचना । वाक्य –  सेनापति के मरते ही फौज मे भभ्भड पड गया ।
  • भया खाना – भयभीत होना । वाक्य –  भय खाने की क्या बात है ‌‌‌भरती के शब्द कविता को बिगाड देते है ।
  • भर नजर देखना – अच्छी तरह देखना । वाक्य –  उसे मैं भर नजर देख लूंगा तो मुझे संतोष हो जायगा ।
  • ब से ‌‌‌शुरु होने वाले मुहावरे list -1
  • ‌‌‌फ‌‌‌ से शुरु होने वाले मुहावरे list-1
  • ‌‌‌प से मुहावरे list -1
  • ‌‌‌न से ‌‌‌शुरु होने वाले मुहावरे list -1
  • ध से मुहावरे list -1
  • भर पाना – चुकता होना । वाक्य –  रुपया भर पाने के पर मैं भी दस्तख कर दूगा ।
  • भरम खुलना – गुप्त रहस्य खुलना । भेद खुलना । वाक्य –  जब तक भरम बना है ठीक है खुलने पर कौडी का तीन हो जायगा ।
  • ‌‌‌भरम खोना – विश्वास गंवाना । वाक्य –   इतने बडे आदमी का भरम खोना ठीक नही है ।
  • भरम गंवाना – अपना ‌‌‌भेद खोलना । वाक्य –  बेकार मे आप अपना भरम गंवाकर आपति मे पड गये ।
  • भरम बिगाडना – भेद खोलना । वाक्य –  आने के साथ ही भरम न बिगाडो कुछ बात हो लेने दो ।
  • भरमार कर देना – ज्यादती करना । ढेर लगा देना । वाक्य –   मैं तो ऐसा वैसा समझता था पर ‌‌‌उसने तो बरात मे सामान की भरमार कर दी ।
  • भरा पूरा – सब प्रकार से पूर्ण । वाक्य –  ईश्वर सर्वदा भरा पूरा रखे ।
  • भर्रे पर चढाना – दम पर चडाना , झांसे मे लाना । वाक्य –  भर्रे पर चढा कर उसे भी शराब पिला दी ।
  • भला चंगा – शरीर से स्वस्थ । वाक्य –  वह भला चगा है बीमार तो नही है ।
  • भला बुरा – हानि और लाभ । वाक्य –  तुम अपना भला बुरा समझ लो ‌‌‌नही तो बाद मे पछताओगे ।
  • भले ही – परवाही नही । वाक्य –  वे भले ही मुझसे न बोले पर मैं उनके यहां जाने से नही रुक सकता ।
  • भसुर होना – ऐसा होना जिससे छूआ न जा सके । वाक्य –  यह घडी तुम्हारे लिए भसुर है क्या कि नही छू रहे हो ।
  • भस्म होना – जल जाना । वाक्य –  मेरा घर आग लग जाने से भस्म हो गया ।
  • भांग खा जाना – होश मे न रहना । ‌‌‌पागल की तरह हो जाना । वाक्य –  गांव का गांव भाग खा गया ।
  • भांग छानना – भांग की पतियो का पीस कर नशे के लिए पीना । वाक्य –  भांग छानने वाले से मुझे बडी नफरत है ।
  • भांजी मारना – शिकायत करना । वाक्य –  दूसरो की भांजी मारने मे तुम्हे क्या आनन्द आता है।
  • भांडा फुट जाना – गुप्त बात प्रकट हो जाना । वाक्य –  जब षड्यत्र का भांडा फूट जायगा ‌‌‌तो बडी खलबली मचेगी ।
  • भांडे भरना – पछताना । वाक्य –  काम बिगड जाने पर भांडे भरना बेकार है ।
  • भांडे मे जी देना – किसी पर दिल लगा होना । वाक्य –  भांडे मे जी दिए हो क्या जो ऐसी दशा हो गई है ।
  • भाडे मे जी होना – किसी पर दिल लगा रहना । वाक्य –  को तुम उतर देय हो पांडे से बोले जाको जिव भांडे ।
  • भाग खडा होना – हार जाना । वाक्य –  तुम्हे देखते ही लडाई के मैदान मे वह भाग खडा होगा ।
  • भागते की लंगोटी – डूबते रुपये का कुछ हिस्सा । वाक्य –   भागते की लंगोटी मिल जाय तो वही बहुत है ।
  • भाड झोकना – तुच्छ काम करना । वाक्य –  उसे तो भाड झोकने का भी शउर नही है ।
  • भाड मे डालना – नष्ट करना । वाक्य –  भाड मे डालो ‌‌‌या रखो मुझे इससे क्या काम ।
  • भाडा देकर बह जाना – जिस काम पर पैसा लगाया जाय उसका खराब हो जाना । वाक्य –  भाडा देकर बह जाना किसे स्वीकार होगा ? मै ऐसे काम पर एक पेसा नही खर्च करुगा ।
  • भाडे का टट्टू – मजदूरी पर काम करने वाला । वाक्य –  कितना भी काम करेगा तो आखिर भाडे का ही तो टट्टू है घर के आदमी की और बात होती है।

‌‌‌भ से शुरु होने वाले मुहावरे list-1 तो आपने काफी सरल भाषा में समझा होगा और जो मुहावरे हमने आपको प्रदान किए है उन्हे आपने काफी सरल भाषा में समझा होगा ।

क्योकी हमने एक लिस्ट दी है तो प्रत्येक मुहावरे के बारे में अलग नही बताया है । हालाकी अगर आपको कोई विशेष मुहावरा समझ में नही आया है तो ऐसे में आप उसके बारे में कमेंट में पूछ सकते है क्योकी उसके बारे में हम आपको निचे कमेंट में बता देगे ।

दोस्तो अगर भ अक्षर की बात करे तो आपने देखा होगा की इस अक्षर से शुरू होने वाले काफी सारे मुहावरे है जो की आपने अभी अभी पढे है । अगर दोस्तो आपको यह मुहावरे पसंद आए तो आप कमेंट में हमे बता सकते है ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।