ब से ‌‌‌शुरु होने वाले मुहावरे list -1

से ‌‌‌शुरु होने वाले मुहावरे B se shuru hone vaale muhavare की लिस्ट हम यहां पर दे रहे हैं। यदि आपको कोई ब से शुरू होने वाले मुहावरे के बारे मे जानकारी चाहिए तो नीचे देखें।

  • बन्द बन्द ढीला होना – खूब पीटना । पीट कर थका देना । वाक्य –  अगर ज्यादा तग करोगे तो मारते मारते बन्द बन्द ढीला कर दूंगा ।
  • बंद बंद पकडना – अच्छी तरह जकड लेना । वाक्य –  बीमारी ने उसका बन्द बन्द पकड लिया ।
  • बंदर का आदी का स्वाद न जानना – मुर्ख व्यक्ति का महत्वपुर्ण वस्तु के महत्व को न पहचानना । वाक्य –  आरे ‌‌‌इसे जितना समझाना हो समझा दो पर बंदर का आदी का स्वाद नही जान सकता ।
ब से ‌‌‌शुरु होने वाले मुहावरे list -1
  • बंदर की तरह आंख बदलना – बात बात मे गुस्सा होना । वाक्य –  बंदर की तरह आंख बदलना ठीक नही है अगर यही हाल रही तो दूसरे भी तुम्हारे साथ यही व्यवहार करेंगे ।
  • बंदर की तरह नचाना – हैरान करना । वाक्य –  काम करना हो तो कर दो बन्दर की तरह नचाने से क्या ‌‌‌लाभ ।
  • बंदर के हाथ मणि होना – अयोग्य के पास अच्छी वस्तु का होना । वाक्य –  इस निरक्षर के साथ बीए पास लडकी की शादी बंदर के हाथ मणि होने के समान है ।
  • बंदर घुडकी देना – ऐसी धमकी देना जो केवल डराने के लिए ही हो । वाक्य –  बंदर घुडकी देने से मैं डर नही सकता ।
  • बंद होना – रुकना । वाक्य –  जब मेह बंद हो तो हम लोग बाजार चले ।
  • ‌‌‌बंदूक चलाना – बंदूक मे गोली भर कर निशाने पर छोडना । वाक्य –  बदूक चलाने ‌‌‌से पहले निशाना ठीक कर लो ।
  • बंदूक छतियाना – बदूक चलाने को तैयार होना । वाक्य –  बदूक छतिया कर खडे हो जाओ अब शेर जगल मे आ रहा है ।
  • बंदूक भरना – बदूक चालने के लिए गोली भरना । वाक्य –  वह बंदूक भर ही रहा था कि शेर ने उस पर आक्रमण कर दिया ।
  • बंधक ‌‌‌रखना – कोई चीज या रुपया लेने के लिए कोई चीज रेहन रखना । वाक्य –  गहने बधक रखकर तो कुछ रुपये लाया था ।
  • बंधक से बुरा – बहुत बुरा । वाक्य –  यह तो बंधकर से भी बुरा हुआ ।
  • बंधन ढीला करना – कडाई या सख्ती कम करना । वाक्य –  पिता जी ने अब बंधन ढीने कर दिए इसी से ये बच्चे बिगड रहे है ।
  • बंधन मे पडना – गिरफतार होना । वाक्य –  उस बडे ‌‌‌चो का पुलिस के बंधन मे पडना कठिन है।
  • ‌‌‌फ‌‌‌ से शुरु होने वाले मुहावरे list-1
  • ‌‌‌प से मुहावरे list -1
  • ‌‌‌न से ‌‌‌शुरु होने वाले मुहावरे list -1
  • ध से मुहावरे list -1
  • बघ्या पुत्र होना – असभव होना । वाक्य –  तुमसे इस काम का होना बध्या पुत्र होना है ।
  • बश डुबोना – परिवार मे कलक लगाना । वाक्य –  नीच काम करके तुमने बंश डुबो दिया ।
  • बंश डूब जाना या डूबना – बश के सभी लोगो को मर जाना । वाक्य –  तुम्हारे इस काम मे बंश डूब गया ।
  • बंक झक करना – बकवाद करना । ‌‌‌प्रलाप करना । वाक्य –  क्यो बक झक करते हो ।
  • बकना झकना – बडबडाना । वाक्य –  वह तो पागल की तरह बक्ता झक्ता रहता है ।
  • बकरे की मां का खैर मनाना – जो नुकसान होने ही वाला है उसे टाले का व्यर्थ प्रयास करना । वाक्य –  तुम तो कब से बकरे की मां का खैर मना रहे हो पर जैसा तुम चाहते हो वह होगा नही ।
  • बकवास करना – बकबक करना । वाक्य –  ‌‌‌क्यो हर बात पर बकवास किया करते हो ।
  • बकारी फूटना – मुंह से बात निकलना । वाक्य –  बकारी तो फूट ही नही और बहस करने आए है ।
  • बकुची बांधा – हाथ पैर बटोर कर गठरी के आकार का बन जाना । वाक्य –  वह बकुची बांध करनदी मे कूद पडा ।
  • बखिया उधेडना – भडा फोडना ,भेद खोलना । वाक्य –  अगर ज्यादा बढ बढ कर बात करोगे तो यही सब बखिया उधेड दूंगा।
  • ‌‌‌बखेडा खडा करना – झझट करना । वाक्य –  मेरा सत्यानाश करने के लिए ही उसने बखेडा खडा किया है ।
  • बखेडा चुकाना- झझट मिटाना । वाक्य –  बखेडा चुकाने के लिए कुछ खर्च भी करना पडे ‌‌‌तो मैं तैयार हूं ।
  • बखेडा फैलाना – झझट करना । वाक्य –  क्या बखेडा फैला रहे हो ।
  • बख्शीश देना- इनाम देना । वाक्य –  चलते समय उनके नौकरो को बख्शीश अवश्य देना ।
  • ‌‌‌बख्श देना – छोड देना । वाक्य –  उसने सिपाही से कहा की जो मांगो मैं देता हूं पर मेरी जान बख्श दो ।
  • बगल गरम करना – प्रसग करना या रुपया लेना । वाक्य –  उन गरीबो से बगल गरम करते तुम्हे शर्म नही आती ।
  • बगल मे ईनाम दबाना – बेईमानो करना । वाक्य –  क्या दस रुपयो के लिए बगल मे ईना दबा रहे हो ।
  • बगल मे दबाना – अधिकार करना । वाक्य –  वह ‌‌‌मेरा सब सामान बगल मे दबाकर चलता बना ।
  • बगल मे धरना – चुरा कर छिपा लेना । वाक्य –  उसे बगल मे न धरो मै सब देख रहा हूं ।
  • बगल मे मारना – बगल मे लेना । वाक्य –  किताब बगल मे मारे ओर चलने की तैयार हो गए ।
  • बगल मे मुंह डालना – शर्मिन्दा होना । वाक्य –  अब हार कर बगल मे क्यों मुंह डालते हो ।
  • बगल हो जाना – एक तरफ हट जाना । वाक्य –  अगर ‌‌‌वह बगल न हुआ होता तो उसका भी सिर फूट जाता ।
  • बगला भगत होना – क्पटी या धोखेबाज होना । वाक्य –  उसकी बात का विश्वास मैं नहीं कर सकता हूं वह तो बगला भगत है ।
  • बगली घूसा – छिप कर किया हुआ वार । वाक्य –  बगली घूस्सा तो सियारो को  पंसद है हम शेर तो सामने से  वार करते है ।
  • बगली डूबना – पूंजी बरबाद होना । वाक्य –  इस व्यापार ‌‌‌मे तो उसकी बगली डूब गई ।
  • बगली मारना – जेब कतरना । वाक्य –  मेले मे बगली माने वाले बहुत से घूमते रहते है ।
  • बगले झांकना – दधर उधर भागने की कोशिश करना । वाक्य –  वह मुझे देखते ही बगले झांकने लगता है ।
  • बगलें बजाना – खूब खुशी मनाना । वाक्य –  अक क्या है बगले बजाओ तुम्हारी वाली तो हो ही गइ।
  • बचन डालना – मांगना । वाक्य –  जिससे कुछ ‌‌‌मिल सके उसी से बचन डालना चाहिये ।
  • बचन तोडना – कह कर न करना । वाक्य –  बचन तोडने वाले का कोई विश्वास नही करता ।
  • बचन देना – प्रतिज्ञा करना । वाक्य –  मैंने उसे बचन दे दिया है अत अवश्य जाउंगा ।
  • बचन पालना – जो कुछ कहना उसे करना । वाक्य –  बचन पालने के लिए प्राण की भी परवा नही की जाती है ।
  • बचन बंध करना – बात मे अच्छी ‌‌‌तरह जकड लेना । वाक्य –  पहले ही बचन बध कर लो तो शायद काम कर दे वर्ना कोई आशा नही है ।
  • बचन से बांधना – प्रतिज्ञा करना । वाक्य –  उसे बचन मे बांध लो फिर वह स्वयं ही कर देगा ।
  • बचाव करना – हिफाजत करना । वाक्य –  उसका बचाव करना तुम्हारे जिम्मे है ।
  • बच्चा देना – प्रसव करना । वाक्य –  यह गाय बच्चा देने वाली है ।
  • बच्चा होना – ‌‌‌अनु‌‌‌भवहीन होना । वाक्य –  तुम अभी बच्चे हो ।
  • बच्चो का खेल – बहुत सरल काम । वाक्य –  यह बच्चो का खेल है इसे करने मे क्या है ।

ब से ‌‌‌शुरु होने वाले मुहावरे list -1 के अंदर हमने कुछ ऐसे मुहावरो की बात की है जिनका पहला शब्द ब अक्षरे से शुरू होता है जैसे की —

बचन पालना – जो कुछ कहना उसे करना ।

बगल मे मुंह डालना – शर्मिन्दा होना ।

बकरे की मां का खैर मनाना – जो नुकसान होने ही वाला है उसे टाले का व्यर्थ प्रयास करना ।

बंधन ढीला करना – कडाई या सख्ती कम करना ।

उपर दिए गए प्रत्येक मुहावरे की तहर ही पूरी लिस्ट में भी आपको इसी तरह के मुहावरे दिए गए है जो की आप अच्छी तरह से याद करते है तो आप यह पूरी की पूरी लिस्ट को याद कर सकते है ।

दोस्तो इस लिस्ट के माध्यम से आप काफी सरल रूप से यह समझ सकते है की ब से जो मुहावरे है वह क्या क्या है ।  

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।