‌‌‌प से मुहावरे list -1

प से शुरु होने वाले मुहावरे P se shuru hone vaale muhavare की लिस्ट हम यहां पर दे रहे हैं। यदि आपको कोई प से शुरू होने वाले मुहावरे के बारे मे जानकारी चाहिए तो नीचे देखें।

  • ‌‌‌पक का पंकज होना – धूल का हीरा या गुदडी का लाल होना । वाक्य – वह चमार का लडका पक का पकज है ।
  • पख मे पडना – आफत मे पडना । वाक्य – मैं भी ऐसे पक मे पडा कि कुछ कते नही बनता ।
  • पंख जमना – मौत नजदीक आना । वाक्य – इस चीटे को पंख जम रहे हे ।
  • पंख तोलना – बल आजमाना । वाक्य – अभी से पंख तोल रहे हो वडे होकर तो कयामत करोगे ।
‌‌‌प से मुहावरे list -1
  • मंख न मारना – न ‌‌‌पहुंच पाना । वाक्य – वहां तुम पंख नही मार सकते वह जगह बडी अगम्य है ।
  • पंख पसारना – पर फैलाना । वाक्य – ओढने की चादर को इस प्रकार ओढना की एक दामन लटकता रहे ।
  • पंखा करना – पखे से हवा करना । वाक्य – अभी मेरे पिता जी को पंखा कर रहा हूं फिर आना ।
  • पगत उठाना – भोज आदि मे भोजन करने वालो का खाकर उठना । वाक्य – पगत उठ गई जूठा हठा दो ।
  • ‌‌‌पगत बैठना – बहुत से लोगो का एक साथ बैठ कर भोजन करना । वाक्य – पगत बैठ रही है तुम भी आ जाओ ।
  • पच की दुहाई – अत्याचार  । वाक्य – बुढिया पच की दुहाई दे रही है ।
  • पंच की भीख – जनता की कृपा । वाक्य – इस कार्य के लिए मैं पच की भीख चहाता हूं ।
  • पचगव्य पीना – किसी पाप का प्रायश्चित करने के लिए पचगव्य पीकर शुद्ध होना। वाक्य – ‌‌‌उसने चमार के साथ खा लिया है जब तक पचगव्य न पियेगा घर मे न आने दूगा ।
  • पचत्व को प्राप्त होना – मरना । वाक्य – वह बुढिया आज सुबह पचत्व को प्राप्त हो गई
  • पच परमेश्वर – पांच आदमी मिलकर जो काहे वह ईश्वर के कहने के ‌‌‌समान है । वाक्य – चाहे कुछ हो पंच परमेश्वर की बात तो सबको माननी पडेगी ।
  • पंच मानना – लडाई झगडे ‌‌‌के निर्णय के लिए एक या कई आदमी को न्यायकर्ता मानना । वाक्य – जो निष्पक्ष हो उसकी  को पंच मानना चाहिये ।
  • पंचायत जोडना – पचो को जमा करना । वाक्य – बिना पंचायत जोडे काम चलने का नही ।
  • पंजर पंजर ढीला होना – एकदम थक जाना । वाक्य – ‌‌‌कई दिनो से काम करते करते मेरा पंजर पंजर ढीला हो गया है ।
  • पंजर होना – दुर्बल होना । वाक्य – इतने ‌‌‌ही दिन की बीमारी से वह पंजर हो गया ।
  • पंजा छक्का करना – जुआ खेलना । वाक्य – पंजा छक्का करने से बहुतो के दीवाले होते देखे है पर ‌‌‌किसी को कुछ कमाते नही देखा ।
  • पंजा फैलाना – लेने की कोशिश करना । वाक्य – आप व्यर्थ मे पंजा फैला रहे है वह चीज आपको नही मिल सकती ।
  • पंजा मारना – झपट्टा मारना । वाक्य – चील पंजा मार कर लडके ‌‌‌के हाथ की मिठाई ले गई ।
  • पजा मोडना – पंजा लडाने मे दूसरे का पंजा मरोडना । वाक्य – तुम मेरा पंजा नही मोड सकते ।
  • पंजा लडान – हाथ मे हाथ डाल कर मरोडने की कोशिश करना । वाक्य – क्या आप भी मुझ जैसे कमजोर आदमी से पंजा लडा रहे है ।
  • पंजे मे आना – अधिकरा मे आना । वाक्य – वह आपके पंजे मे कभी नही आ सकता ।
  • पंजे मे लाना – अधिकार ‌‌‌मे करना । वाक्य – यो उसे पजे मे लाना बडा कठिन है पर कोई न कोई रास्ता निकालना ही होगा ।
  • पंजे से छूटना – चगुल या वश मे से निकल जाना । वाक्य –  उसके पंजे से छूटना मुश्किल है ।
  • पंजो के बल चलना – अभिमान करना । वाक्य – पंजो के बल चलने वाले कभी तरक्की नही करते ।
  • पथ गहना – रास्ता लेना । वाक्य – अपना पथ गहो मेरे काम मे तुम्हे ‌‌‌क्या मतलब ।
  • पथ दिखलाना  – शिक्षा देना । वाक्य – पथ दिखाना बडा सरल है पर अनुसरण करना उतना ही कठिन ।
  • पथ देखना – इन्तजार करना । वाक्य – आज चार दिनो से आपका पथ देख रहा हूं पर कही दिखाई तक न पडे ।
  • पथ पर लगाना – उचित काम मे लगाना । वाक्य – अपने लडको को पथ पर लगा ‌‌‌दो नही तो पछताओगे ।
  • पंथ पर लाना – उचित रास्ते पर लाना । वाक्य – लडके को पंथ पर लाओ नही तेा खराब हो जायगा ।
  • पथ लगना – पीछा करना । वाक्य – भाई मेरे पथ न लगो ।
  • पथ सेना – रास्ता देखना । वाक्य – कब से पंथ से रहा हूं मगर वही नही आया ।
  • पकड जाना – कैद होना । वाक्य – वह ‌‌‌भी पकडा गया ।
  • पकड धकड होना – गिरफ्तारी होना । वाक्य – उस रात के डाके के सिलसिले मे आज खूब पकड धकड हो रही है ।
  • ‌‌‌न से ‌‌‌शुरु होने वाले मुहावरे list -1
  • ध से मुहावरे list -1
  • ‌‌‌‌‌‌द से शुरु होने वाले मुहावरे
  • ‌‌‌थ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
  • ‌‌‌त से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
  • पकड पकडना – ‌‌‌वाद विवाद मे बात पकडना । वाक्य – पकड न पकडो कायदे से बात करो ।
  • पकड मे आना – चगुल मे आना । वाक्य – इतने दिन बाद ‌‌‌तो पकड मे आये हो अब बोलो ।
  • पकवाई देकर कच्चा खाना – रुपये खर्च करने पर भी काम खराब होना । वाक्य – मूर्खो को पकवाई देखकर भी कच्चा खाना पडता है ।
  • पका आम होना – बिल्कुल वृद्ध होना । वाक्य – वह तो पका आम है, उसका क्या ‌‌‌विश्वास जाने कब चू पडे ।
  • पका पकाया मिलना – बना बनाया मिलना । वाक्य – भाई इस समय सभी चीजें पकी पकायी मिल जाती है अत बडा आराम है ।
  • पकौडी सी नाक – फूली हुई नाक । वाक्य – उनकी पकौडी सी नाक अच्छी नही लेगती ।
  • पक्का करना – ठीक करना । वाक्य – उसे गवाही करने को पक्का कर देा क्योकि कल ही तारीख है ।
  • पक्का कागज – टिकट वाला ‌‌‌कागज । वाक्य – पक्का  कागज पर लिखवा लो नही तो उस बेईमान का क्या ठिकाना ।
  • पक्का काम होना – असली सोने  का या चांदी का काम होना । वाक्य – यह पक्के काम की साडी है ।
  • पक्का खाना – घी मे बना भोजन । वाक्य – अगर पक्का खाना हो तो मैं आपके यहां खा सकता हूं ।
  • पक्का घर – ईंट चूने से बना मकान । वाक्य – पक्का घर बहुत पैसे खाता है ।
  • पक्का ‌‌‌पान होना – बहुत वृद्ध होना । वाक्य – वह तो पक्का पान हो गया है उसका क्या ठिकाना ।
  • पक्का पानी – खूब औटाया हुआ जल । वाक्य – ज्वर मे पक्का पानी पानी चाहिये ।
  • पक्का रग – न छूटने वाला रग । वाक्य – किसी पक्के रग मे रजाई का पल्ला रग दो ।
  • पक्की कर लेना – ठीक कर लेना । वाक्य – बात पक्की कर लेना यह न की कि वक्त पर मुकर जायं। ‌‌‌
  • पक्की बात होना – किसी बात का निश्चय हो जाना । वाक्य – अब पक्की बात हो गई है ।

  • पक्ष करना – तरफदारी करना । वाक्य – न्यायाधीश को ‌‌‌किसी का पक्ष करना उचित नही ।
  • पक्ष ग्रहण करना – तरफदारी करना । वाक्य – वह हमेशा अपनी ही जाति का पक्ष ग्रहण करता है ।
  •  पक्ष निर्बल पडनला – मतिपुष्टि न होना । वाक्य –
  • शास्त्राथं मे उनका पक्ष ‌‌‌निर्बल पडा रहा ।

इस तरह से आपने आज के इस लेख में पढा ‌‌‌प से मुहावरे list -1 और इसी तरह से ‌‌‌प से मुहावरे list -2 भी हम आपके लिए जल्द ही लेकर आने वाले है जो की आपको हमारे इस ब्लॉग में समय पर मिल जाएगी ।

दोस्तो ‌‌‌प से मुहावरे list -1 के अंदर से आपने कितने मुहावरो को याद किया है कमेंट में जरूर बताना ।  

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।