‌‌‌‌‌‌व से शुरु होने वाले मुहावरे

से शुरु होने वाले मुहावरे ‌‌‌v se shuru hone vaale muhavare के बारे मे हम एक लिस्ट यहां पर दे रहे है अगर आपको व से शुरु होने वाले मुहावरे के बारे मे जानकारी चाहिए तो आप यहा पर निचे देख सकते है ।

  • ‌‌‌वकालत चलना – वकालत के पेशे मे खूब आमदनी होना । वाक्य – उनकी आजकल वकालत खूब चली हुई है ।
  • वकालत जमना – वकालत के पेशे मे लाभ होने लगना । वाक्य – वकालत जम जाय तो एक बढिया सा बंगला लूं ।
  • वकूअ मे आना – प्रकट होना । वाक्य – यह बात तब वकूअ मे आई ।
  • वक्त आ पहुंचना – मरने का वक्त करीब आना । वाक्य – उस बूढे का वक्त आ पहुंचा है ।
  • वक्त ‌‌‌काटना – किसी तरह समय बिताना । वाक्य – यहां वक्त काटने के लिए कुछ खेल का सामान होना चाहिये ।
‌‌‌‌‌‌व से शुरु होने वाले मुहावरे
  • वक्त की चीज – ऋतु विशेष मे मिलने वाली चीजे । वाक्य – यार देहात मे रहते हो फली वगैरह वक्त की चीजें तो भेज दिया करो ।
  • वक्त खोना – समय नष्ट करना । वाक्य – वक्त खोना बहुत बडा पाप है ।
  • वक्त ताकना – मौका देखना । अवसर पाने ‌‌‌की घात मे रहना । वाक्य – वक्त ताकते रहो जब समय आयेगा तो काम तुरन्त बन जायगा ।
  • वक्त पर – अवसर आने पर । वाक्य – इसे रख छोडो वक्त पर काम आयेगी ।
  • वक्त हाथ से दे देना – अवसर चूकना । वाक्य – वक्त हाथ से दे दिया तो बैठ कर पछताओ ।
  • वजन रखना – महत्व रखना । वाक्य – आपकी यह दलील कोई वजन नही रखती ।
  • वजन लेना – तौलना । वाक्य – इसका भी बजन ले ‌‌‌लो शायद डाक से भेजा जा सके ।
  • वजा होना – मजुरा या मिनहा होना । वाक्य – वह रुपया इसी मे वज हो गया ।
  • वजूद पकडना – जाहिर होना । वाक्य – अब तो इस चीज ने वजूद पकड ली इसे छिपाना व्यर्थ है ।
  • वबा आना – हैजा आदि बीमारियो का आना । हजारो मर गए उस पर सिसकते है लाखो अजीब रोग है या रब यह क्या वबा आई ।
  • वर्षा होना – बहुत अधिक परिमाण मे उपर से गिरना । वाक्य – उसकी शादी मे कल वहां जहाज मे फूलो की वर्षा हुई ।
  • वली खंगर – धर्मध्वजी, साधू होने का झूठा दावा रखने वाला । वाक्य – आजकल वली खंगर की कमी नही है ।
  • वसीला पैदा करना – आमदनी का रास्ता निकालना । कोई वसीला पैदा करो तो कलकता चला जाय ।
  • वसूल पाना – दूसरे से जो पाना हो वह ‌‌‌मिल जाना । वाक्य – मैंने उससे सब रकम वसूल पाई ।
  • ‌‌‌‌‌‌ल से शुरु होने वाले मुहावरे list-1
  • ‌‌‌‌‌‌र से शुरु होने वाले मुहावरे List -1
  • ‌‌‌‌‌‌य से प्रयोग मे आने वाले मुहावरे
  • ‌‌‌‌‌‌म से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
  • ‌‌‌भ से शुरु होने वाले मुहावरे list-1
  • वाका होना – ‌‌‌घटित होना । वाक्य – यहां तो एक विचित्र किस्सा वाका हुआ है ।
  • वाजिबी खर्च – उचित खर्च । वाक्य – जो वाजिबी खर्च होगा वह तो करना ही पडेगा ।
  • वाजिब बात – उचित बात । वाक्य – वाजिबी बात कहो किसी से डरो मत ।
  • वादा टालना – प्रतिज्ञा भग करना । वाक्य – वादा टालोगे तो वे भला ‌‌‌क्या कहेगे ।
  • वादा पूरा करना – प्रतिज्ञा पूर्ण करना । वाक्य – वादा पूरा करने वालो का सब लोग विश्वास करते है ।
  • वादा रखना – प्रतिज्ञा करना । उनसे पहले वादा रखा लो फिर मैं देख लूगा ।
  • वादी पर आना – अपने हठ पर आना । वाक्य – अपनी वादी पर आउ तो अभी नाच नचा दूं ।
  • वापस आना – लौट कर आना । वाक्य – वे कल गये और आज वापस भी आ गये।
  • ‌‌‌वापस करना – लोटाना । वाक्य – यह कपडा ठीक नही है इसे वापस कर दो ।
  • वापस जाना – आकर लौट जाना । वाक्य – उसका भाई आया था पर तुरन्त वापस गया ।
  • वापस होना – लौट जाना । वे क्यो तुरन्त ही वापस हो गए ।
  • वार फरना – हमला करना । वाक्य – आज उस गाव पर एक भेडिये के ‌‌‌झुण्ड ने वार किया था ।
  • वार खाली जाना – चाल सफल न होना । वाक्य – मैंने उसे  ‌‌‌अपने वश मे करने के लिए बडी कोशिश की पर वार खली गया ।
  • वार न लेना – दम भरने की भी फुर्सत न देना । वाक्य – आप नौकरो को वार भी नही लेने देते ।
  • वारियां जाना – न्योछावर हो जाना । वाक्य – ऐसे भोले लडके पर वारिया जाउगा ।
  • वारे न्यारे करना – खूब नफा कमाना । वाक्य – उन्होने थोडे ही दिनो मे न्यारे कर लिया ।
  • वास्ता देना ‌‌‌- दुहाई देना । वाक्य – मैं खुदा और रसूल का वास्ता देकर यह कह रहा हूं ।
  • वास्ता पडना – काम पडना । वाक्य – वास्ता पडेगा तो दोडे यही आओगे ।
  • वास्ता पैदा करना – मिलने का ढग निकालना । वाक्य – उससे मिलने का कोई वास्ता पैदा करो ।
  • वास्ता रखना – संबंध रखना । वाक्य – अब आपसे मैं कुछ भी वास्ता न रखूगा ।
  • वाही तबाही फिरना – बेकार ‌‌‌फिरते रहना । वाक्य – तुम क्यो वाही तबाही फिरते रहते हो कुछ काम क्यो नही करते ।
  • वेद वाक्य मानना – पर्ण सत्य मानाना, भगवान की आज्ञा मानना । वाक्य – आपकी हर बात को मैं वेद वाक्य मानता हूं आप जैसा ही कहेगे वैसा ही करुगा ।
  • वेश भूषा – कपडे इत्यादि पोशाक । वाक्य – उसकी वेश भूषा ‌‌‌अच्छी है ।
  • व्यवस्था देना – शास्त्र ‌‌‌विधान बताना । वाक्य – इस विषय मे मनु भगवान क्या व्यवस्था देते है ।
  • व्यधि मंदिर होना – शरीर मे बहुत बीमा होना । वाक्य – यह भिखारी तो पूरा व्याधिमंदिर है ।

व एक ऐसा शब्द है जो की बहुत से बच्चो के नाम से जुड़ा होता है । जैसे की आप वरूण को जानते होगे जो की हिंदू धर्म के देव है तो इनका नाम व से शुरू होता है ।

ठीक ऐसे ही जब कोई मुहावरा व से शुरू होता है तो उसे व से शुरू होने वाला मुहावरा कहा जाता है और आपने इस लेख में कुछ ऐसे ही ‌‌‌‌‌‌व से शुरु होने वाले मुहावरे के बारे में जाना है और आपने देखा है की हमने यहां पर काफी सारे मुहावरो के बारे में बताया है ।

अगर आपने लिस्ट को अच्छे से पढा है तो यह आपको याद हो चुकी है और आपने लिस्ट में यह जरूर देखा हैकी काफी सारे ऐसे मुहावरे है जो की आपको पहले से ही याद है । दरसल यह भी व से शुरू होने वाले मुहावरे है  ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।