‌‌‌‌‌‌र से शुरु होने वाले मुहावरे List -1

से मुहावरे R se shuru hone vale muhavare ‌‌‌की लिस्ट हम यहां पर दे रहे है अगर आप लोगो को इससे जुडे मुहावरे के बारे मे जानकारी चाहिय तो आप निचे देखे ।

  • रक का राय और राय का रक होना – समय मे बहुत बडा परिवर्तन होना । वाक्य – भाई यह दुनिया है रक का राय और और राय का रक होते देर नही लगती ।
  • रंग आना- रंग अच्छी तरह चढना । वाक्य – एक बार और रंग दो तो साडी का रंग आ जायगा ।
  • रंग उखडना या उखड जाना – धाक न रहना । वाक्य – पहले यहां उसे बहुत आमदनी थी पर अब तो रंग उखड गया ।
  • रंग उडना – ‌‌‌रंग का फीका पड जाना । वाक्य – अगर साडी को धूप मे पसारोगे तो उसका रंग उड जायगा ।
  • रंग कटना – आनद होना । वाक्य – तुम्हारे यहां तो आजकल खूब रंग कट रहा है ।
  • रंग खेलना – होली के दिन एक दूसरे पर रंग डालना । वाक्य – कम से कम होली के दिन तो रंग खेल लिया करो ।
  • ‌‌‌रंग चढना – रंग खिलना । वाक्य – इस साडी पर खुब रंग चढा है ।
  • रंग जमना – धाक जमना । वाक्य – उसका वहां खूब रंग जम गया ।
  • रंग जमाना – असर डालना । वाक्य – एक बार भी रंग जमा दूगा तो कुछ दिन के लिए ठीक हो जायगा ।
  • रंग टपकना – युवावस्था का पूर्ण विकास होना । वाक्य – अब तो शरीर से रंग टपक रहा है ।
  • रंग ढंग – हालत । वाक्य – आजकल उसका रंग ढग कैसा है।
  • ‌‌‌रंग ढग देखना – हाल चाल देखना । वाक्य –  पहले यहां का रंग ढग लो फिर जाना ।
  • रंगत आना – मजा आना । वाक्य – तुम्हारे बिना नाच मे रंगत नही आती ।
  • रंग दिखाना – फल देखना । वाक्य – काम तो उन्होने अपने मन से कर डाला अब जरा इसका रंग देखना वे मुंह की न खाए तो मेरा नाम नही ।
  • रंग देना – अपने प्रेम पाश मे फांसने के लिये प्रेम करना । वाक्य – ‌‌‌मैं जानता हूं कि तुम उसे केवल रंग दे रहे हो ।
  • रंग निखरना – रंग का चटकीला होना । वाक्य – सूखने पर रंग निखर जायगा तो साडी अच्छी लगेगी ।
  • रंग पकडना – जवान होना । वाक्य – उसका लडका रंग पकड रहा है अब शादी की जा सकती है ।
  • रंग फीका रहना – काफी असर या रोब न रहना । वाक्य – वह थानेदार है तो बडे रोब दाब का पर यहां उसका भी रंग फीका ‌‌‌ही रह गया ।
  • रंग बांधना – प्रभाव जमाना । वाक्य – अब यहां उसका भी काफी रंग बंध जायगा ।
  • रंग बक्लना – नाराज होना । वाक्य – आप तो नाहक हम पर रंग बदलते है ।
  • रंग बरसना – अत्यन्त सुन्दर लगना । वाक्य – शादी के अवसर पर तुम्हारे घर मे  रंग बरस रहा था।
  • रंग बांधना – रोब गांठना । वाक्य – यहां रंग न बांधो वही अपने ‌‌‌आफिस मे बांधना ।
  • रंग बिगढना – बुरा हाल होना । वाक्य – उसका यहां आते ही रंग बिगड गया ।
  • रंग बिरंगा – बहुत से रगो का । वाक्य – रंग बिरगी साडी मुझे बहुत पसंद है ।
  • रंग मचाना – रण मे खूब युद्ध करना । वाक्य – यढि देह समर उतर परन उतर द्वार मचाय रंग ।
  • रंग मारना – विजय पाना । वाक्य – उसने तो रंग मार लिया ।
  • रंग मे ढलना – मन के ‌‌‌अनुसार चलना । रास्ते पर जाना । वाक्य – उसका तुम्हारे रंग मे ढलना जरा मुश्किल है ।
  • रंग मे भंग करना – मजा बिगडना। वाक्य – बत्ती बुझाकर तुमने महफिल मे रंग मे भंग कर दिया ।
  • रंग मे भंग पढना – आनन्द मे बाधा पडना । वाक्य – बीच पहफिल मे पिताजी के आ टपकने से रंग मे भग पड गया ।
  • रंग रलना – आनन्द करना । वाक्य – आप तो आजकल खुब रंग ‌‌‌रल रहे हो ।
  • रंग रलियां करना – रंग रलना । वाक्य – महेश करत रंग रलियां ।
  • रंग रलिया मचाना – आनन्द और चैन मे रहना । वाक्य – तुम्हारे यही दिन हंसने बोलने और रंग रलियां मचाने के है ।
र से शुरु होने वाले मुहावरे
  • रंग लाना – रंग दिखाना । वाक्य – रंग लाती है हिना पत्थर पर पिस जाने के बाद ।
  • रंग हटापना – प्रभाव दूर करना । वाक्य – तुम्हीं उसका रंग हटा सकते हो।
  • ‌‌‌रंग सियार – धूर्त उपर से और भीतर से और । वाक्य – इन रंगे सियारो का विश्वास न करो ।
  • रंगा सियार होना – बनावटी होना । वाक्य –  आजकल के माहत्मा लोग रंगे सियार होतेहै ।
  • रंगे हाथ पकडा जाना – बुरा काम करते हुए पकडा जाना । वाक्य – तुम रंगे हाथ पकडे गए हो अब मत कहना की मैने चौरी नही की ।
  • ‌‌‌‌‌‌य से प्रयोग मे आने वाले मुहावरे
  • ‌‌‌‌‌‌म से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
  • ‌‌‌भ से शुरु होने वाले मुहावरे list-1
  • ब से ‌‌‌शुरु होने वाले मुहावरे list -1
  • ‌‌‌फ‌‌‌ से शुरु होने वाले मुहावरे list-1
  • रंगक उडाना – अपना वायु छोडना । वाक्य – वह ‌‌‌रंजक भी उडाना नही जानता है और अपने को बहुत बडा तोप समझता है ।
  • रजक चाटना – बन्दुक की बारूद का जल जाना, पर उसका न छूटना । वाक्य – आपकी बन्दूक कैसी खबराब है कि सब रजक चाट गई ।
  • रजक देना – गांजे का दम लगाना । वाक्य – रजक देना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है ।
  • रजक पिलाना – सोप या बन्दूक की प्याली मे थोडा सा ‌‌‌बारुद रखना । वाक्य – चलाने के लिए तोप मे रंजक पिला ही रहा था कि दुश्मन आ पहुंचे ।
  • रजीदा करना – नाखुश करना । वाक्य – छोटी सी बात के लिए आप क्यो उन्हे रजीदा कर रहे है ।
  • रंडापा झेलना- विध्वापन भोगना । वाक्य – हिंदू विधवाओ के लिए रंडापा झेलना कितना बढा अभिशाप है, नही कहा जा सकता ।
  • रकाब पर पैर रखना – चलने के ‌‌‌लिए पैर रखना । चलने के लिए बिल कुल तैयार होना । वाक्य – आप जब भी आते है रकाब पर पैर रखते आते है ।
  • ‌‌‌रक्त पिलना – गदा खून पिलाना । वाक्य –  तुमको रक्त पिला कर तब छोडूगी ।
  • रक्तपात होना – मार काट होना । वाक्य –  आज से दो वर्ष पहले इसी जमीन के लिए कितनाप रक्तपात हुआ था ।
  • रख छोडना – बचाकर रखना । वाक्य – कुछ रुपये बुढापे के लिए भी रख छोडो ।
  • रखना पडना – खलल पडना । वाक्य – इस काम मे भी रखना पड गया ।
  • रख रखाव – लालन पलान । वाक्य –  इस लडके ‌‌‌का रख रखाव भी ‌‌‌तुम्हारे ही जिम्मे है ।
  • रख लेना – दबालना । वाक्य – आपने मेरे लिए जो चीजे उनके पास भेजी थी उन्होने रख ली ।
  • रंग उतरना – क्रोध उतरना । वाक्य – एक लाठी लगते ही उनका सब रंग उतर गया ।
  • रंग खडी होना – शरीर की किसी ‌‌‌अंग का फूल जाना । वाक्य – उसकी हाथ की एक रंग खडी हो गई डाक्टर को दिखा दो ।
  • रंग चढना – क्रोध आना । ‌‌‌वाक्य – बात बात मे उनकी रंग चढ जाती है ।
  • रंग देना – धोखा देना । वाक्य – इससे बच कर रहना नही तो यह ‌‌‌मोका मिलते ही रंगड देगा ।

दोस्तो किसी भी शब्द से अनेक तरह के मुहावरे होते है जो की शुरू होते है । जैसे की बात हम ‌‌‌‌‌‌र से शुरु होने वाले मुहावरे की कर रहे है तो आपने अभी देखा होगा की इस लिस्ट में र से अनेक ऐसे मुहावरे है जो की आपको याद रखने चाहिए ।

दरसल यह एक अलग ही लिस्ट है जिसमें आपको ‌‌‌‌‌‌र से शुरु होने वाले मुहावरे के बारे में जानने को मिला है । मगर आपको बता दे की यह मुहावरे इतने ही नही है बल्की इनके अलावा भी अनेक मुहावरे है तो आप उन्हे याद कर सकते है जिनकी हम दूसरी लिस्ट अलग से लेकर आ चुके है ।

मगर अभी आप ‌‌‌‌‌‌र से शुरु होने वाले मुहावरे की यही लिस्ट याद करे और यही आपके लिए सही है ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।