‌‌‌फ‌‌‌ से शुरु होने वाले मुहावरे list-1

‌‌‌‌‌‌‌‌‌ से शुरु होने वाले मुहावरे Ph se shuru hone vaale muhavare की लिस्ट हम यहां पर दे रहे हैं। यदि आपको कोई ‌‌‌ से शुरू होने वाले मुहावरे के बारे मे जानकारी चाहिए तो नीचे देखें।

  • ‌‌‌फंका मारना – मुंह मे फंका डालना । वाक्य – उसका इतना बडा मुंह है कि पाव पाव भर दाने का एक एक फंका मारता है ।
  • फंकी देना – दवा देना । वाक्य – वे फकी देते है ।
  • फद काटना – बंधन कटना । वाक्य – किसी तरह फद कटा दो ।
  • फंदा पडना – फॅंसाने के लिए जाल का फेंका जाना । वाक्य – तुम पर फंदा पडने वाला है, जरा होशियारी ‌‌‌से रहो ।
  • फंदा लगाना – धोखा चल जाना । वाक्य – अगर इस बार फंदा लग गया तो अवश्य ही जीत जाउगा ।
‌‌‌फ‌‌‌ से शुरु होने वाले मुहावरे list-1
  • फंदा लगाना – जाल लगाना । वाक्य – ऐसा फंदा लगाया कि निकल कर जा नही सकते ।
  • फंदे मे पडना – धोखे मे पडना । वाक्य – इनका आपके फंदे मे पडना बडा कठिन है ।
  • फंसना – प्रेम होना । वाक्य – लडका उससे फंस गया है  इसी से रोजाना जाता है ।
  • फक कर करना -‌‌‌छुडाना । वाक्य – उसे इस मुकदमे से फक करना किसी के मान का नही है ।
  • फक रहना – बंधन से मुक्त रहना । वाक्य – मेरे लिए फक रहना बडा मुश्किल है ।
  • फकीर होना या हो जाना – गरीब होना । वाक्य – शराबखोरी तथा जुआ मे वह फकीर हो गया ।
  • फक्कड होना – मस्त होना । वाक्य – घर के सभी मर गए, अब फक्कड होकर घुम रहा हूं ।
  • फगुआ खेलना – होली मे रग आदि एक दूसरे पर डालना । वाक्य – मैं आज आपके यहां फगुआ खेलने आया हूं ।
  • फजीलत की पगडी – बहुत विद्वान होने का चिन्ह । वाक्य – उसकी फजीलत की पगडी देख कर बडे बडे डर जाते है ।
  • फजीलत की पगडी बांधना – बडप्पन या श्रेष्ठता का चिन्ह अपने साथ रखना । वाक्य – वह फजीलत की ‌‌‌बांधे फिरता है ।
  • फजीहत करना – दुर्दशा करना । वाक्य – आपने तो उसकी बडी फजीहत की ।
  • फजीहत होना – दुर्दशा होना । वाक्य – उसकी बडी फजीहल हो रही है ।
  • फटकना – पछोरना – सूप से अनाज साफ करना । वाक्य – फटक पछोर कर चावल साफ कर दो ।
  • फटका करना – कुर्ती करना । वाक्य – फटका कर भई शाम को यह काम दे देना है ।
  • फटका जोडना – तुकबंदी करना । वाक्य – फटका तो ‌‌‌सभी जोड सकते है पर कविता करने वाले इने गिने ही होते है ।
  • फटकार खाना – डांट खाना । डांटा डपटा जाना । वाक्य – दिन रात फटकार खाना तुम्हे कैसे अच्छा लगता है ।
  • फटकार बताना – भला बुरा कहना । वाक्य – तुम्हे रोज फटकार बताता है फिर भी अपनी आदतो से बाज नही ‌‌‌आते ।
  • फटकार बरसना – गाली गलौज होना । वाक्य – दोनो भाईयो मे खूब फटकार बरसी ।
  • फटके चलना – अरुचि दिखाना । दूर या अलग रहना । वाक्य – दुष्ट आदमियो से फटके चलो ।
  • फट पडना – एकाएक क्रोध आना । वाक्य – वह मुझे देखते ही फट पडे ।
  • फटफट होना – झगडा होना । वाक्य – दोनो भाईयो मे आज खूब फटफअ हुई ।
  • फट से – झट, तरन्त । वाक्य – फट से यह  काम कर डालो ‌‌‌तो और काम दूं ।
  • फटा जाना – बहुत अधिक कष्ट होना । वाक्य – मेरा फोडा दर्द से फटा जा रहा है ।
  • फटा पडना – जल्दी मोटा होना । वाक्य – हुस्न फटा पड रहा है ।
  • फटियल रहना – फटै चिथडे पहने रहना । वाक्य – वह सर्वदा फटियल रहना है ।
  • फटे में पांव देना – दूसरे के झगडे मे पडना । वाक्य – अगर ‌‌‌‌‌‌इनके फटे मे पांव दोगे तो तुम भी मार खा जाओगे ।
  • ‌‌‌फटेहाल होना – दरिद्र होना । वाक्य – वह बेचारा आजकल फटेहाल हो गया है नही तो कभी दरवाजे पर हाथी झूमते थे ।
  • फट्ठा लौटना या लौट जाना – दीवाला निकाल लेना । वाक्य – उस बैक का आज फट्ठा लौट गया ।
  • फडक उठना – प्रसन्न होना । वाक्य – वह मुझे देखकर फडक उठा ।
  • फतूर खडा होना – खुराफात या उपद्रव खडा करना । ‌‌‌वाक्य – क्यो हमेशा फतूर खडा करते रहते हो ।
  • फफूंदी लगना – नमी के कारण सफंदी जम जाना । वाक्य – गस से हुए है बाल हमारे सफेद बहर सार को फफूंदी लग गई आंखो की सील से ।
  • फफोले फूटना – दिल की जलन निकलना । वाक्य – वह हार गया अब तो शायद तुम्हारे फफोले फूट गए होगे ।
  • फफोले फोडना – दिल की जलन प्रकट करना । वाक्य – क्यो फफोले फोडते हो ‌‌‌कोई भी तुम्हारे लिए कुछ ‌‌‌करेगा नही उलटे लोग हंसेगे ।
  • फफ्फस होना – देखने मे मोटा ताजा पर बलहीन होना । वाक्य – वह फफ्फस है उससे आप जरा भी न डरे ।
  • फब जाना – सुन्दर लगना । वाक्य – कोट आप को खूब फबा ।
  • फबती उडाना – हंसी उडाना । वाक्य – भरी सभा मे उसकी फबती उडाना ठीक नही ।
  • फबती कहना – मजाकर मे लगने वाली बात कहना । वाक्य – अगर उस ‌‌‌दिन की तरह फिर फबती कहोगे तो उससे लडाई हो जायगी ।
  • फरक फरक होना – दूर दूर होना । वाक्य – उसके बगीचे मे पेड फरक फरक है ।
  • फरना फूलना – दूध पूत से या धन धन्य और संतान से पूर्ण होना । वाक्य – भगवान करे तुम फरो फूलो ।
  • फरफर दिखाना – नखरा या चोचला दिखाना । वाक्य – स्ति्रयां फरफद दिखाना खूब जानती है ।
  • ‌‌‌प से मुहावरे list -1
  • ‌‌‌न से ‌‌‌शुरु होने वाले मुहावरे list -1
  • ध से मुहावरे list -1
  • ‌‌‌‌‌‌द से शुरु होने वाले मुहावरे
  • ‌‌‌थ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
  • फरफद रचना – माया ‌‌‌फैलाना । वाक्य – उसे फरफद रचना खूब आता है ।
  • फरागत करना – पूरा करना । वाक्य – उस काम को फरागत करके याहं से आना ।
  • फरागत पाना – छुटकारा पाना । वाक्य – इस कलक से फरागत पाना बडा कठिन है ।
  • फरागत होना – ‌‌‌निश्चित होना । वाक्य – आपका पत्र मिल गया अब मैं फरागत हो गया ।
  • फरार होना – चल देना, पुलिस आदि से छिप कर भग जाना । वाक्य – चौर सिपाही ‌‌‌को देखते ही फरार हो गया ।
  • फरेब देना – धोखा देना । वाक्य – वह फरेब देकर मुझसे रुपये ऐंठना चाहता है ।
  • फरोख्त करना – बेचना । वाक्य – वह सडको पर तरकारी फरोख्त करता है ।
  • फर्क करना – भेद करना । वाक्य – मेरे परिवार मे लोग किसी बात का फर्क नही करते ।
  • फर्क पडना – अन्तर पडना । वाक्य – इस रास्ते से जाने मे तुम्हे काफी फर्क पडेगा ।
  • ‌‌‌फर्जी करना – कल्पना करना । वाक्य – फर्ज करो की वह न आया तो क्या होगा ।
  • फर्जी होना – जाली होना । वाक्य – यह रसीद फर्जी होगी तो तुम जानना ।
  • ‌‌‌फर्द मे नाम चढना – लिस्ट मे नाम लिखना । वाक्य –  बारातियो की ‌‌‌फर्द मे उसका भी नाम चढा दो ।
  • फर्माइश करना – कोई वस्तु मांगना । वाक्य –  एक अच्छी पलग की फर्माइश कर दो उसका गवना इसी महीने होगा ।
  • फर्याद करना – निर्णय देना । वाक्य – इस मुकदमे की फर्याद वे ही करेगे ।
  • फर्राटा मारना – तेजी से दौडना । वाक्य – चौर पुलिस को देखकर फर्राटा ‌‌‌मारते हुए निकल गया ।
  • फर्श कर देना – मारपीट कर जमीन पर गिरा देना । वाक्य – बदतमीज कही का चुप रहो नही तो फर्श कर दूगा तू अभी मेरे गुस्से को जानता नही है ।
  • फल आना – फल निकलना । वाक्य – इस पेड मे हर साल काफी फल आते है ।
  • फल खाना – परिणाम भुगतना । वाक्य – जैसा पेड लगाया है वैसा फल खाओ इसमे किसी का क्या बस ।
  • फल जाना- ‌‌‌छोटे छोटे दाने लिकना । वाक्य – गर्मी मे देह दानो से फल जाती है ।
  • फल मिलना – किए का फल पाना । वाक्य – जो इन गरीबो को सतायेगा उसका फल उसे अवश्य मिलेगा ।

‌‌‌फ‌‌‌ से शुरु होने वाले मुहावरे list-1 लेख आपको कैसा लगा है । हमें तो यही लगता है की इस लिस्ट में हमने हामरे साथी को जो मुहावरे प्रदान किए है वह उनके यानि आपके जीवन में फायदेमंद होगे ओर आप इन्हे अच्छी तरह से याद करेगे ।

अगर दोस्तो आप ‌‌‌फ‌‌‌ से शुरु होने वाले मुहावरे list-1 की तरह ही ‌‌‌फ‌‌‌ से शुरु होने वाले मुहावरे list-2 के बारे में भी जानकारी चाहते है तो हमें कमेंट में बता सकते है ओर हम आपके लिए ऐसे ही बहुत सारे मुहावरे लेकर आ जाएगे जो की ‌‌‌फ‌‌‌ से शुरु होने वाले मुहावरे list-1 की तरह ही होगे ओर आपको याद करना होगा ।  

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।