‌‌‌‌‌‌द से शुरु होने वाले मुहावरे

द से शुरु होने वाले मुहावरे da se shuru hone vaale muhavare की लिस्ट हम यहां पर दे रहे हैं। यदि आपको कोई द से शुरू होने वाले मुहावरे के बारे मे जानकारी चाहिए तो नीचे देखें।

  • ‌‌‌दंग रह जाना – हैरत मे पडना । हैरान हो जाना । वाक्य – मै उसकी बात सुनकर दंग रह गया ।
  • दगल मे उतरना – घर मे जजाल मे आना । वाक्य – जब दगल मे उतरोगे तो मालूम होगा कि ससार किसे कहते है ।
  • दंगा फसाद करना – झगडा तकरार करना । वाक्य – क्यो दंगा फसाद करते हो ।
  • दड ग्रहण करना – सन्यास लेना । वाक्य – जब उन्होने दड ग्रहण प्रहण कर लिया तो घर से ‌‌‌क्या मतलब ।
  • दड डालना – जुर्माना लगाना । वाक्य – यदि जेल न होगा तो दड तो जरुर डाला जाएगा ।
  • दंड पडना – हानि होना । वाक्य – इस काम मे हमे काफी दड पडा है ।
‌‌‌‌‌‌द से शुरु होने वाले मुहावरे
  • दंड पेलना – दंड की कसरत करना । वाक्य – वह बहुत दंड पेलता है ।
  • दंड भरना – हानि पूरी करना । वाक्य – आज तक तो दंड भरना पडा है और अब लाभ करने का समय आ गया तो तुमने काम ही बंद कर ‌‌‌दिया ।
  • दंड भुगतना – सजा सहना । वाक्य – खूब चोरी कर लो जब दंड भुगतना पडेगा तो मालूम होगा ।
  • दंड सहना – घाटा उठाना । वाक्य – लाभ उन्होने उठाया और दंड हमे सहना पडा ।
  • दंश रखना – बैर रखना । वह तुमसे दश रखता है ।
  • दई का घाला होना – अभागा होना । बेचारा दई का घाला है उसे न सताओ ।
  • दकीका बाकी न रखना – सब तरकीब कर डालना । वाक्य – ‌‌‌मुझे नीचा दिखाने के लिए उन्होने कोई दकीका बाकी तो न रखा, पर मेरा कुछ न कर सके ।
  • दक्खिन जाना – मर जाना । वाक्य – वह तो बराबर दक्खिन जाने की ही गाली दिया करती है ।
  • दखल करना – शासन जमाना । वाक्य – उस खेत पर दखल करना हो तो जरा दल बल के साथ आना ।
  • दखल देना – हस्तक्षेप करना । वाक्य – मेरी बात मे तुम दखल न दो नही तो ठीक ‌‌‌न होगा ।
  • दखल पाना – अधिकार पाना । वाक्य – उस मकान पर तो मैं दखल पा गया ।
  • दखल होना – अख्तियार होना । वाक्य – मेरा तो उस खेत पर कभी दखल हो गया ।
  • दगा करना – धोखा देना । वाक्य – वह दगा करेगा तुम उससे जरा होशियार रहना ।
  • दतक लेना – गोद लेना । वाक्य – वंश चलाने के लिए दत्तक ले लिया तो कौन बेजा सकता है ।
  • दधिसुत सुत – विद्वान । वाक्य – ‌‌‌जिनके हरि वाहन नही दधिसुत सुत जेहि नहि ।
  • दफा करना – बेइज्जती के साथ दूर हटाना । वाक्य – अगर ज्यादा बकबक करोगे तो दफा कर दूगा ।
  • दफा दफान होना – रफा दफा होना । वाक्य – झगडा किसी तरह दफा दफान हो गया ।
  • दफा रफा करना – खत्म करना । वाक्य – झगडे को दफा रफा करो ।
  • दफा लगाना – कानून या नियम लगाना । वाक्य – उस पर डकैती की दफा लग ‌‌‌ग‌‌‌ई है अब उसका जीवन चौपट हुआ ।
  • दफ्तर खोलना – विस्तृत हाल सुनाना । वाक्य – आप यहां दफ्तर न खोलें मेरे पास इतना समय नही है ।
  • दबंग होना – रोब दाब वाला या दाबने वाला होना । वाक्य – उससे दूर ही रहा करो वह दबंग हो जाता है ।
  • ‌‌‌थ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
  • ‌‌‌त से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
  • ‌‌‌ढ से शुरु होने वाले मुहावरे
  • ‌‌‌ड से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
  • ‌‌‌ठ से शुरु होने वाले मुहावारे list -1
  • दबकी मारना – गुप्त हो जाना । गायब होना । वाक्य – जब से उस पर चोरी का अपराध लगा है, वह दबकी मार गया ‌‌‌है ।
  • दबा दबा के रहना – चुपचाप रहना । वाक्य – दब दबा के रहो कोई कुछ सुना देगा तो क्या लाभ ।
  • दबा लेना – हडप लेना । वाक्य – उस नीच ने बहुत से गरीबो का धन दबा लिया ।
  • दबाव डालना – किसी काम के लिए किसी पर जोर डालना । वाक्य – दबाव डालो तो शायद काम कर दे ।
  • दबी  आवाज कहना – धीमी आवाज होना । वाक्य – जो कुछ कहना हो जोर से कहो क्यो ‌‌‌दबी आवज कहते हो ।
  • दबी जबान से कहना – स्पष्ट न कहना । वाक्य – अपराधी सदा अपने अपराधो को दबी जबान से कहता है ।
  • दबे पाव – चुपचाप । वाक्य – दबे पांव जाना ताकि कोई जान भी न सके ।
  • दबे पांव निकल जाना – धीरे से चले जाना । वाक्य – दबे पांव निकल गये नही तो आज बतला देता ।
  • दम अटकना – सांस रुकना । वाक्य – आज उसकी हालत बडी खराब है, दम ‌‌‌भी अटक रहा है, शायद अब न बचेगा ।
  • दम आना – सांस फूलने लगना । वाक्य – थोडा ‌‌‌सा भी चलता हूं तो दम आ जाता है कोई दवा दे दो ।
  • दम उलझना – चित्त मे व्याकुलता होना । वाक्य – परिवार की झझटो से दम उलझा हुआ है ।
  • दम उलटना – जी घबराना । वाक्य – भाई  का पुत्र नही आया दम उलट रहा है ।
  • दम के दम – थोडी भी देर । ‌‌‌वाक्य – वह यहां आई थी पर दम के दम भी नही रुक सकी ।
  • दम के दम मे – बहुत जल्दी । वाक्य – दम के दम मे उसने भोजन बना लिया ।
  • दम खींचना – कुछ न बोलना । वाक्य – वक्त पर तो तुम दम खीच जाते हो  ।
  • दम खुश्क होना – एकदम चुप रह जाना । वाक्य – बाप को देखते ही उसके दम खुश्क हो गये ।
  • दम घुटना – सांस रुकना । वाक्य – भाई तुमने तेा ऐकसे कमरे मे बंद ‌‌‌कर दिया कि मेरा दम घुटने लगा ।
  • दम घोट कर मारना – गला दबा कर मारना । वाक्य – बेचारे को चोरो ने दम घोट कर मार डाला ।
  • दम घोटना – बहुत दुख देना । वाक्य – गरीब का दम घोट कर आपको क्या लाभ होगा ।
  • दम चढना – सांस जल्दी जल्दी चलना । वाक्य – काम करते करते मेरा दम चढ गया अब मैं आराम करना चाहता हूं ।
  • दम चुराना – जी चुराना । ‌‌‌वाक्य – तुम काम से बहुत दम चुराते हो ।
  • दम छोडना या छोड देना – मर जाना । वाक्य – उसके इकलौते बेटे ने आज दम छोड दिया ।
  • दम जाना – मर जाना । वाक्य – आज उसका दम जाता रहा ।
  • दम टूटना – मरना । वाक्य – काम छेडा छूटता छोडे नही टूटता है दम रहे तो टूटता ।
  • दमडी का तीन होना – बहुत सस्ता होना । वाक्य – आजकल आप दमडी के तीन हो गये हो ।
  • दमडे करना – बेच कर दाम निकालना । वाक्य – अब तो घाटा लग ही गया कम से कम दमडे कर लो ।
  • दम तोडना – आखिरी सांस लेना । वाक्य – वह तो अब दम तोड रहा है ।
  • दमदार होना – मजबूत और दृढ होना । वाक्य – वह दमदार है ।
  • दम दिलासा देना – झूठी आशा देना । वाक्य – ‌‌‌दम दिलासा देकर उसे मैं यहां ले आया पर तुम्हारे न रहने से आना बेकार हो गया ।
  • दम देना – बहकाना । वाक्य – उसने दम देकर बेचारे को फंसा दिया ।
  • दम न मारना – थोडा भी आराम न करना । वाक्य – तुम तो दम भी नही मारते इतना परिश्रम शरीर को सुखा डालता है ।

इस तरह से दोस्तो हमने इस लेख में आपको ‌‌‌‌‌‌द से शुरु होने वाले मुहावरे के बारे में बताया है । जैसे की दम न मारना एक मुहावरा है और इसी तरह से अन्य मुहावरे होते है जिनमें पहला शब्द जो होता है वह द होता है और सी तरह के जब बहुत सारे मुहावरे मिल जाते है तो एक लिस्ट बन जाती है जो की द से मुहावरो की लिस्ट होती है ।

और यह वही लिस्ट है जो की आपको चाहिए थी तो आप इसे पढ सकते है ।

इसके अलावा आपको बात दे की आपको हमारे इस लेख में काफी सारे ऐसे मुहावरे दिखे है जो की द से शुरू होते है और ऐसे भी बहुत है जो की आपक कक्षाओ से जुड़े है तो आप ध्यान से द से शुरू होने वाले मुहावरो को पढ कर याद करे ।  

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।