‌‌‌‌‌‌ज ‌‌‌से शुरु होने वाले मुहावरे list-1

‌‌‌से शुरु होने वाले मुहावरे ja se shuru hone vaale muhavare की लिस्ट हम यहां पर दे रहे हैं। यदि आपको कोई ‌‌‌ज से शुरू होने वाले मुहावरे के बारे मे जानकारी चाहिए तो नीचे देखें।

  • ‌‌‌जंग चढना – लडाई करना । वाक्य – जग चढे दस रथ के ढोटा ।
  • जग मचाना – लडाई ठानना, लडाई करना । वाक्य – जग मचाते हैं बुड्ढे और लडते मरते है नोजवान ।
  • जगल जाना – पाखाने जाना । वाक्य – अभी जगल जाना है, लोटकर खाउॅंगा ।
  • जगल मे मगल होना – किसी शुन्य या निर्जन स्थान से चहल पहल होना । वाक्य – आपकी कृपा से आज जगल मे मगल हो गया ।
  • जगल मे रोना ‌‌‌- व्यर्थ विलाप करना । वाक्य – तुम इसका ध्यान न करो यह तो जगल मे रोना जानती है ।
‌‌‌‌‌‌ज ‌‌‌से शुरु होने वाले मुहावरे list-1
  • जगल होना – उजड जाना । वाक्य – वह शहर जगल हो गया ।
  • जग लेना – लडाई लडना । वाक्य – उनसे जग लेने के लिये तैयार रहो ।
  • जंगी लाट – प्रधान सेनापति । वाक्य – करिअप्पा भारत के जगी लाट है ।
  • जंचा तुला होना – ठीक होना । वाक्य – उसकी बातें जंची तुली होती है ।
  • जजाल मे ‌‌‌पडना- चक्कर मे पडना । वाक्य – यहां आकर ऐसे जजाल मे पड गया कि कही जाने की फुरसत भी नही मिलती ।
  • जजीर लगाना – किवाड की कुडी बंद करना । वाक्य – जजीर लगा दो नही तो कुत्ता चला जायगा ।
  • जदरा ढोला होना – थकावट आना । वाक्य – दिन भर काम करने से जदरा ढीला हो गया है ।
  • ‌‌‌जकडबद करना- अच्छी तरह से अपने अधिकार मे कर लेना । वाक्य – अपने यहां रख कर उसने हमे ‌‌‌जकडबद कर लिया है अब चूं करने की भी हिम्मत नही है ।
  • जक पकडना – हठ पकडना । वाक्य – जक पकडोगे तो बाद मे पछताओगे ।
  • जख्म खाना – घायल होना । वाक्य – झगडे मे चार आदमी जख्म खाकर गिर पडे ।
  • जख्म ताजा होना – भूली हुई विपत्ति बात फिर से ‌‌‌याद आ जाना । वाक्य – अब भी उसका चित्र देखकर मेरा जख्म ताजा हो जाता है ।
  • जख्म देना – चोट पहुंचाना । वाक्य – मुझे सोते समय जख्म देकर वह नो दो ग्यार हो गया ।
  • जख्म पर नमक छिडकना – कष्ट मे और कष्ट देना । वाक्य – क्यो गरीबो के जख्म पर नमक छिडक रहे हो ।
  • जग जाहिर – सब को पता । वाक्य – तुम्हारी हुलिया जग जाहिर है, क्या ‌‌‌छिपा रहे हो ।
  • जगता – प्रभावशाली । वाक्य – वह ब्रह्म बडे जगता है ।
  • जगहंसाई करना – ऐसा काम करना जिससे संसार मे हंसी हो । वाक्य – मेरी जगहंसाई करोगे तो ठीक नही होगा ।
  • जगहंसाई होना – संसार मे हंसी होना। वाक्य – इस काम मे ‌‌‌उसकी बडी जगहंसाई हुई ।
  • जगह जगह – सब जगह । वाक्य – गर्मी के दिनो मे जगह जगह पानी प्रबंधन रहता है ।
  • जटल काफिया – उटपटाग बात । वाक्य – तुम्हारे जटल काफियो से तो मैं आजिज आ गया ।
  • जटल हांकना – झूठ मूठ या व्यर्थ की बाते करना । वाक्य – क्या जटल हांकते हो चुप भी रहो ।
  • जडइया आना – जाडा देकर एक दो दिन के अंतर से आने वाला बुखार आना । वाक्य – उन्हें जडई आई है जरा जडी तो मांग लाओ।
  • ‌‌‌जड उखाडना – हानि या बुराई करके किसी की स्थिती बिगाडना । वाक्य – उसने मेरी जड उखाड दी है अब लोगो मे मेरे प्रति वे भाव नही रहे ।
  • जड करना – अच्छी तरह घर कर लेना । वाक्य – इस बिमारी ने अब जड कर ली है उसका बचना मुश्किल है ।
  • जड खनना – नाश करना । वाक्य –  दूसरो की जड जमाने के लिए क्यो बहक कर आप अपनी जड खन रहे हो ।
  • ‌‌‌जड जमना – जड या बुनियाद का जमबूत होना । वाक्य – तुम्हारी जड जम गई अब कोई कुछ नही कर सकता ।
  • जड जमाना – जड को मजबूत करना । वाक्य – अभी मैं जड जमा रहा हूं ।
  • जड पकडना – जमना या अच्छी तरह जम जाना । वाक्य – उसकी बात किसी के हृदय मे जड नही पकड सकती क्योकि उसका किसी को विश्वास नही है ।
  • जड पडना – बुनियाद पडना । वाक्य – जड पड ‌‌‌गई तो काम होकर ही रहेगा ।
  • ‌‌‌जड पर कुल्हाडी चलाना – आधार को नष्ट करने की चेष्टा करना ।
  • जत्था बांधना – गुट बनाना । वाक्य – वे लोग जत्था बांध कर आ रहे है ।
  • जन्म गंवाना – समय नष्ट करना । वाक्य – मनुष्य को यहां आकर कुछ काम करना चाहिये जन्म गंवाना ठीक नही है ।
  • जन्म घंटी मे पडना – जन्म से ही आदत पडना । वाक्य – ‌‌‌झुठ बोलना तो इसकी जन्म घुंटी मे ‌‌‌पडा है ।
  • जन्म जन्मान्तर – सर्वदा, कई जन्म तक । वाक्य – भगवान करे आप जन्म जन्मान्तर इसी तरह फलते फूलते रहे ।
  • जन्म डुबोना – जीवन बरबाद करना । वाक्य – इन कामो मे फंस कर क्यो अपना जन्म डुबो रहे हो ।
  • जन्म बिगडना – जन्म नष्ट होना । वाक्य – इन नीचो के साथ रहने से मेरा जन्म बिगड गया है ।
  • जन्म मे थूकना – घृणा से ‌‌‌थू थू करना । वाक्य – नीच काम करते हो तो सभी तुम्हारे जन्म मे थूकेंगें ।
  • जन्म लेना – उत्पन्न होना । वाक्य – भगवान जन्म लेते है ।
  • जन्म हारना – दूसरे के वंश मे होकर रहना । वाक्य – मैं तो अब अपना जन्म हार गया हूं, वे जो चाहे करे ।
  • जबडातोड जबाब – मुंह तोड उतर । वाक्य – उसने बडा जबडातोड जबाब दिया ।
  • जब तक जीना, तब तक सीना – ‌‌‌जिन्दगी भर कार्य मे लगा रहना । वाक्य – पेट के लिए जब तक जीना है, तब तक सीना है ।
  • जब जब- कभी कभी । वाक्य – जब तब आ जाया करो ।
  • जब देखो तब – हर समय । वाक्य – जब देखो तब वह बाजार मे घूमता रहता है ।
  • जबान उलटना – कहकर इन्कार करना । वाक्य – तुम्हारी यह आदत है कि तुम जबान उलट देते हो ।
  • ‌‌‌‌‌‌च से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
  • ‌‌‌‌‌‌छ से शुरु होने वाले मुहावारे list -1
  • ‌‌‌घ से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
  • ‌‌‌‌‌‌ग से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
  • ख से शुरु होने वाले मुहावरे list -1
  • जबाब का गोता खाना – शीघ्र बोलने से उल्टे ‌‌‌शब्द निकल जाना । वाक्य – माफ कीजिये जबान गोता खा गई ।
  • जबान काट कर देना – जीभ काट कर अलग कर देना । वाक्य – कहने का एतबार हो तो ठीक नही तो कोई जबान काटकर नही दे सकता ।
  • जबान के नीचे जबान रखना – कह कर इन्कार कर जाना । वाक्य – जबान के नीचे जबान रखने वालो का क्या विश्वास ।
  • जबान के नीचे जबान होना – जबान के नीचे जबान ‌‌‌रखना । वाक्य – उसके तो जबान के नीचे जबान है ।
  • जबान खर्च करना – कहना । वाक्य – उसके लिए जरा सा जबान खर्च करने मे आपको क्या आपति है ।
  • जबान खीचना – जबान को बाहर खीन लेना या उखाड लेने की धमकी देना । वाक्य – अगर ज्यादा बकवाद करोगे तो जबान खीच लूगा ।
  • जबान खुलना – मुंह से शब्द निकलने या बोलने की ‌‌‌हिम्मत होना । वाक्य – इतने आदमियों ‌‌‌के बीच मे अगर जबान खुले तो कुछ बोलूं ।
  • जबान खोलना – मांगना । वाक्य – बेकार के लिए जबान न खोलो वह न देगा ।

जब हम छोटे थे तो स्कूल में अध्ययन करते थे और हो सकता है की आप अभी स्कूल में अध्ययन करते है मगर हम पहली कक्षा और 5 वी कक्षा के बिच की बात कर रहे है जब शायद आप भी क ख ग घ को याद करते थे ।

तो आपने यही से पहली बार ज अक्षर को सिखा था और आज ज ‌‌‌से शुरु होने वाले मुहावरे के बारे में पढने तक पहुंच चुके है तो आप समझ ले की आपका ज्ञान कितना अधिक बढ चुका है ।

ओर अब जो ज्ञान है उसे और अधिक बढाने के लिए आपको जो ज ‌‌‌से शुरु होने वाले मुहावरे की लिस्ट हमने उपर बताई है इसे पूरी तरह से याद कर ले ओर फिर अपने जीवन में भी इन मुहावरो का प्रयोग करे ताकी आप मुहावरो को हमेशा याद कर सके और जब आप नोकरी के लिए एग्जाम देने के लिए जाए तो यह काम आ जाए ।

Mohammad Javed Khan

‌‌‌मेरा नाम ‌‌‌ मोहम्मद जावेद खान है । और मैं हिंदी का अध्यापक हूं । मुझे हिंदी लिखना और पढ़ना बहुत अधिक पसंद है। यह ब्लॉग मैंने बनाया है। जिसके उपर मैं हिंदी मुहावरे की जानकारी को शैयर करता हूं।