उ से शुरु होने वाले मुहावरे list –1

उ से शुरु होने वाले मुहावरे u se shuru hone vaale muhavare की लिस्ट नीचे दीजार ही है।

  • ‌‌‌उंगलियों पर आ जाना – समीप या सर पर आ जाना । ‌‌‌वाक्य – राजेश को जब पता चला की मेरे घर के लोग मेरा ही भला चहाते है तो वह अंगलियो पर आ गया ।
  • उंगली उठाना – इशारा होना । ‌‌‌वाक्य – वह जिधर जाता है उंगली उठने लगती है ।
  • उंगली उठाना – बुरा कहना। ‌‌‌वाक्य – उस पर उंगली उठाना मजाक नही है ।
  • उंगली करना – हैरान करना । ‌‌‌वाक्य – बेकार मे क्यो उंगली ‌‌‌करते हो । यार दिन रात उंगली ही किए रहते हो कभी कुछ लाभ भी कराओगे ।
  • उंगली काटना – विस्मय मे पडना । ‌‌‌वाक्य – इस मकान की खूगसूरती देखकर जमाना उंगली काटता है ।
  • उंगली कान मे देना – कुछ न सुनना । ‌‌‌वाक्य – ‌‌‌दुनिया जी भर कर बकवास कर ले , हमने तो कानो मे उंगली दे ली है ।
  • उंगली तोडना – थकावट दूर करने के लिए उंगली ‌‌‌चटकाना  ‌‌‌वाक्य – जरा मेरी उंगली तोड दो ।
  • उंगली दिखाना – निंदा करना । ‌‌‌वाक्य – आजकल लोग उनकी और उंगली दिखा रहे है ।
  • उंगली पकडकर पहुंचा पकडना – थोडा सा लेकर पूरा लेने की कोशिश करना । ‌‌‌वाक्य – भाई तुम्हारा विश्वास मै नही कर सकता ऐसे ही लोग उंगली पकडकर पहुंचा पकडते है ।
  • उंगली पर नचाना – ‌‌‌परेशान करना । ‌‌‌वाक्य – तुम सबको तो उंगली ‌‌‌पर नचाया करते हो आखिर दुर्दिन मे किसी का सहारा भी लोगे या नही ।
  • उंगली पर नाचना – किसी के वश मे होना । ‌‌‌वाक्य – आजकल मोहन के पडोसी उसकी उंगली पर नाच रहे है ।
  • उंगली रखना – दोष दिखाना । ‌‌‌वाक्य – मेरे उपर कोई उंगली रखने वाला आज तक जन्मा ही नही ।
  • उंगली लगाना – किसी काम को छू तक देना या थोडा सा करना । ‌‌‌वाक्य – तुम तो ‌‌‌घर के किसी काम मे उंगली भी नही लगाते हो ।
  • उखडी उखडी बाते करना – गुस्से से भरी बाते करना । ‌‌‌वाक्य – थोडी सी बात पर आप ‌‌‌क्यो उखडी-उखडी बाते कर रहे हो ।
  • उखडी पुखडी सुनाना – अड चड सुनाना । ‌‌‌वाक्य – उखडी पुखडी सुनाओगे तो मै भी वैसा ही करुंगा ।
  • उखाड देना – बिगाड देना । ‌‌‌वाक्य – किसी दूसरे का क्या कहना जब बडे भाई ने ही ‌‌‌व्यापार उखाड दिया है ।
  • उखाड पछाड – इधर का उधर । ‌‌‌वाक्य – यहां उखाड पछाड न करो ।
  • उखाडी उखडना – कुछ किया होना । ‌‌‌वाक्य – तुम्हारी उखाडी यहां कुछ न उखडेगी ।
  • उगल उगल के खाना – बिना भूख के खाना । ‌‌‌वाक्य – उगल उगल के खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है ।
  • उगल ‌‌‌देना – भेद की बात या माल बता देना । ‌‌‌वाक्य – बहुत कच्चे चौर ‌‌‌हो, दो हाथ पडते ही सब उगल दिया ।
  • उघाटापुरान करना – गाली गलौज करना । ‌‌‌वाक्य – पढे लिखे होकर क्या उघटापुरान कर रहे हो ।
  • उधर कर नाचना –  ‌‌‌लोग लज्जा छोडकर मनमाना काम करना । ‌‌‌वाक्य – अब हों उधरि नचन चाहत हों तुमहिं विरद बिनू करिहो ।
  • उचक ले जाना – उडा ले जाना, भगा ले जाना । ‌‌‌वाक्य – उस लडकी को कोई ‌‌‌उचक ले गया ।
  • उचट जाना – न लगना या हट जाना । ‌‌‌वाक्य – मेरा दिल यहां से उचट गया है ।
  • उछंग लेना – आलिंगन करना या हृदय से लगाना । ‌‌‌वाक्य – सूर स्याम ज्यों उछंग लई ।
  • उछल कूद करना – बढ बढ कर बाते करना । ‌‌‌वाक्य – क्यो उछल कूद करते हो, तुम्हारी हकीकत किसी से छिपी नही है ।
  • उछल पडना – खूब खुश होना । ‌‌‌वाक्य – मोहन परीक्षा मे उत्तीर्ण ‌‌‌होने की खबर सुनते ही उछल पडा ।
  • उजड जाना – लुट जाना। ‌‌‌वाक्य – उस बैल के मर जाने से मैं तो उजड गया ।
  • उजडा घर बसना – एक स्त्री के मरने के बाद फिर से शादी होना । ‌‌‌वाक्य – उस बेचारे का उजडा घर बस गया, बहुत अच्छा हुआ ।
  • उजडा पुजडा – रद्दी या बेकार । ‌‌‌वाक्य – उजडे पुजडे सामान मैं नही लेता ।
  • उजरत पर देना – किराए या भाडे पर देना। ‌‌‌वाक्य – ‌‌‌यो न देना हो तो उजरत पर दे दो ।
  • उजला मुंह करना – महत्व बढाना या इज्जत बढाना । ‌‌‌वाक्य –  शाबास तुमने आज मैदान मारकर सारे परिवार का उजला मुंह कर दिया ।
  • उजली तबियत – सुलझी हुई तबियत । ‌‌‌वाक्य – वह उजली तमियत का आदमी है ।
  • उजली समझ – बात की तह मे जल्दी पहुंचने वाली बुद्धि । ‌‌‌वाक्य – उसकी बडी उजली समझ है वह तो तुरत ‌‌‌ताड जाएगा ।
  • उटक्कर का फतीहा – व्यर्थ का घूमने वाला । ‌‌‌वाक्य – तुम जैसा उटक्कर का फतीहा मैने नही देखा ।
  • उठ खडा होना – बीमारी से अच्छा होना । ‌‌‌वाक्य – भगवान की कृपा से साल भर के बाद मै उठ खडा हुआ हूं ।
  • उठ जाना – खर्च हो जाना । ‌‌‌वाक्य – जो कुछ मेरे पास था, इस यात्रा मे सब उठ गया ।
  • उठती कोपल – जवानी । ‌‌‌वाक्य – मोहन  की उठती कोपल है ‌‌‌अब जोश न होगा तो कब होगा ।
  • उठती जवानी – चढती जवानी । ‌‌‌वाक्य – उठती जवानी मे कुछ पाप हो ही जाते है ।
  • उठते बैठते – हर समय । ‌‌‌वाक्य – उठते बैठते आपकी याद मुझे सताया करती है ।
  • उठना बैठना – आना जाना । ‌‌‌वाक्य – मैंने अब उसके यहां उठना बैठना बंद कर दिया है ।
  • उठाउ चूल्हा – वह आदमी जो एक जगह जमकर न रहे । ‌‌‌वाक्य – तुम्हारा क्या ठिकाना, ‌‌‌तुम तो उठाउ चूल्हे हो ।
  • उठा देना – किराए पर देना । ‌‌‌वाक्य – उन्होने अपना मकान उठा दिया ।
  • उठा बैठी – हैरानी, दोड धूप । ‌‌‌वाक्य – इतनी उठा बैठी बेकार हुई ।
  • उठा मारना – दे मारना या जमीन पर गिरा देना । ‌‌‌वाक्य – उस छोटे पहलवान ने अखाडे मे उतरते ही ऐसा उठा मारा कि लोग दग रह गए ।
  • उठा रखना – छोड रखना या बाकी रखना । ‌‌‌वाक्य – विश्वास ‌‌‌रक्खो, मै तुम्हारे लिये कुछ भी नही उठा रक्खूंगा ।
  • इ से शुरु होने वाले मुहावरे list – 2
  • इ से शुरु होने वाले मुहावरे list – 1
  • काला अक्षर भैंस बराबर मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग
  • कान खड़े होना मुहावरे का अर्थ और वाकय मे प्रयोग
  • कान काटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
  • उड चलना – नो देा ग्यारह होना  या भाग जाना । ‌‌‌वाक्य – मोहन तुम यहां से उड चलो, नही तो पुलिस तुम्हे पकड लेगी ।
  • उडता होना – गायब होना या भाग जाना । ‌‌‌वाक्य – चोर मेरा सब धन लेकर उडता हो गया ।
  • उडती खगर – अफवाह । ‌‌‌वाक्य – उडती खबर पर कभी भी विश्वास नहीं करना चाहिये ।
  • ‌‌‌उडती चिडिया के पंख गिनना – बहुत चतुर होना । ‌‌‌वाक्य – उससे झगडा मोल मत लेना वह तो उडती चिडिया के भी पंख गिन लेता है ।
  • उडती चिडिया को हल्दी लगाना – बहुत होशियार होना । ‌‌‌वाक्य – वह उडती चिडिया को हल्दी लगाता है । तुम्हारे चक्कर मे कभी न आएगा ।
  • उडमी चिडिया पहचानना – ‌‌‌गडे रहस्य जान जाना या मन की बात जानना । ‌‌‌वाक्य – ‌‌‌मित्र, मै उडती चिडिया पहचानता हूं । मुझसे क्या छिपा रहे हो ।
  • उडकर पादना – छोटा मुंह बडी बात करना । ‌‌‌वाक्य – अरे बेटा उडकर न पादो, मै तुम्हारी तीन पुश्ते तक जानता हूं ।
  • उड़द के आटे की तरह ऐंठना –  बहुत नाराज होना । ‌‌‌वाक्य – तुम तो यार, उड़द  के आटे की तरह ऐंठने हो ।
  • उड़द  पर सफेदी – बहुत कम । ‌‌‌वाक्य – उनमे सोंदर्य क्या है, ‌‌‌उड़द  पर सफेदी है ।
  • उड़द मारना – टोना झाडना ‌‌‌या भूत भगाना । ‌‌‌वाक्य – थोडा सा उड़द  मारना एक ढोग होता है ।
  • उड़द छू होना – लापता हो जाना । ‌‌‌वाक्य – मुझे मार कर राम उड़द छू हो गया ।
  • उडानघाई – धोखा, जुए की चालाकी । ‌‌‌वाक्य – उस उडानघाई से होशियार रहना ।
  • उडान भरना – बहुत दुर तक जाना । ‌‌‌वाक्य – आज कल आप बहुत उडान भर रहे हो आखिर बात क्या है ।
  • ‌‌‌उडाना- धोखा देना । ‌‌‌वाक्य – आप मुझ गरीब को उडाकर क्या पावोगे ।
  • उडा लाना – मार लाना या चुरा लाना । ‌‌‌वाक्य – कहो क्या उडा लाए ।
  • उडेच निकालना – ऐब निकालना । ‌‌‌वाक्य – बेकार किसी के काम मे उडेंच निकाले से क्या लाभ ।
  • उतर कर – कुछ कम । ‌‌‌वाक्य – मैं तुमसे उतर कर ही धूर्त्त हूं ।
  • उतरा कर ‌‌‌चलना- गर्व करना । ‌‌‌वाक्य – नोकरी पा गया तो उतरा कर चलने लगा यही तो आज के लडको का हाल है ।
  • उतार चढाव बताना – धोका देना या बहकाना । ‌‌‌वाक्य – आपके उतार चढाव बताने मे वह नही आ सकता ।
  • उतारु होना – तत्पर होना । ‌‌‌वाक्य – राम मुझसे लडने के लिए उतारू हो गया है ।
  • उत्तम मध्यम कहना – ‌‌‌भला बुरा कहना । ‌‌‌वाक्य – आपका उत्तम मध्यम कहना बेकार है। ‌‌‌मैंने साफ कह दिया कि इस काम मे मेरा बिलकुल हाथ नही था ।
  • उतारे का माल – चोरी का या मुफ्त का माल । ‌‌‌वाक्य – उतारे का माल नही है, जो इतना सस्ता मिल जायेगा ।

इस तरह से दोस्तो आज के इस लेख में हमने आपको उ से शुरु होने वाले मुहावरे list –1 प्रदान की है । आपको बात दे की इसके अलावा भी आपको उ से बहुत सारे मुहावरे मिल जाएगे जो की आपको उ से शुरु होने वाले मुहावरे list – 2 में मिलेगे ।

आपको बात दे की इस लेख में जो मुहावरे आपको देखने को मिले है उन्हे प्रसिद्ध माना जाता है और इनमें से भी कई बार परिक्षाओ में पूछा जाता है तो आप इन्हे याद कर सकते है ।

दोस्तो मानव के जीवन मे कई ऐसे मुहावरे है जो की प्रयोग में लिए लाए जाते है और इस लिस्ट में भी कुछ ऐसे मुहावरे है जो की बार बार लोगो के द्वारा बोले जाते है ।